गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010

परिणय के वर्ष हुए आज उनतीस ना कोई खटपट हुई ना रिश्ते छत्तीस .....

सुधियों  के वातायन में उनतीस वर्ष पीछे लौटता हूँ -इलाहाबाद विश्विद्यालय के ताराचंद छात्रावास में था उन दिनों एक शोधार्थी ..पिता जी ने लडकी देखी और शादी तय कर दी बिना मुझसे जाने बूझे ,पूंछे पछोरे ....मैं कुछ स्पष्ट नहीं था इन मामलों में -मुझे महज फोटो दिखाई गयी -न भी दिखाई गयी होती तो भी इनकार थोड़े ही करता -माँ बाप बच्चों के दुश्मन थोड़े ही होते हैं -और मैं इन बातों को कभी उतनी गंभीरता से लेता भी नहीं था -क्योंकि साधारण सा एक गवईं संस्कार का युवक था -मगर बहुत सांसारिक बातों में मेरा मन न तब लगता था और न आज ही ..आज भी मेरा एक अंतर्जगत है तब भी था ....उसे केवल खुद से ही साझा करना होता है -वही आत्म शक्ति देता है दुनियावी बातों ,रीति रिवाजों ,बिडम्बनाओं और परिस्थितियों से समंजन स्थापित करने का -मेरे जैसे अंतर्जगतीय जीवन में जीने वाले लोग पलायनवादी भी हो जाते हैं मगर तमाम असफलताओं और दुनियावी जीवन के धोखे खाने के बाद भी पलायन मैंने नहीं सीखा -और यहीं भूमिका में अवतरित होती हैं संध्या मिश्र (पहले शुक्ल ) ,मीरजापुर शहर के स्वतन्त्रता सेनानी श्री विद्यासागर शुक्ल की बेटी और मेरी १९८१ से सहचरी ..(संयोगात समीर जी की भी  ससुराल  मीरजापुर है ) ....
                                                 उनतीस वर्षों के अहसास डिनर के साथ साथ 

आज हमारे विवाह के उनतीस वर्ष पूरे हुए ....अभी रजत जयंती तो मानो  कल की ही  बात हो जब परिजनों का ढेर सा स्नेह और आशीर्वाद मिला था ..समय कितने तेजी से भागता है लेकिन अहसास थम से गए होते हैं .मुझे आज भी लगता है कि जैसे विवाह के इतने वर्ष बीते ही न हो और हम आज भी नव दम्पति सरीखे ही हैं -वही ऊर्जा  और वही उत्साह बल्कि और बढ़ता हुआ -ऐसा संभवतः इसलिए भी कि अब जिम्मेदारियां समापन की  ओर है और हम एक दूसरे के लिए और समर्पित हो रहे हैं .याद नहीं आता हममे कभी कोई तकरार अधिकतम  एक दिनी अवधि से ऊपर भी  गयी  हो -थोड़ी अनबन जरूर होती रही है गाहे बगाहे मगर कोई भी खटपट लम्बी  अवधि की नहीं -इसका श्रेय उन्ही को है ...उनकी क्षमाशीलता और उदारता सचमुच भारतीय नारी को   मूर्तिमान करती है ...

                                             हमारी डेजी भी रही है पिछले दस वर्षों से हमारे साथ 

स्मृतियाँ धुंधलाती जाती हैं ,चित्र नहीं ..... तो कुछ चित्र भी आज के कुछ मधुर पलों के यहाँ लगा रहा हूँ ...समयुगीन जीवन की घोर आपाधापी और अनेक दुश्चिंताओं के बीच हर दम्पति को अपने लिए, सहचरी /सहचर  के लिए कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए -जान बूझ कर भी ...भले ही कभी  कुछ "मेक  बिलीव"  सा लगे तब भी -जीवन की चिरन्तनता/नैरन्तर्य के लिए जीवन के प्रति मोहबद्धता बेहद जरूरी है -और उसके अवसर आपको लपकते रहते चाहिए, छीनते  रहने चाहिए इस बेदर्द होती दुनिया से ......
                                                              कुछ उपहार सविनय विनिमय 
आप की शुभकामनाओं की दरकार है .

62 टिप्‍पणियां:

  1. 'Made for each other couple'को वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाईयाँ और
    शुभकामनायें.
    **'स्मृतियाँ धुंधलाती जाती हैं ,चित्र नहीं '***
    -सुंदर चित्र

    आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाईयाँ और
    शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  3. वैवाहिक वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाईयाँ और शुभकामनायें , चित्र भी बहुत सुन्दर लगे साथ हि कुछ जानने को मिला जो हमरे लिये भी सबक बनेगा!
    सादर
    http://kavyamanjusha.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  4. आप दोनो शतायु हों,
    वैवाहिक वर्षगांठ पर हमारी मंगल कामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  5. आप दोनों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. ईश्वर करे ऐसे ही खुशियों के पल आपके जीवन में प्रतिदिन आयें. बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाईयाँ और
    शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत-बहुत शुभकामनायें. बहुत सुन्दर तस्वीरें. ये सफ़र ऐसे ही चलता रहे.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत बहुत शुभकामनाये आप दोनों को ...खूबसूरत पल की खूबसूरत तस्वीरें..

    जवाब देंहटाएं
  9. शुभकामनायें तो हम आपको पहले ही दे चुके हैं ! जीवन की निरंतरता / चिरंतनता को सिद्ध करने के लिये आज आपने सहचरी के प्रति पर्याप्त मोह्बद्धता दिखलाई है , वर्ना तो हमने आपको हमेशा नेट पर टंगे हुए पाया है :)
    भाभी जी से आपके सुहृद संबंधों पर हमें पूर्ण विश्वास है किन्तु आपके गिलास में वो रंगीन तरल हमारी शंका का कारण बना हुआ है !
    वो क्या है कि आपके की-बोर्ड से इस टाइप की पोस्टें पहले ही अवतरित हो चुकी हैं :)
    बहरहाल आप दोनों चिरजीवी हों , चिरयुवा बने रहें और गठबंधन में तरलता ( केमिस्ट्री ) ऐसे ही बनी रहे , ये कामना करते हैं !

    जवाब देंहटाएं
  10. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाईयाँ और
    शुभकामनायें विभिन्न माध्यमों से देने के बाद यहाँ भी

    मेरी जिज्ञासा यह है कि पति, पत्नी के बीच 'वो' डेज़ी ही है ना!? :-)

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं
  11. Happy Anniversery & Many many more ..
    सौ. संध्या भाभी जी को पहली बार देख रही हूँ
    आप दोनों में स्नेह ऐसे ही बना रहे
    स स्नेह, सादर
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  12. विवाह के वर्षगांठ की बहुत बधाई.

    अब भाभी जी मिर्जापुर की हैं तो यह भी तय है कि आर्य कन्या की ही पढ़ी होंगी. :) कौन से सन में पढ़ी हैं वहाँ तो पत्नी से पूछा जाये.


    आपकी बात से पूर्णतः सहमत, कि समय निकालना चाहिये.

    जवाब देंहटाएं
  13. हर दम्पति को अपने लिए, सहचरी /सहचर के लिए कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए -जान बूझ कर भी...
    अच्छी सलाह है.

    विवाह की वर्षगांठ की हार्दिक बधाई!

    .

    जवाब देंहटाएं
  14. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाई, हमारी शादी भी ऎसे ही हुयी थी, ओर वो प्यार किस चिडिया का नाम है हम दोनो नही जानते, लेकिन एक दुसरे के बिना उदास जरुर हो जाते है, युही खुश रहो..

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत बधाइयाँ! हमारा पैंतीसवाँ साल चल रहा है। आज भी हम एक दूसरे से सीख रहे हैं। जीवन बस ऐसे ही चलता जाए। लड़ते झगड़ते मनते मनाते। इसी में प्यार और मुहब्बत है।
    भाभी को प्रणाम कहिएगा।

    जवाब देंहटाएं
  16. वैवाहिक वर्षगाँठ की ढेरो बधाईयाँ और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  17. बधाई एवं शुभकामनायें.
    ईश्वर् करें बस ऐसी ही खुशी खुशी आगे भी कटे.

    जवाब देंहटाएं
  18. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाई!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  19. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाईयाँ और
    शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  20. अरे वाह !!
    आप दोनों की जोड़ी तो इतनी सुन्दर है अरविन्द जी की बस पूछिए मत...बहुत ही सुन्दर...हम तो देखते ही रह गए हैं...
    श्रीमती मिश्र लक्ष्मी स्वरूपा हैं...शादी की सालगिरह की बधाई एक बार फिर स्वीकार कीजिये...आपका अनुभव हमारे भी काम आएगा...
    ह्रदय से आपका धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं
  21. एक बार फिर से बहुत शुभकामनायें ...!!

    जवाब देंहटाएं
  22. अब समझ में आया कि आप कल मेरी दी गई बधाई को एडवांस क्यों कह रहे थे ! इतना भी क्या शर्माना, बता दिए होते कि एक पोस्ट लिख रहे हैं :)
    जुगल जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएँ। भाभी जी से साक्षात सपरिवार मिल चुका हूँ। उनका स्वभाव मेरी धर्मपत्नी से मिलता है।

    ये 29 वो 36 सब बीत जाएँगे क्षण जैसे
    तुम्हारे साथ में समय का पता कहाँ चलता है
    ?
    एक आशीर्वाद, जाने किसका, उठ रहा मन में

    सधते रहें तब भी जब मुँह में 32 न हों।

    जवाब देंहटाएं
  23. वैवाहिक वर्षगांठ के ढेर सारी शुभकामनयें ......

    जवाब देंहटाएं
  24. विवाह के वर्षगांठ की बहुत बधाई और शुभकामनाएं.

    रामराम

    जवाब देंहटाएं
  25. आपकी शादी का जबर्दस्त उत्साह, दो-दो राजाओं की सहभागिता ,राजा जौनपुर का भदोही जाम में फसना ,बाबा जी और जोखू काका की संधि और ऐन वख्त पर रूठना ,लोहिया जी का संस्मरण आदि ऐसी घटनाएँ है जो कि भूतो न भविष्यति.दिवस कैसे बीत जातें हैं ,२९ वर्ष,लगता है अभी जल्दी ही तो हुई थी शादी.

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत सुन्दर तस्वीरें , आप दोनों को वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनायें.
    Regards

    जवाब देंहटाएं
  27. 29 वीं वर्षगांठ की मुबारकवाद.
    कामना करता हूं कि यह आंकडा शतक मारे.

    जवाब देंहटाएं
  28. डॉक्टर साहब,
    इस वर्षगांठ का शतक लगे, आप तब भी ऐसा ही लिखें, और हम फिर ऐसे ही बधाई दें, इसी कामना के साथ...

    वैसे ये खटपटप्रूफ़ फॉर्मूला थोड़ा हमें भी भिजवाने का कष्ट करें...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  29. sir madam aap dono ko badhai aur haan madam sirf 1981 se sahcharee hain main to janm-janm se samajh raha tha.. :)
    @Khushdeep bhai, abhi to aap Mahfooz ji ki post par likh ke aaye ki prem to bharpoor ho gaya.. dhan aur khushiyan nahin aatenn.. aur ab khatpatproof formoola poochh rahe hain.. ;)
    Jai Hind...

    जवाब देंहटाएं
  30. मिश्रा जी, वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाई..

    जवाब देंहटाएं
  31. बहुत बहुत बधाई। लेकिन केक कहां कटा। अगले साल तो कुछ जश्न होना चाहिये।

    माफ कीजिएगा, एक दिन लेट हो गया।

    जवाब देंहटाएं
  32. वैवाहिक वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाईयाँ और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  33. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाईयाँ !

    जवाब देंहटाएं
  34. भैया और भाभी को बधाई है बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  35. आप दोनों को बहुत बहुत शुभकामनाएँ।
    डेज़ी को देखकर अपनी दुलारी पॉमेरेनियन की याद आ गई। डेज़ी को ढेरों प्यार।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  36. जीवन का साथ और उसकी मिठास बरक़रार रहे .यूं ही हंसते मुस्कराते रहें . आमीन .

    जवाब देंहटाएं
  37. भैया मेरे बधाई स्वीकार करे लेकिन सब गुडी गुडी लिख रहे हो भाभी जी को खुश कर रखने के लिये ब्लाग पर फ़ोटो डाल दिये ताकि ब्लागिन्ग के प्रति उनका रोष कुछ कम हो जाये
    भाभी जी की उदारता व सौम्यता के कारण ही आज ब्लागिन्ग मे लम्बी पारी खेल रहे हो आज के दिन उनका विशेष आभार प्रदर्शन करना चाहिये जिनका आप के ब्लाग विषयो के चयन पर कोई सम्पादकीय नियन्त्रण ना होने के कारण ही आप द्वारा इतना उच्च कोटि का विषयगामी पोस्ट पढने को मिला
    आपने अपने लेखो की टिप्पणियो के सम्बन्ध मे धमकियो के बारे मे कभी भाभी जी को बताया था ?यदि बताया होता तो उसका आज जिक्र करना चाहिये था कि इतनी बदमाशियो के बाद भी ताश के पत्तो के गेम 29 की तरह वैबाहिक जीवन के ये 29 वर्ष पूरे हो गये
    पुनः शुभकामनाओ के साथ

    जवाब देंहटाएं
  38. वैवाहिक वर्षगाँठ
    की ढेरो
    बधाईयाँ
    और
    शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  39. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाईयाँ .........

    जवाब देंहटाएं
  40. यह जीवन की एक बहुत बडी उपलब्धि है। ऐसे ही सफलतापूर्वक यह जीवन चलता रहे, यही कामना है।
    देर से आने की क्षमा सहित।

    जवाब देंहटाएं
  41. मिस्र जी , पति पत्नी में खटपट तो दाल में तडके जैसी होती है ।
    एक बार फिर से वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  42. एक बार फिर आपको शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक...तस्वीरें ही आपलोगों के आपसी सामंजस्य और स्नेह की कहानी बयाँ कर रही हैं....ख़ूबसूरत तस्वीरें हैं...शत वर्ष का साथ हो ,आप दोनों का...शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  43. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाईयाँ और
    शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  44. बधाई! लेकिन ये तो प्रायोजित टाइप फ़ोटो हैं!नेचुरल वाला लगाना चाहिये था। :)

    जवाब देंहटाएं
  45. देर से आये, पता नहीं दुरुस्त आये की नहीं और वो भी हार्दिक शुभकामनाओं के साथ.. :)

    जवाब देंहटाएं
  46. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    इसे 20.02.10 की चिट्ठा चर्चा (सुबह ०६ बजे) में शामिल किया गया है।
    http://chitthacharcha.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  47. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाईयाँ और
    शुभकामनायें. अगर एक दिन की भी तकरार न हो तो रिश्ते मे वो रंग नही आता। आपका जीवन हमेशा ही इसी तरह प्यार के रंग मे रंगा रहे। इसके लिये बधाई और शुभकामनाये स्वीकार करें।

    जवाब देंहटाएं
  48. बहुत बहुत शुभकामनाएं! आप दोनों का साथ युं ही हमेशा बना रहे।

    जवाब देंहटाएं
  49. वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक बधाईयाँ

    जवाब देंहटाएं
  50. बधाई। गड़बड़ यह है कि पत्नीजी पास में हैं और तुरंत ताना कि तुमने मुझे आज तक कोई उपहार नहीं दिया! :(

    जवाब देंहटाएं
  51. अरे, ये कैसे छूट गया मुझसे।

    ओहो...चलिये विलंब से ही सही, ढ़ेरों मुबारकबाद| सोच कर ही आश्चर्य लगता है कि जितनी हमारी उम्र नहीं, उससे कहीं ज्यादा आपका वैवाहिक...उफ़्फ़्फ़ और समस्त शुभकामनायें आपको और मैम को कि यही छत्तीस यूं ही छप्पन और फिर छियासी भी पहुँचे।

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव