शुक्रवार, 1 जुलाई 2011

परवानें क्यों खिंचे चले आते हैं शमा के पास ?

कितने परवाने जले राज़ ये पाने के लिए
 शमा जलने के लिए है या जलाने के लिए
यह शमा क्या जाने परवाने की मुहब्बत को,
 जो उससे इश्क कर कर उससे ही जलते हैं। 

ये न जाने कब से शमा और परवाने के बीच के इस अबूझ रिश्ते  को समझने की कोशिशें जारी हैं -उर्दू शायरी ने इस सम्बन्ध को न जाने कितने  कितने तरीकों से व्यक्त किया है ....देश के ज्यादातर भागों में यह बरसात का मौसम  है-कीट पतंगों का मौसम है ..शाम को आपने दरवाजे ठीक से बंद नहीं किये या फिर जलते कंदीलों या बल्बों को बुझाया नहीं तो तो परवानों का हुजूम आपके चौखट तक ही नहीं लिविंग रूम तक भी बेहिचक आने को तैयार है ...आखिर शमा और परवाने के बीच का यह कैसा रिश्ता है जिसे शायर कवि  भी अपनी अपनी तरह से परिभाषित करते रहे ...
.
यह मौसम कई कीट पतंगों के प्रणय संसर्ग का है और यही वक्त है अनेक चिड़ियों के घोसलों में चीं चीं करते उनके नन्हे चूजों   की देख भाल का ..अब यह कुदरत की व्यवस्था है  जो इसी समय ढेर सारे कीट पतंगे मौजूद
हैं इन चिचियाते उदार पिशाचों की भूख शांत करने के लिए ... यहाँ तक तो ठीक है  मगर ये पतंगें रोशनी की ओर इस तरह भागे क्यों चले आते हैं?अभी भी इस विषय पर शोध चल रहे हैं और कीट वैज्ञानिकों के कई विचार सामने आये हैं ...

सबसे हैरत अंगेज बात तो यह सामने आयी है कि परवाने शमा से दूर भागते हैं न कि वे उसकी ओर खिंचे चले आते हैं ....दरअसल वे केवल सूरज और चाँद के प्रकाश स्रोत के सहारे अपना प्रणय स्थल ढूंढना चाहते हैं ...ज्यादातर   चाँद की रोशनी के सहारे ....वे चाँद की रोशनी में अपने एक ख़ास कोण में आगे बढ़ते हैं ....और मिलन/अभिसार  स्थल तक पहुँचने में कामयाब होते हैं ..मगर कृत्रिम रोशनी -मोमबत्ती (पारम्परिक शमा ) या बल्ब का प्रकाश उन्हें मतिभ्रम कर देता है  और वे ऐसे प्रकाश स्रोत के इर्द गिर्द भ्रमित होकर घूमते रहते हैं ....एक वैज्ञानिक शोध दल का कहना है कि ये दरअसल प्रकाश नहीं उसके इर्द गिर्द के अंधियारे का रुख करना चाहते हैं मगर आस पास का प्रकाश उन्हें चुधिया देता है और  अंततः वे प्रकाश स्रोत में ही गिर कर अपनी जान दे दते हैं ..हाँ दूर से तो वे इन कृत्रिम प्रकाश स्रोतों को चाँद ही समझ कर उस ओर मुखातिब हो उठते हैं ....अब बरसात की अधिकांश रातों में छाई बदली चांद को वैसे ही छुपाये रखती है ..

अब इश्क के मारे बिचारे शायरों को तो अपने उलाहने के लिए बस यही जलती  शमा और उसमें आ आ कर फ़ना होते परवाने ही सबसे सटीक लगे और इन्हें लेकर कितनी ही शेरो शायरी वजूद में आती गयी ....भला उन्हें कहाँ पता लग पाया कि  परवाने तो शमा से दूर भागते हैं... मगर बिचारे भाग नहीं पाते और उसमें ही गिर कर ख़ाक होने की उनकी नियति  है ..काश इस तथ्य का पता शायरों को होता तो उर्दू शायरी का रुख कुछ और ही होता ...मंशा और ही होती .....बहरहाल हिन्दी ब्लॉग जगत में गजलकारों /गुलूकारों की कोई कमीं नहीं और कोई देर भी नहीं हुयी अभी तो ..यह वक्त बरसात का है ..परवानों का है और जलती हुयी कितनी हसीन शमाओं का है ---उर्दू शायरी का एक नया तेवर अपनी बाट जोह रहा है ....मौका है मौसम है और दस्तूर भी है फिर इंतज़ार किस बात का ...तो  हो जाय न एक फडकता हुआ शेर ...... 
दावात्याग :ऊपर के शेर मेरे नहीं हैं ..स्रोत पता हो तो जानकारी दीजिये! 

37 टिप्‍पणियां:

  1. प्रणय स्थल की खोज में बेचारे परवाने मक़तल (बलिदान स्थल) तक चले आते हैं.. धन्य है उनका बलिदान, जो झूठा ही सही कई शायरों को रोटी प्रदान कर गया.. आपके द्वारा उल्लेख किये गए शेर के शायर का नाम ढूंढें न मिला.. शायद वही हों जिन्होंने लिखा था:
    लिखता हूँ खत खून से, स्याही न समझना
    मारता हूँ तेरी याद में, ज़िंदा न समझना!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. क्यों खत लिखते हो खून से क्या तुम्हारे पास स्याही नहीं।
      क्यों मरते हो उसकी याद में क्या तुम्हारे पास लुगाई नहीं।

      हटाएं
  2. बेकसूर मुझको इस शमा ने अंधा कर दिया
    वरना निकला था मैं भी वस्ल की तलाश में।

    जवाब देंहटाएं
  3. @वाह दिनेश जी वाह ..खूब सहजता से उभरा है यह शेर ...

    जवाब देंहटाएं
  4. आप द्वारा दी गयी जानकारी... कि, " वे केवल सूरज और चाँद के प्रकाश स्रोत के सहारे अपना प्रणय स्थल ढूंढना चाहते हैं ...ज्यादातर चाँद की रोशनी के सहारे ....वे चाँद की रोशनी में अपने एक ख़ास कोण में आगे बढ़ते हैं ....और मिलन/अभिसार स्थल तक पहुँचने में कामयाब होते हैं ..मगर कृत्रिम रोशनी उन्हें मतिभ्रमित कर देती है ! " स्वयँ मेरे लिये भी नया है ।

    अब बताइये कि भला.... मय और मैखाने की खुशफ़हमियों में जीने वाले शायर ग़र इतनी समझ रखते कि इस तरह के नाकाम जाँनिसारी को मोहब्बत नहीं कहा जा सकता... तो उन पर शायर होने का तोहमत ही क्यों लगता ?

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छा है पंडिज्जी , सैकडों साल से शायरी में जिसे रोशनी के प्रति समर्पण माना जाता था वह अन्धेरे के भ्रम men paglaana nikalaa !!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. @.. मगर बिचारे भाग नहीं पाते और उसमें ही गिर कर ख़ाक होने की उनकी नियति है ..
    -----खाक हो जायेंगे हम तुझको खबर होने तक.

    जवाब देंहटाएं
  7. अब बेचारे शायर को किसी की मौत या प्रेम प्रसंग से कुछ लिखने को मिल जाये तो उसका क्या दोष ?

    जवाब देंहटाएं
  8. एक शेर अर्ज़ है ...
    ख़त कबूतर किस तरह ले जाए बामे यार पर ?
    पर कतरने को लगी हों, कैंचियाँ दीवार पर !
    ख़त कबूतर इस तरह ले जाए, बामे यार पर,
    ख़त का मजमूँ हो परों, पर कटें, दीवार पर !

    सो अरसे से भाई लोग शहीद होते रहे हैं इस दीवानगी पर ! आपका क्या हाल है ??

    जवाब देंहटाएं
  9. ये भूतनी के परवाने केवल नर होते हैं या मादाएं भी ऐसी ही बुद्धिभ्रष्ट होती हैं :-)

    जवाब देंहटाएं
  10. पतंगों को मतिभ्रम होता है .... मतलब कि
    पतंगों में मति विद्यमान रहती है.

    दूसरी बात, पतंग जी बल्ब को सूर्य समझकर इसलिये मिलते हैं कि संस्कृत में सूर्य को भी 'पतंग' ही कहते हैं. और वे चमकते हुए 'पतंग' को अपनी पहुँच में देखकर बहुत खुश होते हैं. .. यही उनका मतिभ्रम है.

    जवाब देंहटाएं
  11. परवानो की नियती ही यही है...वर्ना वो शमा क्या बुझे,जिसे रोशन खुदा करे.:)

    जवाब देंहटाएं
  12. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  13. परवाने की मौत पर शमा रोती है
    उसकी हर अश्क की बूंद परवाने के लिए होती है
    परवाना शमा का दीवाना होता है
    और उसकी मौत शमा से ही होती है ...

    अभी तक यही भ्रम था कि परवाना उस रोशनी की ओर लपकता है ... आगे से थोड़ा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से लिखने का प्रयास किया जायेगा :)

    जवाब देंहटाएं
  14. ये तो कुछ यूँ हो गया कि शायर क्या जाने परवाने का दर्द.

    जवाब देंहटाएं
  15. वैज्ञानिक दृष्टिकोण कुछ भी हो , शायर तो अपनी ही लिखेगा ....शमा- परवाने पर लिखे या चाँद और चकोर पर !
    पतंगों के फ़ना होने के नए कारणों की जानकारी हुई !

    जवाब देंहटाएं
  16. वैज्ञानिकों में शायरोंमे यही तो फर्क है
    वैज्ञानिक हर बात में कारण ढूंडते है और शायर जीवन !
    फ़ना होते परवाने की हालत तो,सभी ने देख लिये
    जलती हुई शमा की हालत किसीको क्या मालूम !

    achhi lagi post...

    जवाब देंहटाएं
  17. अब गूगल या फिर कोई और , पतंगा उर्फ परवाना ट्रांस्लिटेरियन सर्विस शुरू करे तो राज़ फाश हो !

    जवाब देंहटाएं
  18. न तद्भासयते सूर्यो न शशांको न पावकः
    यद्गत्वा न निवर्तंते तद्धामम परमं ममः

    जवाब देंहटाएं
  19. वैज्ञानिक दृष्टिकोण और शायरों के मंतव्य दोनो ही सही है।

    'यह इश्क़ मतिभ्रम पैदा करता ही है'

    जवाब देंहटाएं
  20. कीट परवाना तो बेचारा गलतफहमी में मारा जाता है । लेकिन मनुष्य की देह धारण किये जो परवाने होते हैं वो तो जान बूझ कर कुँए में कूद जाते हैं ।
    ऐसे सड़क छाप मजनूं भी अंत में शायर ही बनते हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  21. वैज्ञानिकों ओर शायरों के नज़रिए में उतना ही अंतर रहता है जितना तर्क और तर्कहीन .
    दोनों की सोच ही विपरीत दिशा में रहती है.इस नयी शोध को वे नहीं मानने वाले.

    जवाब देंहटाएं
  22. कितनी रोचक है कवि की क्ल्पना और कितनी नीरस है वैज्ञानिक खोज :)

    जवाब देंहटाएं
  23. भ्रम पर दुनिया कायम है.

    "इनकी जान गई;
    आपकी शायरी ठहरी"

    कैसी त्रासद विडंबना है.

    जवाब देंहटाएं
  24. कितने परवाने जले राज ये पाने के लिए ,
    शम्मा जलने के लिए है या जलाने के लिए ।
    बहर-सूरत इस सवाल का ज़वाब तो शम्मा के ही पास है .बे -चारा परवाना क्या जाने ।
    महफ़िल में जल उठी शमा ,परवाने के लिए ,
    प्रीत बनी है दुनिया में मिट(मर ) जाने के लिए .
    लेखक ने शीर्षक की विज्ञान सम्मत पुष्टि की है .शैर की भी .और हकीकत की भी .
    मोहब्बत में नहीं है फर्क ,मरने और ज़ीने का ,
    उसी को देख के जीतें हैं जिस काफिर पे दम निकले .

    जवाब देंहटाएं
  25. भाई साहब यह अलग किस्म का "ओप्टिकल इल्यूज़न है "इश्क में पतंगे की क्या बिसात आदमी भी अंधा हो जाता है .इसीलिए तो कहा गया -
    इश्क ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया ,
    वरना आदमी हम भी थे काम के .

    जवाब देंहटाएं
  26. शोध तो जारी ही रहेंगे, शायद कल शायरों के हक में फैसला सुना दें.

    जवाब देंहटाएं
  27. दिवेदी जी का शेर भी लाजवाब है। अर्विन्द जी चलने दीजिये इस शायरी मे जो रस है वो सच जानने के बाद नही रहेगा। शब्दों के खेल मे खेलने दीजिये लोगों को। शुभकामनायें\

    जवाब देंहटाएं
  28. नायब,बेहतरीन तथ्यपरक जानकारी दी है.संभवतः मेरे अवचेतन को बेहतर जवाब भी .अब तक उलझी हुई थी .अच्छा लगा पोस्ट.

    जवाब देंहटाएं
  29. Sir, is thatya ko pyar see jora ja skta hee log sochte Kuch aur Hein par unki matibhramit ho jati hee ...

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव