शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2010

आज सुनिए शिव तांडव स्त्रोत्र ....

आज बाबा की नगरी में सब कुछ बाबामय हो गया है -बम बम बोल रही है काशी .हमने श्रीमती जी के साथ  आज  शिव तांडव का पाठ किया एक लम्बे अंतराल के बाद ...पिता जी ने बचपन में कंठस्थ कराया था .कुछ उच्चारण दोष है -जिसे विद्वतजन क्षमा करेगें .यह स्त्रोत्र  राक्षस राज रावण कृत कहा गया है -कथा है कि रावण ने कैलाश पर्वत ही उठा लिया था और जब पूरे पर्वत को ही लंका ले चलने को उद्यत हुआ तो भोले बाबा ने अपने अंगूठे से तनिक सा जो दबाया तो  कैलाश फिर जहां था वहीं अवस्थित हो गया ...शिव के अनन्य भक्त रावण का हाथ दब गया और वह  आर्तनाद कर उठा ....शंकर शंकर -अर्थात क्षमा करिए क्षमा करिए... और स्तुति करने लग गया जो कालांतर में  शिव तांडव स्त्रोत्र  कहलाया .आप भी श्रवण लाभ करें .अंतर्जाल पर यह पाठ अन्यत्र भी त्रुटिहीन और स्वर साधकों की आवाज में भी उपलब्ध है .
अर्थ यहाँ देख सकते हैं.

28 टिप्‍पणियां:

  1. अभी बाबा के दरबार से आ रहा हूँ रास्ते भर गा रहा था--
    पनियाँ बरसे लगल झमझम ..बोला बम बम

    आज महाशिवरात्रि के दिन यह चिर-परिचित शिव तांडव स्तोत्र सुनकर आनंद आ गया.

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको भी महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये ....

    जवाब देंहटाएं
  3. गायन अच्छा है ..
    शिवरात्रि की शुभकामनाएं ..
    यह मेरा भी प्रिय - स्त्रोत्र है .. आभार !

    जवाब देंहटाएं
  4. महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये ...

    जवाब देंहटाएं
  5. सुना पर...समझ में नहीं आ रहा कि दोनों में से किस एक की तारीफ करूं और दूसरे से पंगा लूं :)

    जवाब देंहटाएं
  6. सुना है बहुत अच्छा लगा धन्यवाद लिन्क के लिये।महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  7. अच्‍छा लगा .. शिवरात्रि की शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  8. महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये....बहुत अच्छा लगा धन्यवाद!!
    http://kavyamanjusha.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  9. शिवरात्रि के इस पावन-अवसर पर इससे अच्छा और क्या !
    बेहतरीन प्रस्तुति । आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  10. इतनी निष्ठा और श्रद्धा भाव से गाया हुआ श्रोत पहली बार सुना। अर्थ भले ही न समझ में आया हो लेकिन भाव पूरा स्पष्ट हुआ।

    यदि साथ में बच्चों के सहयोग से शंख और घण्टे की ध्वनि भी डाल देते तो विश्वनाथ मन्दिर का पूरा वातावरण उपस्थित हो जाता। फिर भी इसे सुनकर मेरे लिए आज का महाशिवरात्रि पर्व सफल हो गया।

    हार्दिक धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  11. आपको महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये ....

    जवाब देंहटाएं
  12. छाया के साथ हमनें भी सुना ,चिरपरिचित धुन -सुन मंत्र मुग्ध हो गये....

    जवाब देंहटाएं
  13. रुक रुक कर सुन पाया। रुक रुक कर टिप्पणी तो कर नहीं सकता :)

    शिव ताण्डव के गायन के लिए पंडित जसराज ने जिस ताल का प्रयोग किया है, जँचता है। धीमा, गुरु, गम्भीर ..नाद युक्त।
    पिता पुत्र की यह जुगलबन्दी बहुत अच्छी इसलिए लगी कि कितने आम(संगीत घरानों से असम्बद्ध) पिता पुत्र होंगे जो आज ऐसी युगलबन्दी किए होंगे ?
    महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ। हर हर बम बम

    जवाब देंहटाएं
  14. @पिता पुत्र गिरिजेश जी ? अब आपको डांट पड़ेगी !

    जवाब देंहटाएं
  15. ई मल्टीमीडिया हमको संकट में दाल देत है। आलस किया कि कौन पढ़े - बस सुन ही लेते हैं ।रुक रुक सुने और महाशिवरात्रि के दिन टिप्पणी का पुण्य बटोरने की जल्दी में बलन्डर कर बैठे।
    आलस का फल बुरा तुरत फुरत। मुआफ कीजिए हमें आप दुन्नू परानी।
    वैसे हमरी बतिया अपनी जगह सहिए है - आज के दिन कितने परानी साथ साथ यह स्तोत्र गाए होंगे?
    ई स्तोत्र हमरे पुरनियों के जमाने से ही हम लोगन को कष्ट देता रहा है । अब इस जमाने में बाउ कथा के सुद्धन को कहाँ से ढूढ़ लाऊँ?
    हर हर बम बम।

    जवाब देंहटाएं
  16. बाल बाल बच गए बेलन से गिरिजेश भाई ! अब जसराज जी के शिव तांडव के लिंक की फरमाईश हो गयी है !

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत सुन्दर. साधुवाद सुनवाने के लिये.

    जवाब देंहटाएं
  18. वाह!! बहुत अच्छा लगा आप दोनों का यह पाठ. पर मेरे सर्वर के कारण मैं ठीक से नहीं सुन पायी. लगता है गिरिजेश जी पाठ सुनने में इतना डूब गये कि पोस्ट पर ध्यान नहीं दिया. या चिढ़ा तो नहीं रहे आपको?????

    जवाब देंहटाएं
  19. महाशिवरात्रि की शुभकामनाये! तकनीकी कारणों से अभी सुन नहीं पा रहे हैं. आपकी आवाज़ में है तो बढ़िया ही होगा. रावण जहां दब गया था वहां हिमालय में गड्ढा हो गया - वही आज का राक्षसताल/राकसताल है, ऐसी मान्यता है.

    जवाब देंहटाएं
  20. फिर से आया तो गिरिजेश की टिप्पणी पढी. सही पंगे लिए जा रहे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत अच्छी प्रविष्टि ...संग्रहणीय ...!!

    जवाब देंहटाएं
  22. भोले बाबा की कृपा आप और हम पर हमेशा बनी रहे...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  23. पहली बार सुना.. बहुत अच्छा लगा.. आभार सर. शिवरात्रि की शुभकामनायें..
    जय हिंद... जय बुंदेलखंड...

    जवाब देंहटाएं
  24. हमरो कंठाग्र है ई मंत्र।

    आपका गाया तो नहीं सुन पा रहे हैं कि नेटबा बहुते धीमा है हमारा है। किसी और रोज सुनेंगे।

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव