पैतृक गाँव आया हूँ जौनपुर -दीपावली मनाने ! यहाँ मान्यता है कि दीवाली की रात जिसका जो काम हो वह उसे अवश्य करे .मतलब जो भी काम जो करता हो उसे दुहराए -कर दिखाए -नहीं तो आगामी पूरे साल उस काम की लय ताल बिगड़ जायेगी .समझ लीजिये यह कुछ टोटका सरीखा ही है -मतलब विद्यार्थी अपनी किताबों पर नजरे फिरा लें ,व्यवसायी अपने काम को साध ले और अखबारों के हाऊस अपने अखबारों के संस्करण निकाल ले -पत्रकार बंधुओं की आज छुट्टी नहीं रहती -कल अल्ल सुबह तभी आप को अखबार दिख जायेगें ! इसे ही दीवाली जगाना कहते हैं ! यहाँ तक कि चोर उचक्के भी अपना हाथ साफ़ करने से आज की रात नहीं चूकते और जुआरी बड़ी रकम पर हाथ साफ़ करने या गँवा देने से भी!लक्ष्मीभक्त टकटकी लगाये सारी रात उलूकवाहिनी का रास्ता तकते रहते हैं -मुझे तो ज्यादा बाट नहीं जोहनी उनकी मगर माँ सरस्वती के चरण में यह मिनी पोस्ट अर्पित कर मैं अपनी दिवाली जरूर जगा लेना चाहता हूँ ! मैंने कुछ मित्रों से बात भी की ,कुछ का फोन ही नहीं लगा और कुछ ने काट भी दिया -यह तो कहीं न कुछ अपशकुन सा न हो -जी संशयग्रस्त है कि पता नहीं ऐसे मित्रों से कल से ही पूरे साल सहज संवाद शायद ही रह पाए ! काश उन्हें पता होता कि मैं दीवाली जगाने के लिए ही उनसे बात करना चाहता था ! बहरहाल ..
आप सभी को यह ज्योतिपर्ब सर्वविध मंगलकारी हो -दीप रश्मियाँ आपके जीवन को बहुविध आलोकित करे ! मनोज के लैपटाप से यह मिनी पोस्ट है -उन्हें भी मैंने कह दिया है कि वे ब्लाग लेखन में नियमित हों ! उन्होंने हामी भर दी है और नीचे की लाईन में अपनी दीवाली भी जगा रहे हैं -
आदरणीय सुधी स्नेही जन, आप सभी को दिवाली मंगलमय हो -मैं जल्द ही आपके बीच लौटता हूँ-
माँ पलायनम का संकल्प है जो मेरा (सादर ,मनोज )
Alarma sobre creciente riesgo de cyber ataque por parte del Estado Islámico
-
Un creciente grupo de hacktivistas está ayudando Estado Islámico difundir
su mensaje al atacar las organizaciones de medios y sitios web, una empresa
de se...
9 वर्ष पहले
चलिए दिवाली जग गयी ना :)
जवाब देंहटाएंमाँ. पलायनम का इंतज़ार है सबको
पल पल सुनहरे फूल खिले , कभी न हो कांटों का सामना ! जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे , दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !!
जवाब देंहटाएंमैं भी टिप्पणी लिख कर दिवाली जगा रही हूँ डॉ.साहब !!!
जवाब देंहटाएंजय हो!! जगाईये!
जवाब देंहटाएंसुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल 'समीर'
अरे बाबा इअतने शोर मै भी सॊ सकती है, ओर आप है कि सुबह जगाने आ गये अब तो जाग गई, अच्छा है,
जवाब देंहटाएंगुड नाईट जी
जग गयी दिवाली की रात ..!!
जवाब देंहटाएंदिवाली की हार्दिक शुभकामनायें ..!!
आप को 'जागरण' की बधाई।
जवाब देंहटाएंमुझे भी कल आलस जगाना चाहिए था लेकिन कल दो पोस्ट कर बैठा। मतलब कि 36 की बजाय 63 कर बैठा। जाने आने वाल साल कैसा गुजरेगा !
आपात स्थिति में कहीं जाना है। भाड़े की गाड़ी का ड्राइवर स्विच ऑफ किए हुए परुआ मना रहा है। बोर हो रहा हूँ सो लिख रहा हूँ। समूचे उत्तर भारत में काहिलों का ररताज अगर चुना जाय तो वह अवश्य लखनऊ से होगा।
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मनोज भाई की खबर देने का धन्यवाद. हम तो उनका इंतजार करते करते आखिर उनकि बधाई संदेश का इमेल भेजकर बैठ गये.
जवाब देंहटाएंरामराम.
ज्योति पर्व आप के जीवन में नई प्रसन्नताएँ लाए।
जवाब देंहटाएंदीवाली जगाने के लिये की गयी इस प्रविष्टि के लिये धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंमैंने भी बहुत सी प्रविष्टियाँ पढ़ीं, कुछ लेखन साधा ।
आपका स्मरण भी किया, दीवाली जग गयी । काम करते-करते मनुष्य याद करना भूल जाता है । हमें आप याद रहे, हाँ बात नहीं हो सकी ।
आप और टोटके??वाह!
जवाब देंहटाएं-डॉ.मनोज जी का सन्देश आप के द्वारा मिला,आभार.
प्रतीक्षा रहेगी.
जगी जगी शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएं:)
जवाब देंहटाएंDiwali mki shubhkamnaayen....
waise is diwali agar aapak lekh padh lete to laxmi ki pooja karte....
...par hai afsoos saraswati vandana main hi lage rahe !!
दिवाली की समस्त शुभकामनाएं पुरे परिवार को ...
जवाब देंहटाएंअर्श
हमने भी कुछ ऐसा किया कि वह साल भर करें तो भी गलत न हो!
जवाब देंहटाएंआपको दीपावली मंगलमय हो!
दीवाली की शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंHappy Diwali ji
जवाब देंहटाएंआपके दीवाली जगाने वाली बात से पिताजी की बहुत याद आयी, थोड़ी सी हमने भी खोलीं किताबें....और फिर ब्लोगिंग....
जवाब देंहटाएंकुछ टोने टोटके काम के भी होते है :)
जवाब देंहटाएंपर सरे नहीं...
आइये हमारे चाय की दुकान पर कभी
कुछ टोने टोटके काम के भी होते है
जवाब देंहटाएंपर सारे नहीं...:)..
आइये हमारे चाय की दुकान पर कभी