बुधवार, 22 दिसंबर 2010

दशक शुभकामना!

मित्रों ,अब से केवल दस दिन बाद की सुबह  मानवता की देहरी पर एक  नई  दशाब्दी की दस्तक लिए आ पहुंचेगी.अब कुछ लोगों के लिए दशाब्दी का आकलन अलग हो सकता है जैसे २००० से २००९ तक भी एक दशाब्दी है मगर मैं २०११ से शुरू हो रहे दशक को ही सुविधा और सहजता के लिए नया दशक मान  रहा हूँ .वैसे भी मेरी अंकगणित बहुत कमजोर रही है और संख्याओं का खेल भी मुझे नहीं भाता ....मैंने सोचा एक भरेपूरे नए दशक के लिए शुभकामना का मौका दसेक दिन पहले ही न क्यों लपक लिया जाय....आखिर यह कोई एक नए साल का ही मामला थोड़े ही है पूरे दस वर्ष का पैकेज  है और हम एक दो नहीं पूरे दशक की शुभकामना यहाँ चेपने वाले हैं ...आप सभी को नया दशक शुभ हो ,समृद्धपूर्ण  हो -यह हार्दिक कामना देने के लिए ही यह पोस्ट है ...



मगर यह अवसर है थोडा अतीत जीवी भी हो उठने  का ,क्या खोया क्या पाया का आकलन करने का भी .बीते दशक की अनेक परचम लहराती उपलब्धियों में एक तो अपनी यह हिन्दी ब्लागिंग ही है जिसने भारतीय अभिव्यक्ति का एक नया युग ही आहूत कर लिया ...और मजे की बात यह है कि अभिव्यक्ति के इस माध्यम में स्वयं के दोष निवारण की भी अद्भुत क्षमता अंतर्निहित है और स्व-आलोचना ,बेलौस अभिव्यक्ति ,अनुपम विविधता,और नैरन्तर्य  के मजबूत खम्बों पर यह निरंतर उत्थान को अग्रसर है ,नए दशक में हिन्दी ब्लागिंग सफलता के नए प्रतिमान बनायेगी,इसमें मुझे  किंचित भी संदेह नहीं है और मेरा यह भी पूर्वानुमान है कि यह इसी दौरान ब्लागरों के लिए आर्थिक परितोषोंमें  भी सक्षम बनेगी. ब्लागिंग के इस बीतते दशक  (यद्यपि हिन्दी ब्लागिंग का दशक अभी पूरा नहीं हुआ ) के बाद के वर्षों में मैं भी यहाँ प्रादुर्भूत हुआ ..ब्लागिंग से तो नहीं मगर ब्लागरों से भरपूर दंश/डंक  भी खाये तो  प्रेमोपम प्रोत्साहन भी मिले ...एक मिलाजुला अनुभव! ब्लागिंग के कथित/ तथाकथित  मठाधीशों को तिरोहित   होते देखा तो कई  अकथित प्रतिभाओं  को सहसा प्रस्फुटित होते हुए भी.किसी ने अंतर्मन को अपने न बूझे जाने वाले व्यवहारों  से बेंध डाला तो किसी ने आगे बढ़कर स्नेह का अनाहूत संबल दे दिया ....कुल मिलाकर हिन्दी ब्लागिंग ने कुछ दिया ही ,लिया कुछ नहीं ... :) मित्र दिए ,थोड़े दुश्मन दिए ,प्रशंसक दिए ,आलोचक दिए,खुशी और गम दिए  और एक तरह से कहूं तो समग्रता और संतृप्ति का भाव दिया -सेन्स आफ कम्प्लीटनेस दिया ..और क्या चाहिए ....

ब्लागिंग ने कई अभूतपूर्व मित्र दिए जिनमें कुछ भूतपूर्व (ईश्वर उन्हें चिरायु करें ) हुए तो आज भी कुछ अभूतपूर्व ही हैं और पूरा विश्वास है अब कोई भूतपूर्व नहीं होगा ..उनके नामों को यहाँ गिनाकर मैं उन पुंजीभूत संज्ञाराशियों को सर्वनाम नहीं करना चाहता ,मुन्नियों को बदनाम और नामियों को सरेआम करने की मेरी कभी कोई फितरत नहीं रही -यह नीच और निषिद्ध कर्म है और  प्रतिगामी -काउंटर प्रोडक्टिव है.मुझे पता है  नया दशक कितनी  ही और मित्रता की सुवासित सौगातों को लिए  आने वाला है.मैं आशावादी हूँ और आने वाले दशक का इसी लिहाज से खैर मकदम को उत्सुक हूँ.
मुझे उदासीन ,हर चीज में नुक्स निकालने वाले ,आर्मचेयर क्रिटिसिज्म वाले लोग फूटी आँख  नहीं सुहाते .... महज इसलिए कि यह सब जीवन जीने का उत्प्रेरण नहीं है...
 चल समेट बोरिया बिस्तर 
आगामी दशक मेरे लिए एक और बड़ी आशा और प्रफुल्लता लिए आएगा जब 2017 में मैं सरकारी चंगुल / (कु) सेवा मुक्त हो जाऊँगा ,अगर पहले ही आवेदन नहीं कर दिया तब -और तब दुगुने उत्साह से  अपनी रचनात्मक ऊर्जा को समाज की सेवा में बहुविध लगा सकूंगा! आगामी दशक समूची मानवता के लिए कई बड़ी खबरे भी लाएगा ..चाँद पर एक आशियाँ बसने के हम थोडा और करीब हो जायेगें और भारत में सेवायोजन के अभूतपूर्व अवसर आयेगें ...हमारी अर्थव्यवस्था उत्तरोत्तर और सुदृढ़ होगी बावजूद इसके कि भ्रष्टाचारियों का बोलबाला और मुंहकाला होता रहेगा और अगर स्विस बैंक में जमा धन का पूरा व्योरा ही मिल जाए और धन की आंशिक वापसी भी भारत को हो जाए तो फिर मजा ही आ जाए ....नए दशक! तुमसे ये भी उम्मीद रहेगी .....जूलियन असान्जे  युग का सूत्रपात हो गया है इसलिए ऐसे किसी स्कूप का पूरा स्कोप है . 

मित्रों यह दशक चिंतन तो अभी बस शुरू हुआ है ..और यह पोस्ट तो खालिस आपको शुभकामना के लिए है  ..आशा करता हूँ कि अभूतपूर्व मित्रों का साथ इस पूरे दशक तो रहेगा ही ,उसके बाद  भी ......आज इन पंक्तियों को लिखते हुए एक असीम उर्जा का संचार अपने में पा रहा हूँ और इसे आप तक भी संचारित कर रहा हूँ ...वर्चुअल आस्मोसिस (शब्द कापीराईट है  )  के जरिये ..आप सभी का नया दशक बहुविध मंगलमय और समृद्धिदायक बने यही कामना है ...

61 टिप्‍पणियां:

  1. .
    .
    .
    आज इन पंक्तियों को लिखते हुए एक असीम उर्जा का संचार अपने में पा रहा हूँ और इसे आप तक भी संचारित कर रहा हूँ ...वर्चुअल आस्मोसिस (शब्द कापीराईट है ) के जरिये ..आज इन पंक्तियों को लिखते हुए एक असीम उर्जा का संचार अपने में पा रहा हूँ और इसे आप तक भी संचारित कर रहा हूँ ...वर्चुअल आस्मोसिस (शब्द कापीराईट है ) के जरिये ...

    देव, क्या यह सही नहीं है कि वर्चुअल आस्मोसिस होगा तो उर्जा अधिक से कम की ओर बहेगी... और एक दिन सभी के पास समान उर्जा हो जायेगी...
    आज अपने पास थोड़ी कम है इसलिये साभार ले रहे हैं आप से...:)

    आप २०१७ को २००७ लिख गये हैं।

    आपका व सभी पाठकों का नया दशक बहुविध मंगलमय और समृद्धिदायक बने यही कामना है...



    ...

    जवाब देंहटाएं
  2. अग्रिम बढ़ाई के लिए आपका धन्यवाद. मैं भी दशक की शुरुआत को २०११ से ही मानता हों जिस प्रकार सहस्राब्दी की शुरुआत २००१ से हुई थी, २००० से नहीं.
    अगले दस वर्षों में विश्व को निस्संदेह बहुत कुछ अजीबोगरीब देखना है. तरक्की कुछ मानवता के क्षेत्र में भी हो यही मनोकामना है.
    सुनते हैं की २०२० में भारत को महाशक्ति भी बनना है. ठीक है, अभी दस साल और देख लेते हैं.
    दस साल बाद मेरी उम्र हो रहेगी ४५ साल. मिडलाइफ.... आलमोस्ट.
    शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  3. @शुक्रिया प्रवीण जी,त्रुटि ठीक हो गयी है -हमारे आपके ऊर्जा का स्तर पहले से ही बराबर है -आस्मोसिस यहाँ नहीं होगी! और अब दिमाग की सेमी पर्मेयिबिलटी का न होना भी शायद रोड़ा अटकाएगा! :)

    @निशांत जी ,आप तो मिड पायन्ट पर होंगे मगर मेरा क्या होगा ?

    जवाब देंहटाएं
  4. नया दशक आपके लिये भी सुख और समृद्धि लेकर आये।

    जवाब देंहटाएं
  5. very nice post
    आप का लेखन कौशल वाकई मेरे लिए अनुकरणीय है . मैं अभी सीख रहा हू . आप भावो को स्पष्ट व्यक्त करते है जो मैं आप से सिखने की कोशिस करूँगा

    जवाब देंहटाएं
  6. @संजय ,अभिषेक -बिलकुल मुक्त हस्त बटोर लें ,स्नेहिल उर्जा की यह निर्झरिणी!इदं न मम .आप सुधी प्रेमियों के लिए ही है यह अपार और अजस्र ऊर्जा स्रोत !

    जवाब देंहटाएं
  7. नया अंदाज़ पसंद आया गुरुदेव , मैं भी इसकी कापी करता हूँ ;-))
    और यह उम्र काहे याद दिलाते हो ...निशांत ने अपनी बता दी ..अब मेरा क्या होगा .. कुछ दिन ही बचे हैं हा..हा..हा...हा...
    बेवजह डरा रहे हो !

    जवाब देंहटाएं
  8. शुभकामना भी मिल गयी और दो-चार नए शब्द भी सीख लिए... ;)
    नया दशक आपके और आपके पुरे परिवार के लिए भी मंगलमय हो ऐसी कामना है... और हिन्दी ब्लोगिंग भी नए मुकामों तक पहुंचे, इसके लिए हम सब मिल कर प्रयास करें....

    जवाब देंहटाएं
  9. नया दशक शुभ हो और मंगलमयी हो .नहीं परिभाषा के रूप में पढ़ा आपका यह लेख ..

    जवाब देंहटाएं
  10. नया दशक आपके लिये सु:ख और समृद्धि लेकर आये।

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह..... यह कर दी आपने दिल की बात ...आपका अंदाज काबिल -ए- तारीफ है ....अगले दशक के शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  12. मुझे उदासीन ,हर चीज में नुक्स निकालने वाले ,आर्मचेयर क्रिटिसिज्म वाले लोग फूटी आँख नहीं सुहाते
    मुझे भी :)
    नए दशक के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  13. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (23/12/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
    http://charchamanch.uchcharan.com

    जवाब देंहटाएं
  14. मुझे उदासीन,हर चीज में नुक्स निकालने वाले

    ,आर्मचेयर क्रिटिसिज्म वाले लोग फूटी आँख नहीं

    सुहाते

    ********************

    हँसते हँसते कट जाए रस्ते और क्या कहे ! !!
    *******************

    एक आदमी साधू से बोला:

    मेरी बीवी बहुत परेशान करती है,कोई उपाय बताये न साधू जी ?

    और फिर साधू गुस्से में बोले:

    अबे साले उपाय होता तो मैं साधू क्यों बनता .
    *******************

    Arvind K.Pandey

    http://indowaves.instablogs.com/

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुंदर पोस्ट....आने वाला वर्ष और दशक आपके लिए भी खुशियां लेकर आए...

    जवाब देंहटाएं
  16. नए दशक के लिए आप को बहुत बहुत शुभकामनाएँ! नए दशक में आप विज्ञान चेतना को और तेजी से प्रसारित करें।

    जवाब देंहटाएं
  17. नई शताब्दी भले ही १ जनवरी २००० से शुरू हुई हो , लेकिन हम भी नया दशक २०११ से ही मानेगे ।
    बहुत अच्छा और मनोरंजक अंदाज़ में उदगार प्रकट किये हैं । नया दशक सब के लिए मंगलमय हो , यही शुभकामना है ।

    जवाब देंहटाएं
  18. १० सालों का सोचें तो बहुत कुछ बदलेगा. फिलहाल शुभकामना लीजिये. आगे का आगे देखा जाएगा.

    जवाब देंहटाएं
  19. .कुल मिलाकर हिन्दी ब्लागिंग ने कुछ दिया ही ,लिया कुछ नहीं ... :) मित्र दिए ,थोड़े दुश्मन दिए ,प्रशंसक दिए ,आलोचक दिए,खुशी और गम दिए और एक तरह से कहूं तो समग्रता और संतृप्ति का भाव दिया -सेन्स आफ कम्प्लीटनेस दिया ..और क्या चाहिए ....
    ----ये पंक्तियाँ सकारात्मक सोच को दर्शाती हैं। नया दशक आपके बिछुड़े मित्रों को भी करीब लाए, आप पूर्ण स्वस्थ रहें और सेवानिवृत्ति के बाद आपका लेखन और भी प्रखर हो यही शुभकामना है।

    जवाब देंहटाएं
  20. @अभिव्यक्ति के इस माध्यम में स्वयं के दोष निवारण की भी अद्भुत क्षमता अंतर्निहित है और स्व-आलोचना ,बेलौस अभिव्यक्ति ,अनुपम विविधता,और नैरन्तर्य के मजबूत खम्बों पर यह निरंतर उत्थान को अग्रसर है ,नए दशक में हिन्दी ब्लागिंग सफलता के नए प्रतिमान बनायेगी,इसमें मुझे किंचित भी संदेह नहीं है|

    आप की आशा संक्रामक है। शुभमस्तु।

    अभूतपूर्व में अ-भूतपूर्व और अभूत-पूर्व के प्रयोग दर्शनीय हैं।

    उद्धृत पुंजीभूत ही आभासी जगत की पूँजी है।

    @ मुन्नियों को बदनाम और नामियों को सरेआम करने की मेरी कभी कोई फितरत नहीं रही -यह नीच और निषिद्ध कर्म है और प्रतिगामी -काउंटर प्रोडक्टिव है.

    नामी जन सही हों, कोई आवश्यक नहीं है। गलत को गलत कहना नीच और निषिद्ध कर्म नहीं है। विनम्र असहमति।

    @ मुझे उदासीन ,हर चीज में नुक्स निकालने वाले ,आर्मचेयर क्रिटिसिज्म वाले लोग फूटी आँख नहीं सुहाते .... महज इसलिए कि यह सब जीवन जीने का उत्प्रेरण नहीं है...जीवन की जिजीविषा ,आशा और विश्वास का खात्मा सब कुछ मिटाने के लिए पर्याप्त है.

    वाक्य़ को रीफ्रेम कीजिए, अंतिम भाग अस्पष्ट है और वांछित अर्थ नहीं देता है। जिजीविषा शब्द में क्या 'जीवन' अंतर्निहित नहीं है? अलग से जीवन...?

    उर्जा - ऊर्जा

    ..................

    आप को आगामी दशाब्दि की ढेरों शुभकामनाएँ।

    (जारी)

    जवाब देंहटाएं
  21. कविता बताने के लिए जारी लिखा। ;)
    लिंक ही दे रहा हूँ, एक बार पढ़िएगा।

    आखराँ न होता कोई आखिरी मंजर

    जवाब देंहटाएं
  22. @गिरिजेश जी ,आभार !वाक्य रचना किसी विचार तंतु के अवक्रमित होने से /छूट जाने से बिगड़ गयी थी -इसलिए एक वाक्य ही हटा दिया

    जवाब देंहटाएं
  23. .किसी ने अंतर्मन को अपने न बूझे जाने वाले व्यवहारों से बेंध डाला तो किसी ने आगे बढ़कर स्नेह का अनाहूत संबल दे दिया ....कुल मिलाकर हिन्दी ब्लागिंग ने कुछ दिया ही ,लिया कुछ नहीं ... :)

    यह सब तो ज़िंदगी का एक हिस्सा है ...

    आने वाले वर्षों में क्या क्या हो सकता है इसकी खूबसूरत कल्पना की है ....

    आने वाली दशाब्दी की आपको भी बहुत बहुत शुभकामनायें ....

    जवाब देंहटाएं
  24. नया दशक हिन्दी चिट्ठकारी के क्षितिज को असीमित करे ऐसी आशा, ऐसी कामना।

    जवाब देंहटाएं
  25. आपके कथन ''2017 में मैं सरकारी चंगुल / (कु) सेवा मुक्त हो जाऊँगा'' पर, धन्‍य है हमारी उदार सरकार. दश‍क की बधाई के लिए धन्‍यवाद और हमारी बधाई भी कृपया स्‍वीकार करें.

    जवाब देंहटाएं
  26. मुझे उदासीन,हर चीज में नुक्स निकालने वाले

    ,आर्मचेयर क्रिटिसिज्म वाले लोग फूटी आँख नहीं

    सुहाते
    अजी ऎसे सडियल लोग किसे सुहाते हे? किसी को नही, चलिये हमारी शुभकामनाऎ भी ले ले, क्या याद रखो गे, १० दिन पहले ही दे दी बधाई, वो भी मुफ़त मे:)

    जवाब देंहटाएं
  27. ये वर्चुअल आस्मोसिस क्या होता है ?
    आप तो यूटोपियन हुए जा रहे हैं जी. आपकी यही आशावादिता और ऊर्जा तो हमें प्रेरणा देती है.

    जवाब देंहटाएं
  28. नया दशक आपके लिए भी शुभ हो ...
    बहुत बधाई व शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  29. नया दशक आपके लिये सुख और समृद्धि लेकर आये

    जवाब देंहटाएं
  30. @मुक्ति ,
    आस्मोसिस (परासरण ) वह क्रिया है जिसमें घने संकेन्द्रण से किसी पदार्थ के अणु स्वतः काम संकेन्द्रण की ओर पहुँच जाते हैं -इसे डिफ्यूजन के इस सरल उदाहरण से समझा जा सकता है कि इत्र की शीशी का मुंह खोल देने भर से इत्र कमरे में चारो ओर महकने लगता है ,मतलब इत्र के अणु घने संकेद्रण से पदार्थ के कम संकेन्द्रण वाली जगहों तक जा पहुँचते है -
    और हाँ मैं डिस्टोपियन हो ही नहीं सकता ,इसलिए यूटोपियन हूँ ,मगर ध्यान रहे किसी आकाश कुसुम का आकांक्षित नहीं !

    जवाब देंहटाएं
  31. नया दशक सभी के लिए बेहद सुखमय हो

    regards

    जवाब देंहटाएं
  32. डॉ अमर कुमार के लिए प्रार्थना - सतीश सक्सेना [92]
    किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार [85]
    दशक शुभकामना! [49]
    धडाधड महाराज वापस आ गए और साथ मैं लाए नए साल का तोहफा तोहफा सतीश जी(५२) के लिए,प्रवीण पाण्डेय(४५) और अरविन्द्र मिश्रा जी के लिए (३३)
    भाई यह तो मज़ाक था लेकिन नाम के आगे सही टिप्पणी संख्या लिखी है मैंने और धडाधड महाराज तोहफे मैं टिप्पणी संख्या कुछ और ही बढ़ा के बता रहे हैं.. धडाधड महाराज राज़ी तो क्या करेगा काजी

    जवाब देंहटाएं
  33. नए दशक के लिए आप को बहुत बहुत शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  34. सम्पूर्ण आशावादिता के साथ आते दशक की आपको भी अनेकानेक शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं

  35. मासूम साहब ,

    यह पर्चे क्यों बांटे जा रहे हैं, इससे " विद्वान् " लोग, गलत अंदाज़ा लगाने में देर नहीं लगायेंगे और फिर देते रहना अपनी सफाई महाराज ...

    फ़िलहाल मैंने कुछ अंडरस्टैंडिंग बना ली है धडाधड महाराज से कि हमारी टिप्पणियों को बढ़ा कर बताएं, मेरे ग्रुप में डॉ अरविन्द मिश्र और प्रवीण पाण्डेय भी शामिल हैं :-) आप भी जुगाड़ लगाएं !

    कृपया इस पर्ची को हटा दें इससे हमारा ही नहीं बिचारे चिटठा जगत का भी आप अनजाने में नुक्सान कर रहे हैं !

    जवाब देंहटाएं
  36. दशक चिंतन बढ़िया रहा-आभार एवं आपको भी अनेक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  37. हो सकता है २०१७ तक यू.पी.सरकार रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा दे तब तो मामला २०१९ तक खिंच जाएगा :)

    द्विवेदी जी ने आपके लिए अगले दशक की फील्ड तय कर दी है,जमे तो भी शुभकामनाएं ना जमें तो भी ! मठाधीश आते जाते रहते हैं बस अपना स्व बरकरार रहे !

    आजीवन मंगलकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  38. अहा! असान्ज... एक नाम तो मिला पोस्ट में, बाकियों के संदर्भ में डिप्लोमेसी अच्छी रही :)

    जवाब देंहटाएं
  39. मेरी ओर से भी आगामी दशक की शुभकामनाएं और जन्मदिन की विलम्बित बधाई भी.

    जवाब देंहटाएं
  40. मेरी ओर से भी शुभकामना स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  41. ....मैंने सोचा एक भरेपूरे नए दशक के लिए शुभकामना का मौका दसेक दिन पहले ही न क्यों लपक लिया जाय....

    आखिर आप सफल हो ही गए.... आनेवाले नववर्ष की आपको हार्दिक बधाई और अनेकानेक शुभकामनाएं... सारगर्वित अभिव्यक्ति के लिए आभारी हूँ ..

    जवाब देंहटाएं
  42. @ आखिर आप सफल हो ही गए....

    जिस क्षेत्र में बुद्धिमान लोग असफल रहते हैं, मूर्ख वहाँ सफलता की शेखी बघारते दिखते हैं।

    इस वाक्य को अरविन्द जी से जोड़ कर न देखा जाय।

    जवाब देंहटाएं
  43. आशा और उत्साह से भरा आलेख।
    अगले दशक के लिए आपको शत्-शत् शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  44. मुझे उदासीन ,हर चीज में नुक्स निकालने वाले ,आर्मचेयर क्रिटिसिज्म वाले लोग फूटी आँख नहीं सुहाते
    मुझे भी :)
    शिखा के साथ मेरा भी नाम जोड लें\ आपको भी नये शतक की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  45. वरिष्ठता की गरिमा अनुजों के लिए छायास्वरूप बनने में ही है। हर अनुभवसिद्ध व्यक्ति भूत के प्रति कृतज्ञता से भरा और भविष्य के प्रति उम्मीदों से सराबोर होता है।

    जवाब देंहटाएं
  46. बेहतरीन एवं प्रशंसनीय प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  47. "मेर्री क्रिसमस" की बहुत बहुत शुभकामनाये !

    मेरी नई पोस्ट "जानिए पासपोर्ट बनवाने के लिए हर जरूरी बात" पर आपका स्वागत है

    जवाब देंहटाएं
  48. अरविंद जी,

    तमाम चिरकुटई क्या इसी तरह होते रहने दिया जायगा। देख नहीं रहे किस तरह के प्रोफाइल धारी पधार रहे हैं ?

    आपसी मतभिन्नता की यह परिणति खतरनाक है।

    मॉडरेशन ऑन किजिये।

    जवाब देंहटाएं
  49. आपको एवं आपके परिवार को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  50. आपको क्रिसमस की शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  51. लो जी एठ्ठो शुभकामना। बाकी अगला दशक जैसा आपका, तैसा हमारा।

    जवाब देंहटाएं
  52. अरविन्द जी , अच्छा लगा....... १० दिन पहले वो भी १० साल के लिए.. नए दशक के लिए शुभकामनाये.
    फर्स्ट टेक ऑफ ओवर सुनामी : एक सच्चे हीरो की कहानी

    जवाब देंहटाएं
  53. आपका कार्य प्रशंसनीय है, साधुवाद !

    हमारे ब्लॉग पर आजकल दिया जा रहा है
    बिन पेंदी का लोटा सम्मान ....आईयेगा जरूर
    पता है -
    http://mangalaayatan.blogspot.com/2010/12/blog-post_26.html

    जवाब देंहटाएं
  54. Wishing you also a very very happy new year 2011 [in advance].

    जवाब देंहटाएं
  55. व्यंग्य का पुट लिए दशक की विदाई पर और नए दशक के स्वागत में लिखी गयी अच्छी पोस्ट ..
    ****२०११ से शुरू हो रही नई दशाब्दी की अनंत शुभकामनाएँ****

    जवाब देंहटाएं
  56. अरविंद जी मेरी ओर से आपको नव दशाब्दि की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  57. नववर्ष आपके लिए भी मंगलमय हो और जीवन में सुख सम्रद्धि ले कर आ

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव