रविवार, 23 अक्तूबर 2011

यादों की एक सुहानी शाम

आज बंगलौर से बेटे कौस्तुभ का आगमन हुआ ...और  आज २३ तारीख को  उनका तेईसवां जन्मदिन भी है और  एक ख़ास मेहमान केक काटने के अवसर पर आज  आमंत्रित थीं ...अमेरिकावासी डॉ.रोशनी राव nee शुक्ल जो वहां के मशहूर एम डी एंडरसन कैंसर इंस्टीच्यूट टेक्सास में सर्जन हैं ...और इन दिनों भारत भ्रमण पर आयी हुई हैं...अपने काबिल पिता डॉ. एस. डी. शुक्ल की काबिल पुत्री डॉ.रोशनी राव धर्मपत्नी की सगी भतीजी हैं ..जन्मी तो भारत में थीं मगर बचपन में ही इंग्लैण्ड गयीं और अमेरिका जाकर वहां की नागरिक बन गयीं ...
केक टोस्ट आफरिंग: गेस्ट आफ आनर डॉ रोशनी राव  और कौस्तुभ 

डॉ रोशनी राव हिन्दी तो  कुछ बोल समझ लेती हैं मगर पढ़ लिख नहीं पातीं ...वे मेरा ब्लॉग देखती  हैं मगर खुद पढ़ नहीं पाती जब तक कि पापा या मम्मी उन्हें पढ़कर न सुनाएँ ...बेटे के जन्मदिन की शाम को उनके आने से सादे जन्मदिन कार्यक्रम में काफी  वैल्यू एडीशन हो गया ....बच्चे, उनकी मम्मी हम  सब खुश हो गए ...कौस्तुभ की खुशी का तो कुछ पूछना ही नहीं था ...सात समुद्र पार से कोई अपना ही इस अवसर पर संयोग से आ पहुंचा था ..इस लिहाज से यह जन्मदिन  ख़ास बन  गया ......


डॉ .रोशनी ने कैंसर के कई मरीजों की सफल सर्जरी की है जिसमें एक हेंडा सल्मेरान ही हैं जो पिछले वर्ष बनारस आयीं थी और हम लोगों के साथ पूरे चार दिन बनारस में घूमती फिरी थीं और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और डॉ.रोशनी राव  के गुण गाया करती हैं ....हेंडा की अपनी राजनीतिक अभिरुचियाँ भी हैं और अभी अभी टेक्सास राज्य में अधिसूचित हेन्डाज ला जिसमें ब्रेस्ट कैंसर की आरम्भिक जानकारी प्राप्त करने के नागरिक अधिकार को सहमति मिली है  इन्ही के अथक परिश्रम की देन है .हेंडा अब एक सेलिब्रिटी हैं ...हमें फख्र है कि हम इस बला की हिम्मती और महात्वाकांक्षी महिला के साथ कुछ बनारसी दिन बिताने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं .. वे डल्लास में प्रापर्टी डीलर भी हैं और उनके सौजन्य सहयोग से डॉ.रोशनी राव को अब डल्लास में एक खूबसूरत बंगला मिल गया है ....डॉ. रोशनी राव के वर्तमान इंस्टीच्यूट -एम डी एंडरसन कैंसर इंस्टीच्यूट टेक्सास से मेरा भी एक रिश्ता रहा है ..मेरे पी एच डी के एक परीक्षक डॉ .सेन पाठक अब यहीं प्रोफ़ेसर हैं ....आज की शाम कई ऐसी यादों के साथ और भी सुहानी बन गयी ....

फर्स्ट सपर विद डॉ. रोशनी राव 

हमने साथ में बाहर खाना खाया ...डॉ. रोशनी शुद्ध शाकाहारी हैं ...मैंने आज के डिनर को "फर्स्ट सपर विद डॉ. रोशनी राव " का नाम दिया है ...अभी अभी लौटे हैं ..सोचा इन  यादगार लम्हों को ब्लॉग करके ही सोने जाऊं ...उन्होंने रेस्टोरेंट में आये ढेर से बच्चों के उधम को अच्छा नहीं माना और बताया कि ऐसे स्थलों पर अमेरिकी बच्चों को अनुशासित रहने को सिखाया जाता है और वहां घर पर आने वाले लोगों को कुत्ते भी नहीं भूंकते ...अजनबियों तक को नहीं ..वहां ज्यादातर शान्तिपूर्ण माहौल हर जगहं मिलता है ..कोई कोलाहल नहीं कोई आपाधापी और चिल्ल पो नहीं ..मैंने देखा बच्चों की उधम से वे बार बार विचलित सी हो रहीं थीं ..हम तो ऐसे माहौल के आदी हैं मगर उनके लिए यह अप्रिय सा था ....

हैपी बर्थ डे कौस्तुभ और बाय बाय डॉ रोशनी ..फिर मिलेगें ......

36 टिप्‍पणियां:

  1. आज के आनंद की जय।

    कौस्तुभ को जन्म दिन की बधाई। नव वर्ष, नव हर्ष लेकर आये। ढेर सारी शुभकामनाएँ।

    डा0 रोशनी दीपावली में भारत में है तो उन्हें जल्दी ही हिंदी लिखने और पढ़ने भी आ जाय..यही शुभकामना है। शेष तो अपने श्रम से वो अर्जित कर ही चुकी हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. कौस्‍तुभ बेटे को जन्‍मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  3. बेटे कौस्तुभ को जन्म दिन की बधाई। डॉ. राव की बात से कोई आश्चर्य नहीं हुआ। अनुशासित बच्चे ही बड़े होकर गौरवशाली राष्ट्र बनाते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. कौस्तुभ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. हेडा पर आपके लेख को पढ़ चुकी हूँ, किन्तु हेडाज़ ला के बारे में जानकारी रोचक लगी.
    रेस्टोरेंट में बच्चों का ऊधम मचाना हमें भी नहीं अच्छा लगता, ये अलग बात है कि घर में बच्चे चुप नहीं अच्छे लगते:)
    अमेरिका में अजनबियों को कुत्ते इसलिए नहीं भौंकते क्योंकि वहाँ लोग अधिकतर लेब्राडोर पालते हैं, जिसे भौंकना आता ही नहीं :) मेरी सोना भी किसी को नहीं भौंकती :)
    आशा है आज की आनंदमयी शाम के बाद हमारी टिप्पणी भी आपको मुस्कुराने में कुछ सहयोग देगी.

    जवाब देंहटाएं
  5. हेंडा का नाम गलत लिखने के लिए माफी चाहती हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  6. कौस्‍तुभ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं .....

    जवाब देंहटाएं
  7. कौस्तुभ को जन्मदिन की बधाई और आपको दीपोत्सव की शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  8. सर कौस्तुभ को जन्मदिन की शुभकामनाएं और डॉ० रोशनी राव को उनकी काबलियत के लिए बधाई |आपको भी दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं |

    जवाब देंहटाएं
  9. बेटे कौस्तुभ को जन्मदिन की ढेर बधाइयाँ !

    आपने इस जन्मोत्सव में डॉ. रोशनी राव से परिचित कराया,उनका अपने 'मुलुक' में स्वागत है !

    भारतीय बच्चे कहीं भी रहें,उन्हें अभी भी बड़े होना नहीं आया और यही सहजता हमारी संस्कृति को औरों से अलग करती है.आयोजन स्थल का चयन ऐसा करें जहाँ बच्चों की चपलता उद्दंडता न लगे !


    पूरे परिवार को दिवाली ,रोशन कर दे,
    खुशियों का आना और सुगम कर दे !!

    जवाब देंहटाएं
  10. @ वहाँ लोग अधिकतर लेब्राडोर पालते हैं, जिसे भौंकना आता ही नहीं :)

    नहीं मुक्ति, यहाँ हर प्रकार के कुत्ते होते हैं और वे सब मित्रवत होते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  11. परिवार में सब एकसाथ इकट्ठे होते हैं तो मजा कुछ और ही होता है, कौस्तुभ को शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  12. कौस्तुभ को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएँ ...

    जवाब देंहटाएं
  13. कौस्तुभ को जन्मदिन की बधाई. छुट्टियों और जन्मदिन का सुखद संजोग मिला है उन्हें. डॉ. रौशनी जी का आना आयोजन को और भी स्मरणीय बना गया.

    जवाब देंहटाएं
  14. कौस्तुभ को जन्मदिन की बधाई और आपको उसके आगमन पर शुभकामनाएं॥

    जवाब देंहटाएं
  15. कौस्तुभ के सुन्दर सफल जीवन की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  16. @स्मार्ट इन्डियन, अरे मैंने तो मजाक किया था. मुझे पता है कि कुत्ते हों या बच्चे उन्हें जैसे ट्रेंड किया जायेगा वैसा ही व्यवहार करेंगे. हमारे यहाँ बहुत कम ही माता-पिता बच्चों को सही ढंग से व्यवहार करना सिखाते हैं, वे आमतौर पर इसे शिक्षक की जिम्मेदारी मानते हैं और शिक्षक सब कुछ माँ-बाप पर थोप देते हैं. मेरे पिताजी अपने देश के लोगों के सिविक सेन्स की कमी की बहुत आलोचना करते थे. हमें कुछ अच्छी चीज़ें तो पश्चिम से सीखनी ही चाहिए.

    जवाब देंहटाएं
  17. कौस्‍तुभ बेटे को जन्‍मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं!
    दीपावली व धनतेरस की शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  18. कौस्तुभ को जन्म दिन की बधाई।

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार कीजिए.

    जवाब देंहटाएं
  19. कौस्तुभ को जन्मदिन की शुभकामनाएं...दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  20. अरविन्द जी,
    कौस्तुभ को जन्मदिन की शुभकामनायें।
    लगता है कि आपके पी. एच. डी के परीक्षक और डा. रोशनी दोनो हमारे शहर ह्यूस्टन में हैं। उनसे सम्पर्क करने का कोई सूत्र हो तो बताईयेगा, इसी बहाने ह्यूस्टन में भारतवासियों से मुलाकात का मौका मिलेगा।

    आभार,
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  21. सुपुत्र कौस्तुभ को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं!! चिरायु हों!! डॉ.रोशनी राव के विषय में अल्प जानकारी अच्छी लगी.. आशा है उनके कृतित्व पर विशेष जानकारी देखने को मिलेगी आपके मार्फ़त!!

    जवाब देंहटाएं
  22. @ जन्म दिन ,
    चि.कौस्तुभ यशस्वी हों उनकी कीर्ति चहुँ दिस व्याप्त हो और फिर एक दिन आप स्वयं उनके नाम से चीन्हे जाने पर गौरान्वित अनुभव करें !

    @ राव उपनाम ,
    डाक्टर रौशनी , जोकि चि. कौस्तुभ की ममेरी बहन हैं , पर एक पोस्ट का मटेरियल बचा ले गये आप :)

    जवाब देंहटाएं
  23. @नीरज जी,
    सारे सूत्र तो पोस्ट में हैं पर्याप्त और कामके ...
    बाकी हमारा संदर्भ है ही ,मगर ईश्वर न करें इनकी जरुरत पड़े:)

    जवाब देंहटाएं
  24. कौस्तुभ को जन्मदिन की विलंबित बधाई ।
    डॉ रौशनी का परिचय पढ़कर अच्छा लगा ।
    सहमत हूँ कि बच्चों का शोर बहुत बोर करता है ।
    यहाँ पेरेंट्स भी इस बात को इग्नोर ही करते हैं ।

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें मिश्र जी ।

    जवाब देंहटाएं
  25. कौस्तुभ को जन्म दिन की शुभकामनायें.
    आप और आपके परिवार को दिवाली की ढेरों शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  26. कौस्तुभ को देर से ही सही जन्म दिन की बधाई :)
    भारत से इतना लम्बा रह कर लौटने के बाद लग रहा है कि ऐसी मुलाकातें ही तो जीवन है... !

    जवाब देंहटाएं
  27. देर से ...बधाई और शुभाशीष कौस्तुभ को ..

    जवाब देंहटाएं
  28. कौस्तुभ को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !
    आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को दिवाली की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें !
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  29. आप सभी की शुभकामनओं और आशीष के लिए कृतज्ञ हूँ, आप सभी को दीपावली की मंगलमय कामनाएं |
    कौस्तुभ |

    जवाब देंहटाएं
  30. कौस्तुभ को जन्म दिन की बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  31. कौस्तुभ को जन्मदिन की बहुत शुभकामनायें ...
    अब इस टिप्पणी में कौन सी गंध है , बता दीजियेगा!

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव