मंगलवार, 25 अक्तूबर 2011

खुल जाएँ भाग्य मोतियों के सीप

यह दीपावली आप सभी मित्रों को शुभ और समृद्धि देने वाली हो ....

जलते ही दीवाली के शत शत दीप
खुल जाएँ  भाग्य मोतियों के सीप 

बिना शरण और ठांव
मंजिल को बढ़ते पाँव 

शुभ्र वसना सरस्वती सा
रिश्तों के हो  रंग यकसाँ  

अरुणोदय की रक्तिम किरणें
उजास हर ह्रदय में भर भर दें 

 होठों पर हो निष्कलंक मुस्कान
मिट जाए सबके  श्रम की थकान 

दूर हट जाए घिरा  घना तिमिर
आनन्दमय हो जाए  यह  शिशिर 

36 टिप्‍पणियां:

  1. आज तो पौ बारह हो गया।
    खूबसूरत अंदाज।
    आपको भी दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर रचना!
    प्रकाशोत्सव की शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  3. पर्व के अवसर पर आप भी कविमना हुए। आपको भी हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  4. आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  5. आपको शुभकामनायें!
    आपके परिवार को भी!

    जवाब देंहटाएं
  6. पञ्च दिवसीय दीपोत्सव पर आप को हार्दिक शुभकामनाएं ! ईश्वर आपको और आपके कुटुंब को संपन्न व स्वस्थ रखें !
    ***************************************************

    "आइये प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाएं, पटाखे ना चलायें"

    जवाब देंहटाएं
  7. आपको भी दीपावली की शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  8. दीपपर्व पर लिखा गया सुंदर गीत ...
    बधाई !
    आपको तथा परिवार को दीवाली मंगल मय हो !

    जवाब देंहटाएं
  9. प्रकाश पर्व की आपको भी हार्दिक शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  10. अच्‍छी प्रस्‍तुति .. आपको भी दीपावली की हार्दिक शुभ-कामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  11. आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  12. फिलहाल दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार करें...

    जवाब देंहटाएं
  13. एक अच्छा दिवाली गीत! भगवान दिवाली में जयकार करे:-) े

    जवाब देंहटाएं
  14. आपको और आपके परिवार को भी दीपोत्सव की शुभकामनाएं |

    जवाब देंहटाएं
  15. दूर हट जाए घिरा घना तिमिर
    आनन्दमय हो जाए यह शिशिर

    मिट जाये मन पर फैला सब अंधकार
    हो प्रकाशमय जीवन और खुशियों की बहार .

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें अरविन्द जी .

    जवाब देंहटाएं
  16. सुन्दर कविता पढ़कर कर ह्रदय आनंदमय हो उठा.जैसे असंख्य मोतियों से जगमगाते सीप बिखर गए. ***शुभ दीपावली ***

    जवाब देंहटाएं
  17. दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  18. कविता तो बहुत सुन्दर लिखी है ...

    आपको और आपके परिवार में सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत सुंदर पंक्तियाँ लिखी आपने...दीपोत्सव की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  20. दीपावली के पावन पर्व पर आपको मित्रों, परिजनों सहित हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएँ!

    way4host
    RajputsParinay

    जवाब देंहटाएं
  21. प्यार हर दिल में पला करता है,
    स्नेह गीतों में ढ़ला करता है,
    रोशनी दुनिया को देने के लिए,
    दीप हर रंग में जला करता है।
    प्रकाशोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!!

    जवाब देंहटाएं
  22. सुन्दर कामना ...

    दीपावली की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  23. रिश्तों के रंग हो एकसां- यही कामना के साथ....दीपावली की शुभकामनाएं॥

    जवाब देंहटाएं
  24. आपको दीपावली एवं नववर्ष की सपरिवार ढेरों शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  25. सुंदर रचना । दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ ...

    जवाब देंहटाएं
  26. आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  27. अरविंद जी
    बहुत ख़ूब!

    सुंदर कविता केलिए आभार !

    जवाब देंहटाएं
  28. **************************************
    *****************************
    * आप सबको दीवाली की रामराम !*
    *~* भाईदूज की बधाई और मंगलकामनाएं !*~*

    - राजेन्द्र स्वर्णकार
    *****************************
    **************************************

    जवाब देंहटाएं
  29. *******************************************************************
    # आप में से कोई मेरी मदद कर सकें तो बहुत आभारी रहूंगा
    मेरे दोनों ब्लॉग कल दोपहर बाद से गायब हैं

    शस्वरं


    ओळ्यूं मरुधर देश री


    लिंक :-
    shabdswarrang.blogspot.com
    rajasthaniraj.blogspot.com


    - राजेन्द्र स्वर्णकार
    *****************************************************************

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव