अभी जैसे कल की ही बात हो जब अपने पाबला जी (कौन नहीं जानता ब्लॉग जगत के इस सरदार को! ) अपने अवकाश पर्यटन के लिए चल पड़े थे..वे पहले बनारस आने वाले थे मगर कतिपय अपरिहार्य परिस्थितियों में उन्हें अपनी यात्रा का रूट बदलना पड़ा .बीच बीच में लोगों के जन्म दिन और वैवाहिक वर्षगाँठ की घोषणा करने वाला ब्लॉग लगता है अपने तयशुदा /प्री प्रोग्रामिंग के चलते उनकी उपस्थिति का अहसास दिलाता जा रहा था मगर वे अपने पर्यटन टूर पर अग्रसर थे या चलते हुए ही इन पोस्ट को प्रकाशित कर रह थे क्योंकि इनका प्रकाशन तो तिथि बद्ध था ... सामाजिक सरोकारों की यह प्रतिबद्धता अनुकरणीय है !
कल ही उनका फोन आया और उन्होंने मेरे दुःख और क्षोभ की स्थिति में सांत्वना के दो शब्द देने का समय निकाल लिया जबकि खुद अस्पताल में हैं -एक हादसा हो गया उनके साथ -भीषण हादसा ही कहेगें .वापसी यात्रा में नाडेड के पास उनकी रफ़्तार से भागती वैन में आग लग गयी ...और ब्रेक ने भी काम करना बंद कर दिया ...चलती वैन से आनंन फानन कूद कर मुसाफिरों ने जांन बचाई -बेटी तो बाल बाल बच गयी ,खरोंच भी नहीं आई मगर पाबला साहब आंशिक रूप से जाल भी गए और चोटें भी आयीं ...वें देखते देखते धू धू कर जली और राख में तब्दील हो गयी .एक फ़िल्मी नजारा साकार हो गया ...
मैं तो सुन कर ही सिहर उठा और उन्हें बार बार आराम करने का अनुग्रह किया ..शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की शुभकामनाएं दी ...मगर वे तो मेरे ही दुःख से दुखी थे...ऐसा ही होता है भ्राता भाव !वे वापसी में अब वर्धा प्रवासी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी जी से भी नहीं मिल पाए इसका उन्हें मलाल था ..
आप भी उन्हें शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की शुभकामना देना न भूलें ...यद्यपि उनकी उँगलियों में जले कटे की चोट है और वे अपना लैपटाप भी नहीं उपयोग में ला पा रहे है आप फोन पर उनसे बात तो कर ही सकते हैं -मगर कृपया लम्बी वार्ता ...आप तो खुद समझदार हैं ...
०९४२५५५३२३४ नंबर है उनका ....
पावला साहब जल्द ठीक हों यही कामना है ,भगवन भी हमेशा अच्छे लोगों की परीक्षा लेता है | बहुत ही दुःख हुआ जानकर ...
जवाब देंहटाएंपाबलाजी के बारे में खुशदीपजी की पोस्ट से भी मालूम हुआ था। हम उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हैं, फोन नहीं करेंगे क्योंकि अभी उन्हें आराम की आवश्यकता है।
जवाब देंहटाएंपाबला जी कर्मयोद्धा हैं...मुसीबत के वक्त भी संयम बनाए रखते हैं...मेरे से बात करते वक्त उन्होंने ज़रा भी एहसास नहीं होने दिया कि कोई गंभीर चोट आई है...आपकी पोस्ट से हाथ जलने की बात पता चल रही है...पूरा ब्लॉगवुड उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है...
जवाब देंहटाएंजय हिंद...
अफ़सोस जनक खबर है , हार्दिक शुभकामनायें !!
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंदुखद खबर है.... पर सबसे अच्छी बड़ी बात ये है की ईश्वर की असीम कृपा से सपरिवार सुरक्षित हैं .....भाई पाबलाजी शीघ्र स्वस्थ्य हों ....
जवाब देंहटाएंपाबला जी के साथ हुआ हादसा बहुत ही भयानक था। उस से निकल आना बहुत बड़ा सौभाग्य है। कल ही उन से बात हुई थी। सब से बड़ा दुखः तो यह है कि उन का कैमरा और कैश, तथा बिटिया ने जो कुछ चाव से इस यात्रा में खरीदा था सब वैन में जल गए। जब भी कोई हादसा होता है उस मे अरमानों का नष्ट होना सब से अधिक दुखदायी होता है। पाबला जी शीघ्रता से ठीक हो रहे हैं। एक दो सप्ताह में ही हम से रूबरू हो सकते हैं। लेकिन इस दुर्घटना के मानसिक असर से निकलने में बहुत समय लगेगा उन्हें।
जवाब देंहटाएंबेहद भयानक हादसा और बेहद दुखद खबर्………………ईश्वर से कामना है कि पाबला जी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।
जवाब देंहटाएंओह, यह तो दुखद समाचार है। वैसे सुकून इस बात का है कि पाबला जी को ज्यादा चोटें नहीं आईं। वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर बलॉग जगत में धमाल मचाएँ हमारी यही कामना है।
जवाब देंहटाएंHar dua unke saath hai..jald nikal aayen asptaal se..hadse ke baare me padh ke raungte khade hue!
जवाब देंहटाएंपाबला जी एक कर्मवीर हैं .जीने का जज्बा और तरीका दोनों में माहिर हैं ..वो जल्द ही ठीक हो जायेंगे ,,हम सब की शुभकामनाये और दुआएं उनके साथ हैं.
जवाब देंहटाएंयह तो बहुत कष्टप्रद खबर है .. पाबलाजी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कर लेंगे .. ब्लॉग जगत के इतने लोगों की शुभकामनाएं जो उनके साथ हैं !!
जवाब देंहटाएंनिश्चित रूप से यह दुखद है.
जवाब देंहटाएंवे जल्द ही स्वस्थ हो इन्हीं शुभकामनाओं के साथ.
पाबला जी जल्दी से स्वस्थ हो यही प्रार्थना है हम सब की ईश्वर से
जवाब देंहटाएंवाहेगुरु ने रक्षा की है। शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ करें।
जवाब देंहटाएंओह.. बहुत दुखद खबर है। शुक्र है कि सपरिवार सुरक्षित हैं पाबला जी। उनके शीघ्र स्व्स्थ होने की कामना करता हूँ।
जवाब देंहटाएंअभी फोन नहीं करूंगा.... अभी आराम की उन्हें आवश्यकता है।
बेहद दुखद खबर है, भगवन से यही कामना है कि पाबला जी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और जल्दी ही हम सभी के बीच आयें.
जवाब देंहटाएंregards
.
जवाब देंहटाएंबहुत दुःख हुआ खबर सुनकर । शुक्र है पाबला जी और उनका परिवार सुरक्षित है। इश्वर से प्रार्थना है की वो जल्दी ही स्वाथ्य होकर हमारे बीच वापस आ जायें। बहुत मिस कर रही हूँ पाबला जी को।
अरविन्द जी, ये खबर बताने के लिए आपका आभार। पाबला जी से आपकी बात हो मेरा नमस्कार और गुलाबों का गुलदस्ता उन तक जरूर पहुंचा दीजियेगा।
आभार ।
.
मेरी आज बात हुयी थी पाबला जी से ..............पर पाबला जी ठहरे पाबला जी ........ कुछ नहीं बताया .............बोले एकदम मौज में हूँ ......खैर ....हम जानते है आप मौज में है !
जवाब देंहटाएंभगवान् करे आप सदा मौज में ही रहे और ऐसे ही सब के दिलो पर आपका राज रहे ! जल्दी ठीक हो कर हम सब को भी मौज में ले आईये ! शुभकामनाएं !
ईश्वर से कामना है कि पाबला जी शीघ्र स्वास्थ्यलाभ प्राप्त करें।
जवाब देंहटाएंबहुत ही दुःख हुआ जानकर
जवाब देंहटाएं-
-
पावला साहब जल्द ठीक हों यही कामना है
यह तो बहुत ही दुखद खबर है.ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शीघ्र अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें,उनके साथ जो भी अन्य सहयात्री घायल हुए हैं वे भी जल्दी ठीक हो जाएँ.
जवाब देंहटाएंपाबला जी को हार्दिक शुभकामनायें...शीघ्र सवस्थ हों यही कामना है....घटना बहुत भयंकर थी...
जवाब देंहटाएंपावला साहब जल्द ठीक हों यही कामना है
जवाब देंहटाएंयह अत्यंत ही दुखद है. पाबला जी के जल्द ही स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.
जवाब देंहटाएंहम सबकी हार्दिक शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएं................
नाग बाबा का कारनामा।
महिला खिलाड़ियों का ही क्यों होता है लिंग परीक्षण?
बहुत ही दुखद है यह तो...पर भगवान का लाख लाख शुक्र है कि बिटिया को कुछ नहीं हुआ...और उन्हें भी आंशिक चोटें ही आयीं ,
जवाब देंहटाएंउनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.
हिंदी ब्लॉग लेखकों के लिए खुशखबरी -
जवाब देंहटाएं"हमारीवाणी.कॉम" का घूँघट उठ चूका है और इसके साथ ही अस्थाई feed cluster संकलक को बंद कर दिया गया है. "हमारीवाणी.कॉम" पर कुछ तकनीकी कार्य अभी भी चल रहे हैं, इसलिए अभी इसके पूरे फीचर्स उपलब्ध नहीं है, आशा है यह भी जल्द पूरे कर लिए जाएँगे.
पिछले 10-12 दिनों से जिन लोगो की ID बनाई गई थी वह अपनी प्रोफाइल में लोगिन कर के संशोधन कर सकते हैं. कुछ प्रोफाइल के फोटो हमारीवाणी टीम ने अपलोड किये हैं अगर उनमें कुछ त्रुटी हो तो उपयोगकर्ता उनमें संशोधन कर सकता है.
अपनी ID बनाने की बाद अपना ब्लॉग हमें सुझाना ना भूलें.
आपके जितने भी सुझाव आएं हैं उनपर ध्यान दिया जा रहा है, उम्मीद है आप इसी तरह से अपने बहुमूल्य सुझाव हमें भेजते रहेंगे. किसी भी तरह की असुविधा के लिए हमारी पूरी टीम क्षमा की प्रार्थी है.
अगर आपने अभी तक अपना ब्लॉग हमारीवाणी.कॉम को नहीं सुझाया है तो झट से अपनी ID बनाइये और अपने ब्लॉग का URL हमें भेज दीजिये.
धन्यवाद!
हमारीवाणी.कॉम
ओह!!
जवाब देंहटाएंपाबला जी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं...
... अरे .... पाबला जी शीघ्र स्वस्थ्य होकर व स्वास्थ्य लाभ लेकर वापस आओ ... बल्ले बल्ले करना है ... !!!
जवाब देंहटाएंपाबलाजी शीघ्र स्वास्थ्यलाभ करें ...!
जवाब देंहटाएंपाबला जी से आज अलसुबह ही मेरी बात हूयी।
जवाब देंहटाएंईश्वरीय कृपा से बड़ी दुर्घटना होने से बच गए।
जाको राखे सांईयाँ मार सके ना कोय्।
हां,गाड़ी के साथ सामान जलने का अफ़सोस तो है,
लेकिन जान बच जाए,सामान तो फ़ि्र आ सकता है।
शीघ्र ही मिलता हूँ उनसे।
बहुत ही दुःख हुआ जानकर
जवाब देंहटाएंवाहे गुरु उन्हें शीघ्र स्वस्थ करे यही कामना है |
हर बला दूर रहे पाबला जी से ...।
जवाब देंहटाएंपाबलाजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर लौटें. शीघ्र स्वास्थ्य की कामना है.
जवाब देंहटाएंशुक्र है , वाहे गुरु की कृपा से सब लोग ठीक हैं ।
जवाब देंहटाएंपाबला जी , जल्दी ठीक होकर हम सबका मार्ग दर्शन करते रहेंगे , इसका पूर्ण विश्वास है ।
पंडित जी,
जवाब देंहटाएंआप शब्दों के धनी हैं, न शब्दों को व्यर्थ जाने देते हैं, न उपयुक्त शब्द के प्रयोग से चूकते हैं.लेकिन पहली दफा आपसे चूक हो गई.. ध्यान दिलाना चाहूँगा. आपने पाबला जी को सरदार कहा, जबकि वे वास्तव में असरदार व्यक्ति हैं… ख़ैर, मज़ाक को जाने दें. अभी पाबला जी का फोन मिलाया तो बिज़ी आ रहा था, लेकिन तुरत उन्होंने फोन किया. पूछने पर, कैसे हैं, कहने लगे, ठीक हूँ ज़िंदा हूँ. सचमुच वो ज़िंदादिल और असरदार हैं…
पंडित जी, आपका आभार!!
@भई वाह,मान गए ..भूल के लिए हतप्रभ हूँ !
जवाब देंहटाएंइतनी भीषण दुर्घटना में पाबला जी सुरक्षित बच गये हैं तो निश्चित ही उनके सद्कर्म देखकर ईश्वर साक्षात् खड़े रहे होंगे। आइए हम उनका धन्यवाद करें और पाबलाजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करें।
जवाब देंहटाएंपाबला जी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की जानकारी से दुःख हुआ.कामना है कि वे जल्दी स्वास्थ्यलाभ करें. मुझे अपनी एक पोस्ट के हरिभूमि में प्रकाशित होने की जानकारी उनके ब्लॉग से ही मिली.
जवाब देंहटाएंयह तो बहुत बुरा हुआ. पाबला जी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभ कामनाएं!
जवाब देंहटाएंpaabla ji haldwani me mujhse milne vaale the...par pata chala ki itnee badee durghatna ho gaee..sheeghr swasthy laabh kee kaamna ke saath..
जवाब देंहटाएंघटना सुनकर बेहद अफ़सोस हुआ ! उनके लिए अशेष शुबकामनायें !
जवाब देंहटाएंशुबकामनायें = शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंअसरदार पर शुभकामनाएँ कई गुनी असर करें।
जवाब देंहटाएंयही कामना है।
पाबलाजी शीघ्र स्वस्थ्य के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है...
जवाब देंहटाएंबाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय।
जवाब देंहटाएंसज्जन के साथ सदा सज्जनता कायम रहती है। क्या आग, क्या पानी - इन सबसे बढ़कर है सज्जनता की रवानी।
अरे हमे तो पता ही नही ! मै कल उन्हे फ़ोन करुंगा, लेकिन बहुत दुखद समाचार है यह... चलती कार मे आग लगना ओर ब्रेक फ़ेल है राम...भगवान से यही प्रार्थना करते है की वो सब जल्द से जल्द ठीक हो जाये, आप का धन्यवाद इस समाचार को हम तक पहुचाने के लिये
जवाब देंहटाएंपावला साहब जल्द ठीक हों यही कामना है ,भगवन भी हमेशा अच्छे लोगों की परीक्षा लेता है |
जवाब देंहटाएंउफ़ ! ये तो बहुत दुखद समाचार है. हम सभी उनके शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना करते हैं... पूरे ब्लॉगजगत की शुभकामनाएँ उनके साथ हैं...! देखिएगा वो जल्द ही अपने पूरे जोश के साथ वापस ब्लॉगजगत में आयेंगे. कर्मयोद्धाओं को ऐसी दुर्घटनाएँ और अधिक बल देती हैं.
जवाब देंहटाएंजाको राखे साइयां मार सके ना कोई...
जवाब देंहटाएंफानूस बन के जिसकी हिफाज़त हवा करे
वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे..
पाबला सर बहुत जल्दी ठीक होंगे..
पाबला जी
जवाब देंहटाएंसदा स्वस्थ्य रहें
भाई पाबलाजी शीघ्र स्वस्थ्य हों -
जवाब देंहटाएंदुखद घटना ,शीघ्र स्वस्थ हों ,कामना करता हूं ।
जवाब देंहटाएंअरे ये तो बहुत भयावह घटना थी, सुनकर ही मैं तो सिहर सा गया, पाबला जी जल्दी स्वस्थ होकर लौटें, ऐसी मेरी इश्वर से कामना है.
जवाब देंहटाएंफोन कुछ दिन बाद करेंगे क्यूंकि अभी उनको परेशान करना उचित नहीं !!
प्रभु का धन्यवाद कि सब सकुशल हैं.
जवाब देंहटाएंगैस से चलने वाले वाहनों के अतिरिक्त मिलावटी पेट्रोल भी इस तरह के आग लगने वाले हादसों का आज प्रमुख कारण हैं.
.
जवाब देंहटाएं.
.
आदरणीय पाबला जी को चोट आई है, जानकर दुख हुआ...
ब्लॉगवुड का यह 'आधार स्तम्भ' शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ हो व पहले की ही भाँति सक्रिय भी... यही कामना है!
आभार!
...
एक उम्दा पोस्ट के लिए बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंआपकी चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं
पावला साहब जल्द ठीक हों यही कामना है ,भगवन भी हमेशा अच्छे लोगों की परीक्षा लेता है | बहुत ही दुःख हुआ जानकर
जवाब देंहटाएंअरे आशा है वे जल्दी ठीक होंगे।
जवाब देंहटाएंपाबला जी ki ho gya ....?????
जवाब देंहटाएंare ये hath .....?
कैसे हो गया ये sab .....?
aur fir bhi पोस्ट जारी है .....
balee pakke सरदार हो .....!!
पाबला जी के जल्द ही स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं..
जवाब देंहटाएंईश्वर से कामना है कि पाबला जी शीघ्र स्वास्थ्यलाभ प्राप्त करें
जवाब देंहटाएंShocking! Good wishes to him for speedy recovery.
जवाब देंहटाएंकई दिन से नेट से दूर हूँ आभी आपकी पोस्ट से ही पता चला है पावला जी के बारे मे। भगवान जल्दी से उन्हें स्वास्थ्य लाभ दें और वो हम सब के बीच आयें। मगर आपसे किस बात पर अफसूस कर रहे थे ये भी बता देते। आपको और पावला जी को शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंपावला साहब जल्द ठीक हों यही कामना है
जवाब देंहटाएंहमसब के इस प्यारे सरदार साब के समस्त शुभकामनायें। वो जल्दी ठीक हो जायें...
जवाब देंहटाएंआकस्मिक दुर्घटना से उपजे अवसाद के क्षणों में आप सभी की मंगलकामनायों से मुझे बेहद संबल मिला है,
जवाब देंहटाएंआपकी शुभेच्छायों हेतु पाबला परिवार कृतज्ञ है.
स्नेह बनाए रखिएगा
पाबला जी से फोन पर बात हुई थी .घटना बेशक दर्दनाक और चिंता जनक है लेकिन पाबला जी के साहस और उनकी सूझ बुझ कीतारीफ़ करनी पड़ेगी जिसके बल पर उन्हों ने हादसे को एक सीमा में बांध दिया .हा सभी को ऐसे हालत में इनका अनुकरण करना चाहिए .पाबला जी को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
जवाब देंहटाएंपाबला जी के जल्द ही स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं..
जवाब देंहटाएं