शनिवार, 22 जनवरी 2011

नजरिये हो गए छोटे हमारे ... बौने बड़े दिखने लगे हैं!

कविवर सोम ठाकुर से शायद बहुत लोग यहाँ अपरिचित नहीं  -आगरा निवासी यह मूर्धन्य कवि मेरा चहेता कवि रहा है.आज उनकी एक कविता पढ़िए ,सुनिए और फुरसत मिले तो गुनगुनाईये भी .यह कविता झांसी के एक कवि सम्मलेन में १९८९ में बुंदेलखंड विकास प्रदर्शनी के दौरान आयोजित बासन्ती काव्य संध्या में सुनायी गयी थी जिसके  संयोजन का सौभाग्य मुझे मिला था .मुझे  आश्चर्य है कि सोम जी की यह कविता अंतर्जाल पर नहीं है ,यहाँ तक कि कविता कोश में भी नहीं है .कौस्तुभ की फ़रियाद है कि इसे यहाँ मैं आपके समक्ष उनकी एकल आवाज में प्रस्तुत कर दूं ...हाँ पार्श्व स्वर इस नाचीज का है! आज का पिता संसार का एक सबसे लाचार प्राणी हो गया है ,उससे कई काम उसके न चाहते हुए भी बंधक बना कर करा लिए जाते हैं ....

पहले इंगित कविता लिखित फिर पठित रूप में प्रस्तुत है ..यह एक क्षोभ का गीत है और युग द्रष्टा कवि की तत्कालीन समाज की विसंगतियों पर एक करार व्यंग प्रहार भी है जो दुर्भाग्य से आज भी उतना ही सच है जितना आज से दो  दशक  पहले ...

नजरिये हो गए छोटे हमारे मगर बौने बड़े दिखने लगे हैं 
जिए हैं जो पसीने  के सहारे मुसीबत में पड़े  दिखने लगे हैं 
समय के पृष्ठ पर हमने लिखी थीं ,छबीले मोरपंखों से ऋचाएं 
सुनी थी इस दिशा से उस दिशा तक अंधेरों ने मशालों की कथाये 
हुए हैं बोल अब दो कौड़ियों के कलम हीरों  जड़े दिखने  लगे हैं
हुआ होगा कहीं ईमान महंगा यहाँ वह बिक रहा नीची दरों पर 
गिरा है मोल  सच्चे आदमी का जहर ऐसा चढ़ा सौदागरों पर 
पुराने दर्द में डूबी नजर को सुहाने आंकड़े दिखने लगे हैं 
हमारा घर अजायबघर बना है सपोंले आस्तीनों में पले हैं 
हमारा देश है खूनो नहाया यहाँ के लोग नाखूनों फले हैं 
कहीं वाचाल मुर्दे चल रहे हैं कहीं जिन्दा गड़े दिखने लगे हैं 
मुनादी द्वारिका ने ये सुना दी  कि खाली हाँथ लौटेगा सुदामा 
सुबह का सूर्य भी रथ से उतर कर सुनेगा जुगनुओं का हुक्मनामा 
चरण जिनके सितारों ने छुए वे कतारों में खड़े दिखने लगे हैं 
यहाँ पर मजहबी अंधे कुएं हैं यहाँ मेले लगे हैं भ्रांतियों के 
लगी है क्रूर ग्रह वाली दशा भी मुहूर्त क्या निकालें क्रांतियों के 
सगुन  कैसे विचारें मंजिलों के हमें खाली घड़े दिखने लगे हैं 
नजरिये हो गए .......

और अब सुनिए भी ....

48 टिप्‍पणियां:

  1. सोम ठाकुर जी की लिखा पढ़ पाया, सुन पाया, आभार आपका।
    आपको गायन के बारे में बस,

    कहाँ बैठे थे छिप कर हे महाशय,
    जरा सी धूप और दिखने लगे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. आहहाहा.. कविता को सुनना बड़ा आनंददायक रहा.. धुन और लय भी कविता के भावों से मिलते-जुलते हैं.. बहुत बहुत आभार आपका..

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ख़ूबसूरत पंक्तियाँ है, बल्कि यह कहूंगा की दो दशक पहले से अधिक कठोर सत्य प्रतीत होती है आज !
    नजरिये हो गए छोटे हमारे, बौने बड़े दिखने लगे हैं!
    अश्व कोई खरीदता नहीं,गधे जायदा बिकने लगे है!
    :)

    जवाब देंहटाएं
  4. आगे आने वाले दशकों में शायद मंजर जुदा हो. प्रभावी शब्‍द और असरदार स्‍वर.

    जवाब देंहटाएं
  5. बिल्कुल सही कहा है.. सोम ठाकुर जी ने, यह कविता हमने पहली बार पढ़ी और सुनी... आनंद ही आनंद..

    जवाब देंहटाएं
  6. पण्डित जी! आपका इस गीत सए जुड़ाव इसी से ज़ाहिर होता है कि गायन के जोश में कई शब्दों फेरबदल होता गया है!
    आदरणीय सोम ठाकुर जी का कविता पाठ सुना है और प्रशंसक भी रहा हूँ.. या रचना भी पसंद आई!!

    जवाब देंहटाएं
  7. आदरणीय अरविंद जी मिश्र
    नमस्कार !

    क्षमाप्रार्थी हूं, आपके यहां आता रहा, प्रविष्टियों का आस्वादन करता रहा … लेकिन हाज़िरी रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं कर पाया । आशा है, क्षमा कर दिया जाऊंगा … :)

    सोम ठाकुर जी के गीत के साथ आज की पोस्ट नजरिये हो गए छोटे हमारे … बौने बड़े दिखने लगे हैं! के लिए आभार !
    कौस्तुभ अवश्य मेरा भतीजा है … बधाई और धन्यवाद उन्हें भी !

    … लेकिन सुना नहीं जा पा रहा है, प्लेयर ही लोड नहीं हो रहा , एक बार प्लेयर दिख गया लेकिन आवाज़ सुनने को तरस गया … ।

    कुछ कीजिए !


    आज की पोस्ट बहुत प्रासंगिक है … संयोग है कि समाज के एक और कुरूप चेहरे को ले'कर मेरे ब्लॉग शस्वरं पर भी पीड़ा प्रस्तुत है ।


    ~*~संपूर्ण नव वर्ष 2011 तथा आने वाले पर्व-तयौंहारों के लिए सपरिवार हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !~*~

    शुभकामनाओं सहित
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  8. @बिहारी बाबू ,कृपा कर सही शब्दों को बताएं ताकि संशोधन हो सके!
    @राजेन्द्र जी ,और लोग सुन रहे हैं इसका मतलब रिकार्डिंग ठीक है ,फिर से प्रयास करिए !

    जवाब देंहटाएं
  9. कमाल हो गया ...शायद पहली बार कोई संगीत विहीन गीत सुना है ....

    मगर आखिर तक सुने बिना बंद न कर पाया ! एक अलग ही कशिश है इस गीत में और अंदाज़ में !

    आपका यह प्रयोग सफल रहा भाई जी ! एक स्टेज परफोर्मेंस हो जाए ! यकीन करें बड़ी तालियाँ बजेंगी ! शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  10. एक सुंदर रचना से परि​चय करवाने के लिए आपका बहुत—बहुत आभार

    जवाब देंहटाएं
  11. सोम ठाकुर जी की बहत सी कवितायेँ पढ़ें हैं मैंने पर ये कविता नहीं पढी थी.
    धन्यवाद पढ़ाने के लिए.

    जवाब देंहटाएं
  12. अरविंद जी-कौस्तुभ
    क्या बात है !

    बड़े पंडित तो बड़े पंडित, छोटे पंडित राम भजो … ! :)
    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    शानदार जुगलबंदी के लिए हार्दिक बधाई !

    इधर नेट की स्पीड बहुत मंद थी … लेकिन आख़िरकार
    सुन ही लिया कुछ उपाय के बाद !

    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  13. अरविंद जी-कौस्तुभ
    क्या बात है !

    बड़े पंडित तो बड़े पंडित, छोटे पंडित राम भजो … ! :)
    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    शानदार जुगलबंदी के लिए हार्दिक बधाई !

    इधर नेट की स्पीड बहुत मंद थी … लेकिन आख़िरकार
    सुन ही लिया कुछ उपाय के बाद !

    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  14. एक मूर्धन्य कवि से परिचित कराने के लिए आपका और विशेषकर कौस्तुभ का [:-)] धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  15. एक मूर्धन्य कवि से परिचित कराने के लिए आपका और विशेषकर कौस्तुभ का [:-)] धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  16. एक मूर्धन्य कवि से परिचित कराने के लिए आपका और विशेषकर कौस्तुभ का [:-)] धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  17. शब्द और आवाज़ दोनों कमाल है...... ऐसी रचनाएँ पढ़ना और सुनना सौभाग्य की बात है ॥ धन्यावद आपका...

    जवाब देंहटाएं
  18. .
    .
    .
    बहुत अच्छा लगा सोम जी के इस गीत को पढ़ना...



    ...

    जवाब देंहटाएं
  19. .


    अरविन्द जी,
    गीत पढ़कर बेहद पसंद आया.
    जिस गीत को गया गया है उस गीत के गायन में कुछ कमियाँ हैं :
    'सुनी थी इस दिशा से उस दिशा तक अंधेरों ने मशालों की कथाये'
    @ गाने वाले 'अंधेरों में' गा रहे हैं .... शायद गीत अँधेरे में गाया गया है.

    'हुए हैं बोल अब दो कौड़ियों के कलम हीरों जड़े दिखने लगे हैं'
    @ गाने में 'हीरे' गाया जा रहा है.

    'गिरा है मोल सच्चे आदमी का...'
    @ मोल की जगह भूल से 'बोल' बुल रहा है.

    इन्हीं सब से अर्थ है बिहारी बाबू [चला बिहारी ब्लॉगर बनने]का...


    .

    जवाब देंहटाएं
  20. सोम ठाकुर को सुनना व उनके स्वर में एक जमाना हो गया बहुत पहले दूरदर्शन अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों के जरिये इस महान कवि के कविता पाठ को दिखाया करता था तब दूरदर्शन भी इतना व्यावसायिक नही था अब तो शायद ही संस्कृति संरक्षण के नाम पर ऐसे कविता पाठ सुनने व देखने को मिलते है आकाश वाणी से जरूर स्तरीय कवियों के कविता पाठ यदा कदा सुनने को मिल जाते है
    आपकी आवाज ठीक ठाक ही सुनाई दे रही है कविता को प्रस्तुत करना तथा गुनगुनाने ले लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत मज़ा आया....सुन के रोंगटे खड़े हो गए ....सोचने वाली बात है कि गाते समय गायक के क्या हाल हुए होंगे...

    जवाब देंहटाएं
  22. कविता तो अच्छी है ही ...वाचन भी !

    आश्चर्य है की इतनी पुरानी कविता आज भी प्रासंगिक है ....कवि भविष्यद्रष्टा होते हैं या मूल्यों के ह्वास का समय एक ही कल पर ठहर गया है !

    जवाब देंहटाएं
  23. @प्रतुल जी त्रुटियों की और ध्यान दिलाने के लिए आभार ,हाँ सलिल जी का भी इशारा उधर ही था ...
    असावधानी के लिए खेद है !

    जवाब देंहटाएं
  24. बालक ने पालक की प्रतिभा की बहुआयामिता को उजागर करने में योगदान दिया ,तकनीकी कारणों से सस्वर पाठ नहीं सुन पाया ,बाद में सुनूंगा पर कविता का क्षोभ दिखाई दिया ,शब्द विन्यास बेहतर है ! कवि से परिचय कराने हेतु आपका आभार !

    मुझे ऐसा क्यों लगता है कि आजकल क्षोभाश्रित कवितायें फैशन /चलन में हैं :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. क्षोभ सदा फैशन में था। भले ही हम सत्यमेव जयते के अनुसरणकर्ता हों, जोश सदा पिटने वाली पार्टी के पक्ष में ही नज़र आता है। क्षोभाश्रित कवितायें चलती रहेंगी, आकर्षित भी करेंगी।

      हटाएं
  25. वाह-वाह, वाह-वाह !!!

    जबर्दस्त काव्य का उम्दा गायन।
    फिर भी खुद को नाचीज़ कह डाला!!!
    ऐसा ग़जब क्यों ढाते हैं?

    जवाब देंहटाएं
  26. सोमजी का लेखन और गायन दोनों अतुलनीय हैं !
    आपका प्रयास सराहनीय है.

    जवाब देंहटाएं
  27. सुन्दर कविता और वैसी ही शानदार प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  28. सोम ठाकुर जी की अच्छी रचना पढवाने के लिए आभार ..

    वचन की स्पीड कुछ तेज थी और ऐसा भी लग रहा था की दो जाने यह कविता वचन कर रहे हैं ....

    कुल मिला कर अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  29. @ सही शब्द बताएँ:
    पण्डित जी! शब्दों के बदलाव से तात्पर्य यह है कि जो आपने लिखा है उसे सामने रखकर आपका युगल गान सुन रहा था.. उसमें अंतर दिखा..
    मैंने यह गीत नहीं पढ़ा.. इसलिये सही शब्द बताने जैसी धृष्टता नहीं कर सकता.

    जवाब देंहटाएं
  30. @सलिल जी मैं समझ गया था -आभार !

    जवाब देंहटाएं
  31. हुआ होगा कहीं ईमान महंगा यहाँ वह बिक रहा नीची दरों पर
    गिरा है मोल सच्चे आदमी का जहर ऐसा चढ़ा सौदागरों पर

    आज के दौर में अधिक संदर्भित लगे है डॊक्टर सा’ब:(

    जवाब देंहटाएं
  32. सोम ठाकुर जी की लिखा पढ़ा ,सूना बहुत आभार आपका।
    आपका गायन भी काबिले तारीफ है.

    जवाब देंहटाएं
  33. चरण जिनके सितारों ने छुए वे कतारों में खड़े दिखने लगे हैं
    यहाँ पर मजहबी अंधे कुएं हैं यहाँ मेले लगे हैं भ्रांतियों के
    लगी है क्रूर ग्रह वाली दशा भी मुहूर्त क्या निकालें क्रांतियों के
    सगुन कैसे विचारें मंजिलों के हमें खाली घड़े दिखने लगे हैं
    नजरिये हो गए .......
    आदरणीय कविवर सोम ठाकुर जी की इस कविता को सुनना और पढना दोनों ही बेहद अच्छा लगा. पहली बार इस कविता को पढने का मौका मिला आभार
    regards

    जवाब देंहटाएं
  34. hoon....to ye rang bhi rakhhe hain...
    barke bhaijee ne....aur haan bachba
    ko badhaiyan......

    pranam.

    जवाब देंहटाएं
  35. सोम ठाकुर जी की रचना बहुत पसंद आई .... हर पंक्ति लाजवाब है .... आपका आभार मिश्राजी ... ये रचना हम तक पहुँचाने के लिए ...

    जवाब देंहटाएं
  36. सुन्दर कविता की शानदार प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  37. सोम ठाकुर की रचनाएँ दिल तक जगह बनाती हैं, बेहतरीन रचना
    आपका स्वर क्या कहने .. बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  38. आनन्द आ गया। सोम ठाकुर जी को मंच पर सुनने के लिए देर रात तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है।
    आपने यहाँ महफ़िल लगाकर और खुद गाकर मुग्ध कर दिया।

    जवाब देंहटाएं
  39. विचारणीय रचना, सुंदर गायन।

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव