शनिवार, 30 अक्तूबर 2010

ब्लागर्स इन 'बिग बॉस'

सोचा आज कुछ निबंध विबंध लिखा जाय ..ऐसे ही बैठे ठाले ....कुछ फुरसत मिल गयी है तो उसका सदुपयोग किया जाय .अब निबंध लिखना है तो कुछ विषय उसय भी चाहिए ही ..दिमाग पर जोर डालने लगा ..कौन सा विषय चुनूं कौन सा छोडूं ....फिर सहसा फ्लैश हुआ कि अपने प्यारे हिन्दी ब्लाग जगत के रहते विषय की कौन सी कमी है ....एक ढूढों हजार विषय यहाँ मौजूद हैं ..मगर निबंध के लिए तो थोडा ठीक ठाक विषय होना चाहिए जिस पर कम से कम कुछ देर तक तो  की बोर्ड पर उंगलियाँ खटखटाई जा सकें  ..फिर सहसा यह भी सूझ गया कि क्यों न अपने ब्लॉग जगत की  उपमा इन दिनों कलर चैनेल पर चल रहे अद्भुत गेम बिगबास से ही की जाय ...आखिर संस्कृत और हिन्दी साहित्य में उपमा विषय काफी समादृत हुआ है -संस्कृत में तो उपमा कालिदासस्य की नजीरे तक दी जाती हैं .तो मन  ने तय पाया कि चलो आज हिन्दी ब्लॉग जगत की तुलना बिग बास से ही कर दी जाय ...

पहले तो अनजान लोगों को यह बता दूं कि बिग बास का यह भारतीय कांसेप्ट चुराया हुआ है मगर यह जहाँ से चुराया गया है ( अमेरिकन टी वी संसार ) वहां भी यह कहीं और से चुराया गया है .दरअसल यह सोच थी जार्ज आर्वेल की जिन्होंने अपने उपन्यास १९८४ में बिग ब्रदर इज वाचिंग यू का जुमला उछाला था ...मतलब १९८४ तक  मशीनी जुगतों के सहारे हर नियोक्ता या सरकार सभी की पल पल की हरकतों पर निगाह रखेगी ...और उस मनीषी की सोच हकीकत में बदलती गयी और उसी तर्ज पर ये टी वी प्रोग्राम भी अब अच्छे खासे लोकप्रिय हो रहे हैं ...जिसमें एक घर के अंदर देश दुनिया से कटे कुछ ख्यात कुख्यात लोगों के बात व्यवहार ,चाल ढाल पर हर पल नजर रखी जाती है ....और उन्हें रियल्टी शो के नाम पर दर्शकों को परोस दिया जाता है ...मेरी कापीराईट सोच यह है कि बस इसी तर्ज पर जरा अपने हिन्दी ब्लागजगत के कुछ ख्यात कुख्यात बन्धु बान्धवियों  की खोज खबर ली जाय कि वे इस आभासी जगत के बिना /बजाय कैसा जीवन जी रहे हैं ..यहाँ तो सब दूध के धुले उज्जवल स्वच्छ नजर आते हैं मगर अपनी दैनंदिन जिन्दगी में कैसा आचरण करते हैं .

मैं इस प्रस्ताव को कलर चैनेल तक  पहुचाना चाहता हूँ कि अगले  बिग बास के किरदारों का चुनाव वह हिन्दी ब्लॉग जगत के ख्यात कुख्यात लोगों में से करे ...और फिर देखे कि कैसे उसकी टी आर पी शूट करती है .सारा ब्लॉग जगत उसे देखने को उमड़ पड़ेगा ....बाकी कलर के परमानेंट दर्शक तो होंगे ही .अगर आप इन दिनों बिग बास देख रहे हों तो आप घर के सदस्यों के चुनाव  पर सोचमग्न जरुर हुए होंगें -समाज के एक से एक बढ़कर रहनुमा उसमें किरदार बने हैं ..बंटी चोर से  बीहड़ की डाकू तक उसमें अपने जलवे बिखेर रहे /रही हैं .और बिग बास के इस घर का शायद ही कोई सदस्य हो जो अपनी निजी जिन्दगी में भारतीय कथित श्रेष्ठ  परम्पराओं के अनुकूल हो ...कोई परित्यक्त तो कोई परित्यकता ,कोई दाग दामन तो कोई नापाक!   अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो हिन्दी ब्लागजगत के चिट्ठाकारों के लिए एक सुनहला भविष्य इंतज़ार कर रहा है जहाँ वे छोटे परदे पर चरित्र का बखूबी निर्वहन कर सकेगें और दर्शकों का तिरस्कार या तालियाँ बटोरेगें...
 बिग बास की चख चख 
आईये हम बिग बास के अगले अगले और उसके अगले इपिसोडों के लिए टीमें तैयार करें ताकि प्रपोजल जल्दी से जल्दी कलर चैनेल वालों को भेजा जा सके ..एक बात तो तय है कि मैं इन टीमों में से किसी एक ,पहली ही में क्यों न ,खुद जाना चाहूँगा ..और अपने साथ ..................इन्हें देखना चाहूँगा ...पल पल गुजारकर वाकई देखना चाहता हूँ कौन वाकई कितना और अच्छा है और कौन वाकई कितना और कमीना है ..और दूसरे सदस्य भी खुद मेरे बारे में असली मूल्यांकन कर सकेगें ..आप कहें तो मैं अपनी च्वायस  भी बता दूंगा मगर पहले आप लखनौआ तर्ज पर अपनी पसंद बता दें ताकि उसी हिसाब से टीम का गठन शुरू भी हो जाय .
 ब्लागर्स इन बिग बास :पोस्टर सौजन्य ताऊ रामपुरिया 

ओह कितना विषयांतर हो गया...मैंने शुरुआत एक निबंध लिखने से की थी मगर कहाँ से  से कहाँ पहुँच गए ....अब तो फिलहाल निबंध लेखन का नेक  ख़याल मुल्तवी करना पड़ रहा है ...

83 टिप्‍पणियां:

  1. मेरे ख़याल से बिग बॉस में कसब, गिलानी, अफजल गुरु और अरुंधती राय जैसे लोगों को भेजना चाहिए...आपस में लड़ मरेंगे तो देश पर से कुछ बोझ कम होगा..सरकार तो इन्हें कोई सजा सुनाने वाली है नहीं..
    हा हा हा...
    मेरे ब्लॉग पर इस बार,,.

    लानत है ऐसे लोगों पर....

    जवाब देंहटाएं
  2. किसे जाना चाहिए ये तो विद्वान लोग तय करेंगे, आते ही होंगे।
    हम बस कहे दे रहे हैं कि हमें नहीं जाना। बॉस लोगों से अपनी नहीं जमती।

    जवाब देंहटाएं
  3. लिस्ट फ़ाइनल हो जाए तो बताइयेगा , शुभकामनाये देना तो बनता ही है......
    regards

    जवाब देंहटाएं
  4. " अगले बिग बास के किरदारों का चुनाव वह हिन्दी ब्लॉग जगत के ख्यात कुख्यात लोगों में से करे ... "

    अगर ऐसा हुआ तो मुझे यकीन है गुरु, ब्लागजगत से सबसे पहला चयन आपका और ताऊ रामपुरिया ( महा घोटालेबाज ) का होगा !
    हार्दिक शुभकामनायें
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  5. @ @
    सीमा जी अनुरोध है आप मेरी वाली टीम में रहें न प्लीज ,हाँ करिये बस !
    सतीश जी ,जिन कुछ लोगों के बारे में मैं १०० परसेंट मुतमईन होना चाहता हूँ उसमें अप एक हैं ,
    इसलिए अपनी वाली टीम में आप भी रहें ..
    चलिए चार लोग हो गए -
    ताऊ रामपुरिया ,सीमा गुप्ता ,सतीश सक्सेना ,अरविन्द मिश्र अभी दस लोग इसी टीम में आयेगें !

    जवाब देंहटाएं
  6. बाप रे बाप !
    ताऊ और आप के साथ ...एक दम खलास !
    कुछ दिन बीमारी के कारण इसमें मेरा भाग लेना मुश्किल है जब तक आप लोग शुरू करें भाई जी ..

    जैसे ही तबियत ठीक होगी शामिल होने की इच्छा बता दी जायेगी ...यकीन करें !

    और हाँ ! ताऊ के होने का मतलब बिग बॉस का पत्ता साफ़ , पहले ही दिन से साजिश शुरू ...आप भी बिग बॉस को बचा नहीं सकते....
    बेचारा बिग बॉस !
    :-))

    जवाब देंहटाएं
  7. apni to itti bari haisiyat nahi......
    lekin itte bare logon ki sohabat me
    rahkar....khwahish to hoti hai.....

    hen...hen...hen bura na maniyega barke bhaijee ..... koi junior artist
    ka jugar ho to kisi tarah....koi jagah ..... mil jawe to .... baccha
    aapka taoomra rini rahega......

    pranam.

    जवाब देंहटाएं
  8. ब्लॉग जगत और बिगबोस का यह मेल अच्छा तो रहेगा...... जिस तरह से नाम फ़ाइनल हो रहे हैं
    उम्मीद है खूब धूम मचेगी.... बाकी बाहर बैठकर वोट करने के लिए तो हम हैं ही......

    जवाब देंहटाएं
  9. आम तौर से मैं ये शो नहीं देखता हूं पर कांसेप्ट वाईज आपकी छेड़छाड़ जम रही है ! अब आपने ... के साथ जाना तय कर लिया है तो ?

    वर्ना गिरिजेश जी के साथ ( जबरिया ) मै भी चलने की सोच सकता था !

    बस दाग दाग दामन के साथ जाने को मत कहियेगा :)

    जवाब देंहटाएं
  10. @संजय भाई ,जूनियर कलाकार के रूप में आप तो जच गए ,मगर खुद को किसी से नामिनेट तो कराईये ,
    ..महीन तो कहीं से वाईल्ड एंट्री का जुगाड़ मार घुस पड़िए बिग बॉस सीजन पांच में !
    @अली सा ,भाई आपकी और गिरिजेश की जोड़ी भी क्या खूब रहती मगर्गिरिजेश जी तो पहले ही पल्ला झाड चुके ,
    और हाँ उनकी हाँ के लिए ही तो यह पोस्ट लगाई ,पर वे तो काफी दिनों से कहीं और हैं! मुझे तो अब भाव ही नहीं देतीं !

    जवाब देंहटाएं
  11. हम तो घर बैठकर,आप लोगों को एस.एम.एस करेंगें। (इस काम की सोचे बगैर आप लोग आगे की योजना कैसे बना रहें है?}
    जिस-जिस को नोमिनेट होने का खतरा हो, थोक एस.एम.एस के लिये सम्पर्क करे, चैतन्य और सलिल से!

    जवाब देंहटाएं
  12. नहीं नहीं मैं तो इस जुगुल जोड़ी को बिग बॉस सीजन ६ के लिए नामिनेट करूंगा!

    जवाब देंहटाएं
  13. इस प्रोगराम को तो क्या मै टी वी ही नही देखता, लेकिन यही प्रोगराम हमारे यहां भी चलता था, ओर इस मे घुसने के लिये जो जो खुबिया चाहिये उन मे से एक भी हम मे नही, यानि हम जेसे नालायक तो इस के आस पास भी नही फ़टक सकते, बाकी शेखर सुमन जी की बात से सहमत हे

    जवाब देंहटाएं
  14. भई अपन तो दर्शक बन कर मज़े लेना चाहते हैं......... क्या है की निर्देशक महोदय हमरी बक बक पर कलम चलाएगा........ इ अपन को सहेन नहीं........

    जवाब देंहटाएं
  15. 4.5/10

    मनोरंजक / टाईम पास पोस्ट
    यूँ लगा मानो निबंध के आधे में ही मूड उखड़ गया. फाईनल टच नहीं आ पाया.
    अच्छा कांसेप्ट है कुछ 'बौराई लोमड़ियों' को इसमें जरूर शामिल किया जाए.

    जवाब देंहटाएं
  16. अंकल आपकि शुभकामनाओके लिये लिए धन्यवाद

    ----------
    मेरे ब्लॉग पर -
    Trick or Treat .......................

    जवाब देंहटाएं
  17. मुझे भी अंदर जाने की तुलना में बाहर बैठ कर मजे
    लेना ज्‍यादा अच्‍छा लगता है।
    ---------
    सुनामी: प्रलय का दूसरा नाम।
    चमत्‍कार दिखाऍं, एक लाख का इनाम पाऍं।

    जवाब देंहटाएं
  18. हम भी दर्शक दीर्घा में बने रहेंगे.

    जवाब देंहटाएं
  19. देख लेंगे…… बडे बडे ब्लागरो के रियालिटी जलवे।
    यहीं घर बैठे बैठे!!

    जवाब देंहटाएं
  20. अरविंद जी, लगता है सब डर रहे है दूसरों का नाम लेने से...लेकिन जहां तक मैं टीवी को समझता हूं तो मैं टीआरपी के नज़रिए से बिग बॉस के लिए ब्लॉगर्स में से ये टीम चुनता...एंकर के लिए सुपरपर्सनेल्टी चाहिए तो मैं ब्लॉगर्स में से मनोज वाजपेयी या चित्रांगदा सिंह का नाम सुझाता...
    अब आता हूं ब्लॉगर्स के लिए मेरे चुने १४ प्रतिभागियों की सूची पर...पहली बात स्पष्ट कर दूं कि अगर किसी को पसंद न हो तो उसका नाम फौरन लिस्ट से हटा दिया जाए...वैसे सभी इसे स्पोर्ट्समैनशिप की तरह लें

    समीर लाल समीर
    अनूप शुक्ल
    ताऊ रामपुरिया
    अरविंद मिश्र
    महफूज़
    मिथिलेश दुबे
    अजय कुमार झा
    ललित शर्मा
    अनिल पुसदकर
    सलीम
    अदा
    ज़ील
    रचना

    जहां तक मेरा खुद का नाम है, मैं नहीं जानता कि अभी बिग बॉस में जाने लायक बना हूं या नहीं...शायद अगले साल तक बन जाऊं...वैसे आप सब चाहेंगे तो घर में जाने को तैयार हूं...लेकिन शर्त ये है कि मेरे साथ सतीश सक्सेना भाई भी होंगे...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  21. वाह खुशदीप जी आपने यथानाम जी खुश कर दिया ...मेरी इस पोस्ट को धन्य कर दिया ...
    ऐसी ही साफगोई ,बेबाकी और बिंदासपना मुझे पसंद है ....किसी एक नाम हटा कर आप इसी टीम यानी बिग बॉस सीजन ५
    में ही इंट्री ले लें -महफूज जी और अदा जी को साथ रखने के बजाय अदा जी को सीजन ६ के लिए शिफ्ट करने का अनुरोध है ..
    या फिर महफूज भाई और आप एक साथ रहे तो फिर हम लोग बेरोजगार हो जायेगें -उन्ही को सीजन ६ के लिए रख दें ...बाकी तो आपके चयन का मैं अनुमोदन करता हूँ ... :)

    जवाब देंहटाएं
  22. ताऊ रामपुरिया ,सीमा गुप्ता ,सतीश सक्सेना ,अरविन्द मिश्र .... खैर हाऊस के अंदर आजाईये फ़िर देखते हैं किसकी टीम में कौन है?

    अभी तो पांचवें खलीफ़ा समीर लाल "समीर" को अंदर करने का नोटिस भिजवाईये. बकिया हम देख लूंगा.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  23. वाह खुशदीप जी ने काम आसान कर दिया, इसमें सतीश सक्सेना जी और खुशदीप जी को भी नोटिस भेजा जाये. कोई छूट नही, वर्ना जबरदस्ती अंदर किया जाये. फ़ायनल लिस्ट हॊ गई जी अब तो. :)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  24. ब्लॉगजगत में ख्यात कौन है और कुख्यात कौन इसका निर्णय कौन करेगा? मुझे लगता है कि सीधे-सीधे शब्दों में अपनी बात कह देने वाले झगड़ालू लोग तो वाकई में झगड़ालू होते ही हैं. मैं तो मिठ्बोलने लोगों को भेजना चाहूँगी, जो सबके बड़े अच्छे बने रहते हैं. जाकर पता चलेगा कैसे हैं?

    जवाब देंहटाएं
  25. @ताऊ
    समीर लाल समीर
    अनूप शुक्ल
    ताऊ रामपुरिया

    अरविंद मिश्र
    सीमा गुप्ता
    सतीश सक्सेना
    खुशदीप सहगल
    अजय कुमार झा
    ललित शर्मा
    अनिल पुसदकर
    सलीम
    अदा
    ज़ील
    रचना
    यह है अनंतिम सूची मगर एकदम एकूरेट नहीं लग रही है ..कुछ और सुझाव टिप्पणियों का इंतज़ार है ....मैं एक वाईल्ड कार्ड एंट्री दिलाना चाहूँगा !

    जवाब देंहटाएं
  26. वाइल्ड कार्ड एन्ट्री सुरेश चिपलूनकर को दी जाये।

    जवाब देंहटाएं
  27. मुक्ति ,
    कहें तो आपको ही वाईल्ड कार्ड एंट्री दिला दूं ,दूर से क्या नजदीक से ही देख भोग लीजियेगा न :)

    जवाब देंहटाएं
  28. वाईल्ड एंट्री के लिए बहुत मारामारी है भाई !

    जवाब देंहटाएं
  29. ब्लागजगत के बिग बास का हाऊस बन कर तैयार हो चुका है. वाईल्ड कार्ड इंट्री का भी नक्की कर लिया जाये. एक नया नियम यह बना लें कि जो वोट आऊट होगा उसकी जगह वाईल्ड कार्ड से नई इंट्री कुछ सप्ताह तक दी जाती रहेगी. इस तरह सबका नंबर आ ही जाये तो अच्छा...कोई कसर क्यूं रहे? जरा ब्लागजगत के बिग बास का जनाजा धूमो धाम से निकाला जाये.:)

    जवाब देंहटाएं
  30. अभी तक उडनतश्तरी के दर्शन नही हुये? कहीं एग्रीमैंट में कुछ कनी तो नही रह गयी? :)

    रामराम

    जवाब देंहटाएं
  31. राज भाटिया जी आ ही रहे हैं, अगले महीने...उनसे पूरा ब्लॉग जगत अनुरोध करे कि अपनी टंकी को ही वो किसी अंतरराष्ट्रीय डिज़ाइनर की मदद से मॉडीफाई कर बिग बॉस के घर का रूप दे दें...फिर देखिए ये ब्लॉगर बिग बॉस असली बिग बॉस को भी पानी न पिला दें...

    वैसे अरविंद जी आपको एक राज़ की बात बताऊं, बिग बॉस के पिछले सीज़न के दौरान राजीव कुमार तनेजा ने मुझे
    बताया था कि वो ब्लॉग जगत के लिए भी ऐसा कुछ करने का कंसेप्ट सोच रहे हैं...फिर पता नहीं राजीव भाई कहां बिज़ी हो गए...इसलिए ओरिजनल बिग बॉस कंसेप्ट का क्रेडिट राजीव कुमार तनेजा को ही जाना चाहिए...सब जानते हैं कि राजीव भाई और संजू भाभी बहुत अच्छे होस्ट हैं...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  32. ब्लागर्स इन बिग बॉस
    खुशदीप भायी ,मैंने सचमुच प्रस्ताव बिग बॉस की ओरिजिनल साईट पर टरका दिया है ,राज भाटिया जी की टंकी का ख्याल उम्दा है -पूरे आयोजन को ब्लागर्स बिगबास का ही नामकरण /थीम दे दी जाय ....और विजेता को कम स कम १००० डेसमार्क्स का इनाम ! जरा भाटिया जी को पटायिये तो ...

    जवाब देंहटाएं
  33. काह परेशान ह्प रहे हैं..हम तो हूँ न टीम में..

    जवाब देंहटाएं
  34. पाबला जी को भी वाईल्ड कार्ड के लिये नामित किया जाये।

    जवाब देंहटाएं
  35. हे भगवान् !
    जिसमें यह कैरेक्टर साथ साथ हों वह गाडी चलेगी कैसे ?????

    पहले इन सबको एक जगह पर बैठा कर दिखाओ ! कम से कम चार लोगों ने आने को ही मना कर दिया है !कुछ मेंबर साहबान ने खुशदीप भाई और डॉ अरविन्द मिश्र को देख लेने की धमकी दी है !
    लोगों की आँख से अंगारे और नाक से फुन्कारें निकल रही है !

    ताऊ ने सुकुल जी की चेयरमैनी में एक सीक्रेट मीटिंग बुलाई है जिसमें अरविन्द मिश्र , अजय कुमार झा और एक विशिष्ट महिला ब्लागर को शामिल किया है ! आखिरी समाचार मिलने तक इस मीटिंग में शामिल होने कोई नहीं पंहुचा !

    अब बोलो क्या करें खुशदीप भाई ...यह अच्छी टीम बनाई ...??

    जवाब देंहटाएं
  36. मजेदार पोस्ट और वैसी ही मजेदार टिप्पणियां ।

    जवाब देंहटाएं
  37. सतीश भाई,
    आप ने ये जो सारे अंदेशे जताये हैं, यही तो ब्लॉगर्स बिग बॉस की यूएसपी होगा...

    हां, मैंने ऊपर जो लिस्ट दी थी, उसमें जानबूझकर १३ नाम ही दिए थे...एक नाम पाबला जी के लिए मैंने खली जैसे सरप्राइज़ गेस्ट के लिए छोड़ दिया था...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  38. आपका ये कांसेप्ट जोरदार है!

    जवाब देंहटाएं
  39. खूब जमेगा रंग जब मिल बैठेंगें दीवाने,परवाने,अंजाने,मस्ताने,बेगाने और न जाने कौन-कौन :)

    जवाब देंहटाएं
  40. dil khush ho gaya yeh post aur us par comments padh kar.

    kaash ki aisa sach me ho jaye... kam se kam chhattisgarh se anil bhaiya aur lalit ji to rahenge....

    ;)

    vaise is se kai logon ki shikayat bhi dur ho jayegi ki falane aayojan me hamein nimantran nai mila, dhkane me bulaya nahi gaya...

    ;) kya khyal hai, iske baad bhi kai log shikayat darj karwane aayenge ya fir post likhenge, jaisa ki blogjagat ki parampara hai har kisi ka ego uski height se kai guna jyada badaa hai ;)

    जवाब देंहटाएं
  41. उत्तम पोस्ट ...
    अतिउत्तम टिप्पणियां ...
    वास्तव में ऐसा कोई शो हुआ तो रोचक ही होगा ...!

    जवाब देंहटाएं
  42. उस्ताद जी जूनियर (होशियारपुर वाले)31 अक्तूबर 2010 को 7:58 am बजे

    ७.८/१०

    बढ़िया निबंध. उचित दिशा में दिमाग चल रहा है. बिगबॉस के घर में जाएँ. वहां धूम मचाएं. हमारी शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  43. फ़िर होगी भिड़ंत पुराने विवादों पर वरिष्ठों के सामने -

    कि तुमने फ़लाने पोस्ट पर फ़लानी टिप्पणी करी थी, और उस टिप्पणी के ऊपर पूरी पोस्ट लिखकर हिन्दी ब्लॉगजगत में गरियाया था।

    या फ़िर -

    गले लगकर कहेंगे कि अरे भई वह तो गलतफ़हमी हो गई थी, अब जाकर साफ़ हुआ कि तुम वाकई कमीने ही हो।

    या फ़िर -

    अरे मैं तो आपको बड़ा ही बदमाश किस्म का समझता था पर आप निकले बड़े ही अच्छे ।

    अब नाम नहीं बताते हैं, नहीं तो यही बिग बोस का घर हो जायेगा।

    जवाब देंहटाएं
  44. हा हा हा कमाल कर दिया मिसिर जी।
    कमेंट पढ कर मजा आ गया।
    जल्दी शुरु करवाओ भाई
    अभी हम फ़ुरसत में हैं।

    जवाब देंहटाएं
  45. पहले यह निश्चित करें कि बिग बॉस कौन बनेगा और किन किन ब्लॉगरों को बुलाया जायेगा।

    जवाब देंहटाएं
  46. अरे मुओं तुम सब आपे आप बिग बास मा घुस लिये कुख्यातों कहीं के? तुहार अम्माजी को कऊन बुलावेगा? हमहूं आय रही हैं इस बिग बास मा। सुनल्यो बिटवा लोगो...अम्माजी नाही त बिग बास नाही. हम हैं असल बिग बासिनी।

    - तुम सबकी अम्माजी

    जवाब देंहटाएं
  47. अऊर इस मुये ताऊ ने जो फ़ोटुआ लगवाया है उसमे अम्माजी को कऊन बैठायेगा? हमरा भी फ़ोटो लगाया जाये।

    जवाब देंहटाएं
  48. सुन ले अरविंद बिटवा ई जौन ताऊ अऊर का कहत हैं ई फ़ुरसतिया अऊर एक दू गो अऊर हैं ई सब कढी बिगाडू लोग हैं...त ई बिग बास हम चलायेम्गी तब देखना इनका का हाल करेंगी अम्माजी।

    जवाब देंहटाएं
  49. यहां तो लगता है कि बिग बॉस का नेट संस्‍करण चालू ही हो गया है.

    जवाब देंहटाएं
  50. बिग बॉस के लिए डॉ.अमर कुमार का नाम फाइनल है।

    जवाब देंहटाएं
  51. Hi...Arvind darling. Good concept and I want to come inside also darling. love u darling

    जवाब देंहटाएं
  52. Oh my God...all the darlings will be tere? What a surprise? Love you all darlings take care love you all.

    जवाब देंहटाएं
  53. Sorry..I do not like this post.
    It is not of your kind.
    since when u have become this kind of 'faltu drama king'??

    Disappointed.

    जवाब देंहटाएं
  54. @Oh ,how hurt I am Kritika to hear that you are disappointed by my this post.
    Humour is an inseparable aspect ,a mandatory ingredient,recipe of our 'happy' lives-
    Please review your stand!Please ...Please ...!

    जवाब देंहटाएं
  55. @दिनेश राय जी ,
    बिल्कुल बिल्कुल,बिग बॉस डॉ अमर कुमार ही होंगें -उन्हें किसी ने देखा भी नहीं है कभी भी कहीं भी ...
    @अम्मा जी प्रणाम .रोटी सोटी कौन खिलायेगा .आप तो साथै रहेगीं ...
    @हाय मुन्नी मजा आ गया आपौ पधारीं .......बदनाम वाला डांस आप ही तो करेगीं ...
    @होस्ट तो खुशदीप भाई रहेगें ,उन्हें रैम्प वैम्प पर चढ़ने का तजुर्बा भी है :)
    @ताऊ यह सब नोट करते रहिएगा ,नोटबुक एक अलग बना लीजिये ...

    जवाब देंहटाएं
  56. अरे अरविंद बिटवा इस बुढौती मा भी हमको का रोटी सेंकनी पडिहै? खबरदार हम कहे देत हैं हम त ऊंहां जाकर इन बुढवन संग ता ता थैया वाला डांस करेंगी अऊर ई जौन मुन्नी बदनाम है ना इस दारी से रोटी नाही सिकवायी त हमरा नाम भी अम्माजी नाही है।

    जवाब देंहटाएं
  57. हा हा हा हा बढ़िया कांसेप्ट. ये बिगबॉस में जाने का बढ़िया प्लान बनाया आपने.

    बधाई
    आभार
    शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  58. ऐसी मनोरंजक पोस्ट मैं फिर पढना चाहूँगा .
    २ नाम मेरे पास भी है इस गेम शो के लिए जो इस शो को लोकप्रियता की नई ऊचाई तक ले जा सकते है
    (१) सलीम खान जी
    (२) जगदीश्वर चतुर्वेदी जी

    जवाब देंहटाएं
  59. हा हा हा हम तो बच गये। अच्छा है हम भी दर्शक ही रहेंगे और अरविंद भाई क्या गज़ब कमैंट आये हैं...:)्मज़ा आ गया पढ़ कर।

    जवाब देंहटाएं
  60. हा हा हा हम तो बच गये। अच्छा है हम भी दर्शक ही रहेंगे और अरविंद भाई क्या गज़ब कमैंट आये हैं...:)्मज़ा आ गया पढ़ कर।

    जवाब देंहटाएं
  61. लिस्ट का पता हमें भी बताना ... वैसे पहली लिस्ट भी ठीक ठाक लग रही है .....

    जवाब देंहटाएं
  62. `पहले तो अनजान लोगों को यह बता दूं कि बिग बास का यह भारतीय कांसेप्ट चुराया हुआ है...

    चोरी तो कई कंसेप्ट की हो रही है.. बिग वास से लेकर करोड़पति तक :)

    और हां, हमारा नाम बिग ब्लागर के लिए न लें ... हम तो छोटे ब्लागर ठहरे:)

    जवाब देंहटाएं
  63. लिस्ट तो फािनल आप कर ही देंगे इस विशेष एपिसोड का प्रसारण कब होगा जरूर बतायें ।

    जवाब देंहटाएं
  64. आपके खेल निराले है अभी क्या कम चक चक मची रहती है आप के लेखो पर जो आपने एक नई कल्पना कर डाली आपने जो नाम लिए तथा जो खुशदीप जी ने सुझाए उनमे से कई तो इतने वरिष्ठ व गरिष्ठ है की प्रतिभागी के रूप में आते ही चाँद दिनों में कमरों को अखाड़ा बना डालेगे इन चन्दगी रामो से बनारस के अखाड़े में दंगल करा लो ये सभी आदरणीय नाम बिग बॉस के एंकर के रूप में ज्यादा सुहाते है बजाय प्रतिभागी के
    कुछ लोग तो बिग बॉस बन कर दूसरे को निकालने के काम में इतने माहिर है की उनका तो दम ही निकल जाएगा बिग बॉस के सेट पर प्रतिभागी बन कर( क्या आप उनकी आत्मा को प्रेत रूप में देखना चाहते है )
    क्या दूर की कौड़ी लाते है कल को ब्लॉग जगत का दबंग व मुन्नी को खोजने पर भी रायशुमारी कर डालिए

    जवाब देंहटाएं
  65. टीम बढ़िया लगी आपकी ! अनूप शुक्ल के बिना अधूरी नहीं लगेगी ये :-)

    जवाब देंहटाएं
  66. ताऊ ने अपनी दूकान पर इसे शुरू भी कर दिया ,
    मैंने पहले ही आशंका जताई थी कि ताऊ की नज़र, आपके आइडिया पर पड़ते ही, ताऊ इसे ले उड़ेगा और वह धुआं धार कमाई करेगा कि डॉ अरविन्द मिश्र को ताऊ के भरोसे ही बैठना पड़ेगा !

    कोई कापी राइट एक्ट ब्लाग जगत के इस महा खलबलीबाज ताऊ पर नहीं चलता

    जवाब देंहटाएं
  67. अरविन्द भाई !
    ताऊ ने दर्शकों के लिये भी सरप्राईज इनाम रखा गया है........

    जवाब देंहटाएं
  68. मिश्रा जी ... बहुत अच्छा लगा पोस्ट पढ़ कर ... आपकी लिस्ट भी पसंद आई... शुभकामनाएं

    कमेंट्स पढ़ कर और भी अच्छा लगा ... :)

    जवाब देंहटाएं
  69. itte mojiye post par "mauj" lene wale
    bhaijee ki anupasthiti maje ko thoda
    kam kar rahe hain......
    agar kisi ko mile to jaroor khabar karen aur "mauj" me jara aur "oj" dali jaye........

    abhi jara gali-kuchi me riharsal kar
    loon ..... kya pata kab koi chance ban jaye .......

    pranam.

    जवाब देंहटाएं
  70. @मिश्र जी,
    बड़े खतरनाक ख़याल आते है आपके मन में , अब तो वो चुटकुला [एक बार राजू श्रीवास्तव ने सुनाया था] सच हो जायेगा जिसमें सब लोग [कंटेस्टेंट] एक साथ इकट्ठे होते हैं और भूचाल आ जाता है , फिर खुदाई में सब कुछ मिलता है :))

    [मेरे कमेन्ट को बाल[child] कमेन्ट की श्रेणी में रखा जाये, मैं अभी ब्लोगिंग के मामले में बच्चा हूँ और सभी मेरे लिए आदरणीय हैं ]

    जवाब देंहटाएं
  71. ...मजेदार पोस्ट।
    ...व्हाट एन आईडिया सर जी !

    जवाब देंहटाएं
  72. अब्बे ई कब हुआ गजब ...माने गजबे है ....यार हम सोच रहे हैं कि ई आइडिया अब तक अपने खोपडाअ में काहे नहीं आया ....चल्लिए अब खोपडा चाहे मिसर जी का हो कि झा जी .....सवाल तो ई है कि...दुनु को कुकर में रखिए तो सीटी मारता है ....हा हा हा अब तो लईले जा रहे हैं ..अपना कुकर में धर के इसको पकाने के लिए ....बाद में न कहिएगा कि ....सुरू हो गए झा जी ...आयं

    जवाब देंहटाएं
  73. यहीं से पता चल रहा है कि हिट होगा :)

    जवाब देंहटाएं
  74. ऊ सुकुल जी को काहे छोड़े हैं गुरु

    जवाब देंहटाएं
  75. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  76. एक वाइल्ड कार्ड का जुगाड हमारे लिये भी करवा दीजिये .. कही घूस देनी हो तो बता दीजिये.

    जवाब देंहटाएं
  77. सभी ब्लॉग लेखकों से ये अनुरोध है की साहित्य इक साधना है तथा साहित्य को अपवित्र करने की कोशिश ना करें, जहाँ तक हो सके इसको प्रतिष्ठित करने की कृपा करें | आप सभी के शुविचारों का मै स्वागत करता हू | आप सभी को दीपावली की बहुत - बहुत शुभ कामना

    जवाब देंहटाएं
  78. achha khyaal hai...ek semi big boss hi karva dijiye aisaa


    http://pyasasajal.blogspot.com/2010/10/blog-post.html

    जवाब देंहटाएं
  79. @Humor is an inseparable aspect ,a mandatory ingredient,recipe of our 'happy' lives-
    Hmmm...You always defend yourself cleverly.

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव