बुधवार, 31 दिसंबर 2008

आइये नव वर्ष का रिजॉल्यूट (resolute – कृतसंकल्पीय) विचार मन्थन करें।(शीर्षक वाक्य साभार - ज्ञानदत्त जी .)

आज अल्लसुबह ज्ञान जी ने नववर्ष संकल्प लेने की सुधि दिलाकर सहसा ही भय का संचार किया कि अरे मैंने भी तो नव वर्ष का सकल्प लेना है( यह मैंने वाली स्टाईल व्याकरणीय दृष्टि से ग़लत है इस पर ध्यान दें ! )और समय कितने तेजी से बीत रहा है ! तो मैं भी क्यूं न फटाफट कुछ संकल्पों को यहाँ गिना दूँ (जो वस्तुतः मैंने ले रखे हैं ) -ताकि सनद रहे और जावाबदेही (ख़ुद के प्रति ) भी तय हो सके .पहले तो यह स्वीकारोक्ति कि अभी दशक डेढ़ दशक पहले तक मुझे भी नववर्ष सकल्प लेने देने की कोई जानकारी या प्रतिबद्धता नही थी ! दरअसल यह पश्चिम और अंगरेजी संस्कृति का अनुष्ठान है .हम मौन संकल्प लेने के अभ्यस्त रहे हैं और वहाँ इसे शोर शराबे के साथ लेने का रिवाज है .अब चूंकि मैं भी मध्यमार्गी बनता जा रहा हूँ अतः थोड़े मौन और थोड़ी मुखरता के साथ अपने ये नववर्ष संकल्प आपसे साझा करता हूँ , प्लीज ध्यान दें ,मैं गंभीर हूँ -
तो ये रहे मेरे नववर्ष संकल्प और यथावश्यक संक्षिप्त व्याख्या -
१-साईब्लाग पर अभी भी लंबित पुरूष पर्यवेक्षण यात्रा को पूरी करना जो पिछले वर्ष का ही एक संकल्प था लेकिन "ओबियस "कारणों से पूरा न हो सका ।
२-इस ब्लॉग पर चिट्ठाकार चर्चा में कम से कम दो दर्जन विख्यात /कुख्यात चिट्ठाकारों की खबर लेना -यह ख़ुद को भी चर्चा में बनाए रखने का एक आजमूदा नुस्खा है और बेशर्मी की सीमा तक आत्मप्रचार का जरिया भी .कौन अपने को व्यतीत /विस्थापित हुआ देखना चाहता है ? पर मैं जानता हूँ कि मेरा यह क्यूट सा ,प्यारा प्यारा सा मासूम चिट्ठाजगत मेरी इस धृष्टता की नोटिस नही लेगा .इससे मुझे एक फायदा यह भी होगा कि नए और नामचीन दोनों किस्म के चिट्ठाकार मेरे अदब में रहेंगे .कौन इस नश्वर जग में प्रशंसा नही पाना चाहता ? पर इसी आम मनोवृत्ति की आड़ लेकर मैं लोगों कीअपने नजरिये से खिंचाई का मौका भी नही छोडूंगा -संदेश -अपना आचरण संयमित रखें !
५-नारी ब्लागों के प्रति सहिष्णुता बरतूंगा और उनकी विजिट करूंगा और पूर्वाग्रहों को त्याग कर टिप्पणियाँ भी करूंगा ।
६-चार्ल्स डार्विन जिनकी यह (२००९) द्विशती है पर एक श्रृंखला साईब्लाग पर करूंगा ।
७-साईंस ब्लागर्स असोशियेसन की एक मीट वर्षांत तक करा सकूंगा ।
८-विज्ञान कथा के अपने नये संग्रह को प्रकाशित करूंगा और कुछ कहानियां अपने इस विषयक ब्लॉग पर पोस्ट करूंगा ।
९-कुछ पुराने प्रेम प्रसंगों की याद करूंगा और उनके पुनर्जीवित होने की संभावनाओं की टोह लूंगा और कुछ नए संभावनाओं का भी उत्खनन करूंगा -यह मैं बार बार कहता हूँ कि जीवन को सहज बनाए रखने के लिए कुछ रागात्मकता और मोहबद्ध्ता बेहद जरूरी है -आप माने या न मानें ! मेरी इस बात को मेरे कुछ पुरूष मित्र तो थोड़े ना नुकर के बाद मान भी लेते हैं (कितने सहिष्णु हैं वे !) पर महिलायें बहुत कंजर्वेटिव(बोले तो असहिष्णु ) हैं- इस बात /मामले में . काश मैं भी अपने कुछ नामचीन मित्रों की भांति विदेश जीवन जी रहा होता तो तस्वेदानिया फिल्म के क्षणों को भी जीने का सहज ही सौभाग्य मिल जाता !
१०-ब्लागिंग की गतिविधि को थोड़ा संयमित करूंगा ताकि जीवन के दूसरे पहलुओं के साथ न्याय कर सकूं ।
११-तस्लीम पर पहेलियाँ बुझाता रहूँगा !
यह ग्यारह की संख्या शुभ है और ज्यादा भी क्यों इन्हे पूरा भी तो करना है .
आप सभी को नववर्ष मंगलमय हो !

24 टिप्‍पणियां:

  1. "नव वर्ष २००९ - आप सभी ब्लॉग परिवार और समस्त देश वासियों के परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं "
    regards

    जवाब देंहटाएं
  2. नव वर्ष के लिए सीमा जी वाला तदैव. हम वर्ष भर के संकल्प में नहीं पड़ना चाहते. यहाँ तो दिन प्रति दिन का मामला बनता हैं. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  3. अरविंद जी,
    बधाई नए साल के लिए लिए गए संकल्पों की।
    मुझे लगता है, बहुत अधिक हो गए हैं। ध्यान रखें, सब पूरे कर पाएँ या नहीं, लेकिन कुछ तो पूर्णता प्राप्त करें। नए वर्ष में। इन संकल्पों की पूर्णता आप की व्यक्तिगत नहीं, पूरे समाज के लिए एक उपलब्धि होगी।
    बधाई, नए वर्ष की और मंगलकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  4. अरविंद जी, आपको एवं आपके समस्त मित्र/अमित्र इत्यादी सबको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऎं.
    ईश्वर से कामना करता हूं कि इस नूतन वर्ष में आप सबके जीवन में खुशियों का संचार हो ओर सब लोग एक सुदृड राष्ट्र एवं समाज के निर्माण मे अपनी महती भूमिका का भली भांती निर्वहण कर सकें.

    जवाब देंहटाएं
  5. आपके नव वर्ष के संकल्प खुद को समझाने के लिये लिखे मालूम होते हैं या खुद को बरजने के लिये.

    आपके इन संकल्पों में चार्ल्स डार्विन की द्विशती पर एक श्रृंखला का संकल्प निश्चय ही प्रतीक्षित है मेरे लिये. ’विज्ञान प्रगति’ में आपका लेख इसकी पहली सीढ़ी मान सकता हूं मैं .

    एक बात और कि केवल दो दर्जन चिट्ठाकारों की खबर लेंगे आप ? फ़िर तो मुश्किल है खुद के लिये. खैर!

    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत शुभ संकल्‍प हैंा इन्‍हें पूर्णता प्राप्‍त हो, आपके जीवन में सुख एवं आनंद का वास हो, हमारी यही कामना है।

    जवाब देंहटाएं
  7. आपके शुभ संकल्पों को पूरा करने का होंसला ईश्वर आपको दे और आप उसमे खरे उतरे यही दुआ करते हैं!

    आपके ११ सुत्रिय फ़ार्मुले मे कई चीजे हैं जो हमको भी अपनानी हैं सो ह्म भी अपना लेते हैं! अच्छा है सुत्र बनाने मे हमको मेहनत नही करनी पडी! आपसे बने बनाए मिल गये!:)

    नये साल की आपको और आपके परिवार को घणी रामराम!

    जवाब देंहटाएं
  8. अच्छे संकल्प हैं पर यह भी बता दीजिये कि आप इन्हें कब तोडॆंगे? नववर्ष की शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  9. नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!नया साल आप सब के जीवन मै खुब खुशियां ले कर आये,ओर पुरे विश्चव मै शातिं ले कर आये.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह, हम तो भयभीत होते रहे और आप नये साल का ठोस प्रोग्राम बना लाये!
    बहुत बधाई जी!

    जवाब देंहटाएं
  11. आपको भी नववर्ष की शुभकामनाऐं

    रंजन
    http://aadityaranjan.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  12. नए साल के संकल्पों को पूरा करने के लिए विचार मंथन की बजाय चिंतन इस बात का हो कि हमारे पिछले संकल्पों का क्या नतीजा रहा । बहरहाल नया साल मुबारक ।

    जवाब देंहटाएं
  13. आदरणीय सर, नववर्ष आपके लिए मंगलमय हो इसी कामना के साथ.

    जवाब देंहटाएं
  14. सबको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऎं.

    जवाब देंहटाएं
  15. आपके रेसोलुशन की खुदा खैर करे. नए साल की बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  16. नव वर्ष की आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं !!!

    जवाब देंहटाएं
  17. रागात्मकता से जीवन सहज ही नहीं सुंदर भी हो जाता है

    जवाब देंहटाएं
  18. आज आपके इस आलेख को पढ कर बडा अच्छा लगा. हर व्यक्ति को हर नये साल कुछ न कुछ निर्णय जरूर लेना चाहिये क्योंकि बिना लक्ष्य के दौडने वाले और लक्ष्य के साथ दौडने वाले व्यक्ति के बीच बहुत फरक देखा गया है.

    मैं तो हर साल (तथा बीच बीच में) इस तरह के निर्णय लेता रहता हूँ, और उस से सिर्फ भला हुआ है.

    सस्नेह -- शास्त्री

    जवाब देंहटाएं
  19. इधर रेजोल्यूशन हुए पड़े हैं और हम इस बीच घूमते ही रह गए :(
    हमने तो घूमते-बतियाते हुए ही पूरा समय निकाल दिया. खैर आपके रिजोल्यूशन पूरे हों यही कामना है. चिट्ठाकार चर्चा बड़ी अच्छी चला रहे हैं आप बधाई.

    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  20. सारे संकल्प आपके इंशा अल्लाह पूरे होंगे. हाँ दस नम्बरी वाले में थोडी शंका है.

    जवाब देंहटाएं
  21. nav warsh ki shubhkamnayen. aap tahe dil se apne sankalpo ko pura karne k liye date rahen.

    जवाब देंहटाएं
  22. http://arshiaali.blogspot.com

    बधाई, नए वर्ष की और मंगलकामनाएँ!!!
    आपके रिजोल्यूशन पूरे हों यही कामना है. चिट्ठाकार चर्चा बड़ी अच्छी चला रहे हैं आप केवल दो दर्जन चिट्ठाकारों की खबर लेंगे आप ? फ़िर तो मुश्किल है खुद के लिये. खैर! पर केवल दो दर्जन चिट्ठाकारों की खबर लेंगे आप ? फ़िर तो मुश्किल है खुद के लिये. खैर!

    जवाब देंहटाएं
  23. आपके रिजोल्यूशन पूरे हों यही दुआ हम भी करेंगे ..:)

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव