शनिवार, 4 अक्तूबर 2008

महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ?

महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ?
गर्व से कहता ताल ठोंक कर -
महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ?
चाहे जितना ही लिख मारो
प्रवचन करते रहे शास्त्र पर ,
नही असर पड़ने वाला है
वज्र हुआ ईमान बेच कर
नित नूतन महफ़िल सजती है ,
स्वर्ग कैद है हाथ हमारे
मरे थैलों पर चलते हैं -
मुल्ला पंडित कवि बेचारे ,
गर्व से कहता ताल ठोक कर
महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ?
सुरा सुन्दरी की दुनिया से
किंग कोबरा सा फुफ्कारे
काले धन के उच् शिखर से
हाथ उठा फिर फिर ललकारे
भ्रष्ट रहा हूँ ,भ्रष्ट रहूँगा -
चाहे जितना जोर लगा ले !
गर्व से कहता ताल ठोक कर
महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ?
टूटे नेता टूटे अफसर
टूटी जनता टूटी आशा
विद्यामंदिर भी सब टूटे
टूट रहा समाज का नाता ,
सब कुछ टूट चुका है लेकिन
मैं दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता ,
गर्व से कहता ताल ठोंक कर
महा भ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ?
प्रेस मालिक अपना जिगरी है
सम्पादक ? मेहमान हमारे !
राजा दादा ,अपना ही है
कौन तुम्हारे है रखवारे ?
साक्ष्य हमारे टुकडों जीता
न्याय हमारे पाकेट में है
शासन मेरी बाट जोहता
सारी सत्ता साथ हमारे
जो सक्षम हैं वे सब मेरे-
किसके बल तुम आँख दिखाते
गर्व से कहता ताल ठोंक कर
महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे
(राजेन्द्र स्मृति से साभार ,२०००)
यह कविता स्वर्गीय पूज्य पिता जी,डॉ राजेंद्र प्रसाद मिश्र ( सितम्बर १९४०- अक्टूबर १९९९) ने १९९० के आसपास लिखी थी .कल उनका पुण्य दिवस है और मैं इस अनुष्ठान में भाग लेने गावं (जौनपुर ) जा रहा हूँ .वहाँ नेट की सुविधा अभी नही है इसलिए यह कविता श्रद्धांजलि स्वरुप क्वचिदनयतोअपि पर आप मित्रों के लिए छोडे जा रहा हूँ ! उम्मीद है पसंद आयेगी !




23 टिप्‍पणियां:

  1. गर्व से कहता ताल ठोंक कर
    महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ।

    इस कालजयी रचना को पढ़वाने के लिए आपका आभार और पुण्य दिवस पर नमन !

    जवाब देंहटाएं
  2. मरे थैलों पर चलते हैं -
    मुल्ला पंडित कवि बेचारे ,
    गर्व से कहता ताल ठोक कर
    महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ?

    इस रचना को यहाँ प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद ! पुन्यदिवस पर प्रणाम !

    जवाब देंहटाएं
  3. आपके पुज्य पिताजी को मेरी भी श्रद्धांजलि ।उन्होने 17-18 साल पहले ही आने वाले समय की कल्पना कर ली थी।बेजोड व्यन्ग है सामाजिक व्यवस्था पर। अच्छी रचना पढाने के लिये आभार आपका।

    जवाब देंहटाएं
  4. श्रद्धांजलि आपके पूज्य पिताजी को।
    महाभ्रष्टता तो असुरिक वृत्ति है। उसके विषय में इस प्रकार का लेखन महा-भ्रष्टों को कुछ तो लजायेगा। वही सार्थकता है इस कविता की।

    जवाब देंहटाएं
  5. टूट रहा समाज का नाता ,
    सब कुछ टूट चुका है लेकिन
    मैं दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता ,
    गर्व से कहता ताल ठोंक कर
    महा भ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ?

    बहुत सही लिखा है आपके पिता जी ने ..आज भी यही हालात है ..बलिक इस से भी अधिक बिगड़ चुके हैं ..इस रचना को यहाँ पढ़वाने के लिए धन्यवाद ..आपके पिता जी के पुण्य दिवस पर मेरी श्रद्धांजलि ..

    जवाब देंहटाएं
  6. गर्व से कहता ताल ठोंक कर -
    महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ?
    " अच्छी रचना पढाने के धन्यवाद, आपके पुज्य पिताजी को मेरी श्रद्धांजलि "
    regards

    जवाब देंहटाएं
  7. महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ?

    main bhi ye hi keh rha hu. jab aaj tak kisi bhrasht aadmi ka kuch nahi bigadta to mera kya khak bigdega.

    bahut hi veecharsheel vyangya hai.

    aap ke pita ji ki punya tithi par meri taraf se bhi shradhanjli.

    Rakesh Kaushik

    जवाब देंहटाएं
  8. गर्व से कहता ताल ठोंक कर
    महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ।
    kuch nahi kar paye aaj tak
    ab kya satya pakad loge
    regards
    bahut sunder ved vakya
    makrand

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत खूब।
    यह कविता आज के नौकरशाहों और नेताओं पर पूरी तरह से खरी उतरती है।

    जवाब देंहटाएं
  10. स्वर्गीय डॉ राजेंद्र प्रसाद मिश्र जी के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  11. स्वर्ग कैद है हाथ हमारे ।
    मरे थैलों पर चलते हैं -
    मुल्ला पंडित कवि बेचारे ,
    गर्व से कहता ताल ठोक कर
    महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ?
    बहुत बढ़िया.

    जवाब देंहटाएं
  12. कविता बहुत सुंदर है. यह रंग कम ही देखने को मिलता है। आदरणीय पिता श्री को हमारा भी नमन।

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत आभार आपका पूज्य पिता जी की इतनी उम्दा हम सब के साथ बांटने के लिए.

    उनकी पुण्य आत्मा को नमन एवं श्रृद्धांजलि!!

    जवाब देंहटाएं
  14. आपके पिताजी ने लिखी बात इतने समय बाद भी यथार्थ रूप में चरितार्थ हो रही है =पहले मैंने समझा कि यह आपकी लिखी है तो कमेन्ट कर दिया फिर अपनी आदत के मुताविक दुबारा पढी कुछ लाईने नोट करने के लिए टीबी पढने में आया पूज्य पिताजी कि लिखी है /उनके पुन्य दिवस पर सादर प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  15. गर्व से कहता ताल ठोक कर
    महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ?

    हमें तो ये दो लाईन जबरदस्त लगी, ऐसा लगा अमर सिंह टाईप कोई नेता इसे पढ़ रहा है

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत बहुत सुंदर कविता है.आपके बापूजी को नमन.चाहे कितने भी पहले लिखी गई हो पर यह सदा के लिए ही उस काल का सत्य है.

    जवाब देंहटाएं
  17. अरविंद जी ,

    बहुत देर से इस रचना को पढ़ा है ॥पिताजी की यह रचना आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी उस समय रही होगी ... आभार

    जवाब देंहटाएं
  18. आज के दौर मे एकदम सटीक कविता है सर!

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  19. गर्व से कहता ताल ठोंक कर
    महाभ्रष्ट हूँ क्या कर लोगे ।

    कुछ नहीं कर लेंगे क्योंकि हम तो तुम्हारे जैसों के डर से खुल कर लिख नहीं पाते हें. वैसे आज का सच यही है जो कह गए हमारे बुजुर्ग वह गलत नहीं था. - सैयां भये कोतवाल अब डर काहे का .

    जवाब देंहटाएं
  20. कविता की प्रासंगिकता आज भी वैसी ही है .
    पिता जी की पुण्य-समृति को नमन!

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव