शुक्रवार, 15 अगस्त 2008

आजाद है या पराधीन भारत ?

आप सभी सुधी ब्लॉगर मित्रों को भारतीय स्वतन्त्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं !
इस अवसर पर एक कविता के चयनित अंश भी पढ़ लें -
चले थे कहाँ से किया था क्या वादा ,
कहाँ आ गए हम ,हुआ क्या इरादा
कितने मनोरम वे सपने लगे थे ,
हुए क्यों पराये जो अपने सगे थे
बहुत ही सुखद था उम्मीदों का पलना,
हुआ जब सबेरा तो छलना ही छलना
सितारों का पाना समझा सरल था ,
बढाया कदम तो अमृत भी गरल था
शहीदों ने जिसके लिए व्रत लिया था ,
कहाँ है वो भारत जो सोचा गया था
.....................................................
सत्यमेव जयते को क्या हो गया है ,
महाकाव्य का अर्थ ही खो गया है
वोटों के खातिर जुटे हैं जुआड़ी ,
हुयी द्रोपदी आज जनता विचारी
हालत जो पहुँची है बद से भी बदतर,
कहाँ चक्रधारी कहाँ हैं धनुर्धर
................................................
अस्मिता खोता भारत ,महाभ्रष्ट भारत
आजाद है या पराधीन भारत
महाभारती का महाघोष भारत
करो या मरो मन्त्र फिर से लो भारत !
डॉ .राजेंद्र प्रसाद मिश्र
(५ सितम्बर १९४० -५ अक्टूबर १९९९)

16 टिप्‍पणियां:

  1. आजाद है भारत,
    आजादी के पर्व की शुभकामनाएँ।
    पर आजाद नहीं
    जन भारत के,
    फिर से छेड़ें संग्राम
    जन की आजादी लाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  2. भारत को, जन गण मन को, स्वयम की अस्मिता पहचान कर, अपने देश से, अपनी "माँ" से
    सच्चा प्रेम करना होगा तभी आमूल परिवर्तन सम्भव है !
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  3. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  4. स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  5. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  6. आजादी के इस उल्लासमय पर्व पर आपको
    हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

    करो या मरो मन्त्र फिर से लो भारत !


    एक नायाब हीरा है ....!

    जवाब देंहटाएं
  7. सुन्दर अभिव्यक्ति । स्वाधीनता दिवस की बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. मुझे भी लगता है कहां हैं पार्थ और कहां है केशव? यह समय उनके लिये एक बार पुन: कुछ करने का अवसर बन रहा है।
    वे पुन: आयें।

    जवाब देंहटाएं
  9. आज़ादी का मंत्र जप रहे ब्लॉगर भाई।
    मेरी भी रख लें श्रीमन् उपहार बधाई॥

    जवाब देंहटाएं
  10. शुभकामनायें... केवल शुभकामनायें ही, इससे आगे...
    और हम कूश्श नेंईं बोलेगा ।
    जैसे अब तक काम चलाते आये हैं,
    वैसे ही सिरिफ़ शुभकामनाओं से अपना काम चलाइये नऽ !
    ऒईच्च..हम बोलेगा तो बोलोगे की बोलता है,
    ईशलीए हम कूश्श नेंईं बोलेगा ...

    जवाब देंहटाएं
  11. देर से ही सही
    स्वतंत्रता दिवस की बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  12. कविता जितनी सुंदर है उतनी ही सच्ची भी है. मैं ज्ञानदत्त जी की बात से सहमत हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  13. आपने सही कहा, आज हम अंग्रजों से भले ही आजाद हों, पर स्वार्थ, भ्रष्टाचार, अव्यवस्थाऔर अराजकता के गुलाम हो गये हैं। इनसे मुक्त हुए बिना सच्ची आजादी नहीं मिल सकती।

    जवाब देंहटाएं
  14. kya kahen hmre bharat ka swtantra bharat naam ba
    hmri samajh men aajau ee pahile se aur gulam ba .

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव