रविवार, 14 अगस्त 2011

सुन्दर आँखों वाले कुणाल से क्या आप मिलना चाहेगें/चाहेगीं?

एक दिन सुबह ही लैंडलाईन फोन घनघनाया -मेरी भतीजी स्वस्तिका ने कुणाल का अर्थ पूछा ...यह एक अच्छा सा नाम है -कई लोगों का यह नाम सुना भी है मगर इसका अर्थ तत्काल नहीं बता पाया ..खोज बीन की ...विकीपीडिया देखा , यह खूबसूरत आँखों वाली  एक पहाडी चिड़िया है -पर एक खोजी का काम अभी कहाँ पूरा हुआ था? कौन सी चिड़िया -क्या नाम है इसकाफिर सालिम अली की बुक आफ इंडियन बर्ड्स के पन्ने पलटे-अरे यह तो चहा है -स्नायिप(snipe) है ....

चहा की दो प्रजातियाँ हैं -एक कामन स्नायिप और दूसरी पेनटेड स्नायिप.... कामन/फैन्टेल  स्नायिप यानी चहा प्रवासी है जबकि पेंटेड स्नायिप जो राजचहा के नाम से भी जानी जाती है प्रवासी नहीं है .राजचहा की मादाएं बहु पतित्व के गुण रखती हैं और प्रणय लीलाओं में दबंगता दिखाती है और सुयोग्य नर की प्रतिस्पर्धा में दबंग मादायें दब्बू मादाओं से रणहू  पुतहू(शब्द सौजन्य :गिरिजेश राव)  पर उतारू हो जाती हैं ,मतलब लड़ झगड़ पड़ती हैं जो अन्य जानवरों में नरोचित व्यवहार है!मतलब यहाँ मादाएं दबंग हैं! 
कुणाल जिसे राजचहा भी कहते हैं 

विकीपीडिया के अनुसार ,'कुणाल हिमालय में पाये जाने वाले पक्षियों मे एक है. सम्राट अशोक जिन्होंने सारे भारत पर राज किया था, उन्होंने अपने पुत्र कुणाल का नाम इस पक्षी की आँखो के ऊपर रखा था. कुणाल का संस्कृत  मेँ अर्थ होता है "सुन्दर नेत्रों वाला पक्षी" और यदि यह किसी का का नाम है तो इसका अर्थ होता है "वह व्यक्ति जो प्रत्येक  वस्तु मे सुंदरता देखता हो" अथवा 
"सुंदर नेत्रों वाला व्यक्ति". संस्कृत में इसका  एक अर्थ "कमल" भी होता है'...

विधि का क्रूर विधान देखिये कि अशोक के जिस पुत्र की आँखों की सुन्दरता के कारण उसे कुणाल नाम दिया गया उसकी सौतेली मां ने कुचक्र से गर्म लोहे की सलाखों से उसकी आँखें फोड़वा  कर उसे अँधा बना दिया.... ....अब यह कथानक कितना सत्य है कितनी  एक किंवदंती यह तो शोध का विषय है मगर कुणाल पक्षी आज भी एक जीवंत हकीकत है ....अब अगली बार किसी बच्चे के नामकरण संस्कार में शामिल हों तो कुणाल नाम सुझाने के पहले इस परिप्रेक्ष्य को भी ध्यान में रखें! 

प्रिय स्वस्तिका तुम्हारे प्रश्न का यह विस्तृत जवाब है!
  

31 टिप्‍पणियां:

  1. आपका यह अंदाज़ अच्छा लगा ...
    बिटिया को पूरी जानकारी के साथ लिखा गया वैश्विक ख़त !
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  2. कुणाल का अंदाजे बयां लाजवाब लगा. बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  3. Bahut badhiya jaankaaree dee hai aapne! Mere bete ka naam Kunal hai!

    जवाब देंहटाएं
  4. रोचक जानकारी, धन्यवाद! इसी प्रकार बहाने से आपने पाठकों को देश के एक पक्षी के साथ एक ऐसे शब्द की जानकारी दी जो प्रचलित तो है परंतु जिसका अर्थ कम ही लोगों को पता रहा होगा। मुझे तो नहीं पता था।

    जवाब देंहटाएं
  5. इस अर्थ का ध्यान मुझे भी नहीं था. मगर यह भी गौरतलब है कि आश्चर्यजनक रूप से यह एक ऐसा शब्द है जिसमें सुन्दर के अर्थ में 'सु' के स्थान पर 'कु' का प्रयोग किया गया है !

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही सुन्दर नेत्र हैं इसके...प्यारा सा पक्षी!

    जवाब देंहटाएं
  7. कुणाल का यह अर्थ पता नहीं था ...
    रोचक उपयोगी जानकारी!

    जवाब देंहटाएं
  8. सुबह-सुबह फ़ोन घनघनाता है।
    क्या वाल्यूम फ़ुल पर है?
    फ़ोन टनटनाता तो कैसा रहता ?

    हम मिलना तो नहीं चाहते थे कुणाल से लेकिन आप जबरियन मिला दिये तो अच्छा ही लगा। :)

    जवाब देंहटाएं
  9. स्वस्तिका ने पूरा पढ़ लिया,जानकारी से खुश है.

    जवाब देंहटाएं
  10. सुन्दर आँखों वाले पक्षी की सुन्दर जानकारी । और रोचक भी ।
    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  11. अच्छी जानकारी मिली .. आभार

    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  12. I like this
    क अशोक के जस पु क आँख क सुदरता के कारण उसे कुणाल नाम दया गया उसक सौतेली मां ने कुच से गम लोहे क सलाख से उसक आँख फोड़वा कर उसे अँधा बना दया....
    Sundar jaankaari ke liye dhanyaeaad.

    जवाब देंहटाएं
  13. बहु -अर्थी "कुणाल "की आपने सुन्दर व्याख्या की है .बुद्ध धर्मावलम्बियों से जुदा है यह नाम सम्राट अशोक के पुत्र का सन्दर्भ सटीक सार्थक और मार्मिक है ,ईर्ष्या भाव ने ही तो उस सुनैना की आँखें फुडवा दी थीं .
    यौमे आज़ादी की सालगिरह मुबारक .
    http://veerubhai1947.blogspot.com/

    रविवार, १४ अगस्त २०११
    संविधान जिन्होनें पढ़ा है .....


    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/
    Sunday, August 14, 2011
    चिट्ठी आई है ! अन्ना जी की PM के नाम !

    जवाब देंहटाएं
  14. नाम तो हमने भी बहुत सुना था,पर उसका अर्थ आपसे जाना...एक अर्थ बताने में पूरी पोस्ट रच डाली,धन्य हो !

    जवाब देंहटाएं
  15. सुन्दर अभिव्यक्ति के साथ भावपूर्ण प्रस्तुती!
    आपको एवं आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  16. कुणाल का अर्थ इतने अच्छे से समझ लिया कि अब भूलेगा नहीं।...वाह!

    जवाब देंहटाएं
  17. चलते-चलते यह भी बता देते कि मानव जाति में कौन दबंग है... या केवल सलमान खान :)

    जवाब देंहटाएं
  18. यौमे आज़ादी की साल गिरह मुबारक .-त्वरित दस्तक के लिए शुक्रिया भाईसाहब .
    Sunday, August 14, 2011
    आज़ादी का गीत ......

    उर्दू के मशहूर शायर जोश मलीहाबादी की नज़्म ‘लम्हा-ए-आज़ादी’ का एक बड़ा लोकप्रिय शेर है:

    कि आज़ादी का इक लम्हा है बेहतर
    ग़ुलामी की हयाते-जाविदाँ से

    आइये हम इस आज़ादी को 'जश्ने आज़ादी' बनाएं और इसका लुफ्त उठाएं ......

    मनायेंगे ज़मीने -हिंद पर हम ज़श्ने आज़ादी
    वतन के इश्क में हम सरों का ताज रखेंगे.

    रविवार, १४ अगस्त २०११
    संविधान जिन्होनें पढ़ा है .....
    Sunday, August 14, 2011
    चिट्ठी आई है ! अन्ना जी की PM के नाम !

    जवाब देंहटाएं
  19. विभिन्न प्रचलित नामों पर इसी तरह के फोकस किये जांय तो सभी के रोचक अर्थ मिलेंगे, लेकिन वही बात कि जिज्ञासा जगनी चाहिये जैसे कि कुणाल का अर्थ जानने की इच्छा जगी जिसके फलस्वरूप इतना रोचक जानकारी मिल पाई।

    जवाब देंहटाएं
  20. आप जिस विषय पर लिखते है उसे समग्रता एवम सम्पूर्णता से व्याख्यायित कर देते है .जिससे हर विषय कुछ ज्यादा ही रुचिकर हो जाता है.

    जवाब देंहटाएं
  21. नाम के रखे जाने और उनके विरोधी गुणों और आचरणों पर लिखी काका हाथरसी की एक लंबी कविता का स्मरण हो आया!!

    जवाब देंहटाएं
  22. wow after reading this I can say it is literally a beautiful name :)

    जवाब देंहटाएं
  23. सुन्दर आँखों वाले कुनाल से आखिरी बार "यू पी "भवन में मिले थे .शुक्रिया . अरे क्या बात है दादा हम तो आपका आवाहन करने जा रहे थे ,पूछना था क्या काशी विद्यापीठ (विश्वविद्यालय )भी प्रोटेस्ट मार्च में शरीक है .इलाहाबाद ,लखनऊ ,दिल्ली ,पंजाब विश्वविद्यालय सुर्खी बना रहे थे हम बनारस की बाट जोह रहे थे . August 16, 2011
    उठो नौजवानों सोने के दिन गए ......http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/
    सोमवार, १५ अगस्त २०११
    संविधान जिन्होनें पढ़ लिया है (दूसरी किश्त ).
    http://veerubhai1947.blogspot.com/
    मंगलवार, १६ अगस्त २०११
    त्रि -मूर्ती से तीन स

    जवाब देंहटाएं
  24. कुणाल के बारे में ितनी अचछी जानकारी का शुक्रिया । कोई जब अपने बच्चे का नाम कुणाल रखता तो मुझे अशोक पुक्र कुणाल की कहानी याद आ जाती और मै सोचती यह नाम क्यूं चुना होगा इन्होने ।

    जवाब देंहटाएं
  25. मुझे यह नाम बहुत पसन्द है ।इसलिए मैं इसका अर्थ जानना चाहता था। साधुवाद

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव