अब हम तो पढ़े देहाती प्राथमिक विद्यालय में -वह भी एक कन्या विद्यालय ...आरम्भिक शिक्षा हिन्दी भी क्या लोकल ठेठ में ....अब कोई मित्र मुझे चैट के दौरान विदाई के समय 'स्लीप टाईट' कहे तो दिमाग का ठनकना स्वाभाविक ही था.... अब क्या कहें जवाब में ....कुछ उल्टा पुल्टा कह दिया तो नया नया आभासी सम्बन्ध खटाई में ....लिहाजा मैंने कुछ नहीं कहा ..हिम्मत कर बस स्वीट ड्रीम्स कह चैट आफ कर दिया ....अब क्या होता है -स्लीप टाईट का मतलब ...कुछ देर विचार मग्न हो रहा ......क्या यह कोई रूमानी उद्वेलन था? शयन -सहचरी के साथ टाईट हो सोने का .....जैसा कि २००३ के उन बेहद ठंड के दिनों में एक बुजुर्ग से ही सलाह मिली थी कि ठण्ड से बचने में शारीरिक ऊष्मा बड़ी मददगार होती है इसलिए बेहद ठण्ड के दिनों में यह नुस्खा - शैया सहचरी/सहचर के साथ के साथ टाईट हो सोने की आजमाईश की जानी चाहिए ....अब बुजुर्गों की बात तो हम गाँठ बाँध कर मानते आये हैं ....लेकिन एक नयी नयी मित्र का यह चैट सन्देश -स्लीप टाईट ,सहसा ही निःशब्द कर गया था ....उधेड़बुन के समय गूगल बाबा याद आते हैं -गूगल शरणं गच्छामि ......
.
कभी ऐसी भी होती थी खटिया?
अब इत्ती सी बात पर गूगल साहब तो फैले हुए नजर आये ....स्लीप टाईट की इतनी विस्तृत विषद व्याख्या संकलित कर डाली है कि बस कुछ मत पूछिए ....कहते हैं सदियों पहले बिस्तरे छल्लों से युक्त होते थे ...उन्हें बिना टाईट किये अच्छी नीद नहीं आती थी... इसलिए दरअसल यह प्रकारांतर से बिस्तर यानी खटिये को टाईट करने की शुभकामना थी ....वैसे ही कुछ जैसे एक फिल्म में यह सलाह दी गयी थी कि सटाई लो खटिया जाडा
लगे टाईप ...मतलब कुछ जुगाड़ करने की सलाह .........मगर विद्वान् लोग इस व्याख्या से अपनी विद्वता के चलते सहमत नहीं हुए ..उन्हें कहा कोई खटिये को भला कोई क्यों शुभकामना देगा? मैं भी यही सोचता हूँ अब मेरी मित्र क्यूंकर मेरे बिस्तर को शुभकामना देगीं ..फिर? ....गूगल बाबा फिर उवाचे ....कोई कहे कि यह खटमलों से बचने की शुभकामना है -न काटेगें खटमल और न सोने वाला हिलेगा डुलेगा, चैन की टाईट नींद नसीब होगी ....खटमल धीरे से आना खटियन में जैसा ही कुछ ... हम गूगल पर पन्ने दर पन्ने पलटते जा रहे थे ..मन का कुछ पाने को तभी यह नर्सरी राईम दिख गयी ....
Good night, sleep tight,
Don’t let the bedbugs bite,
Wake up bright
In the morning light
To do what’s right
With all your might.
Don’t let the bedbugs bite,
Wake up bright
In the morning light
To do what’s right
With all your might.
खटमल धीरे से आना खटियन में ...
ओह तो यह बच्चों का मामला है ....सारी अभिलाषायें धडाम हुईं :) मतलब केवल इतना कि स्लीप टाईट का मतलब बस केवल इतना कि स्लीप वेल ....किसी को टाईट पकड़ कर नहीं ..अच्छे बच्चे की तरह बस सो जाना ......ऐसी ही कई कहावते हैं जिसका मतलब न समझिये तो अर्थ का अनर्थ होना पक्का .....अब जैसे स्केप गोट-इसका मतलब है बलि का बकरा बन जाना ....गड़ेरियों की भेंड बकरियों के झुण्ड में कोई एक भाग न पाने वाले जेनेटिक दोष का बकरा / भेंड/बकरी भी होती है .चारागाहों के आसपास भेड़ियों के आक्रमण पर यह भाग नहीं पाता और जब तक भेड़िया इससे निपटता है ..भेंड जमात बिना तनिक नुक्सान के भाग लेती है ..गड़ेरिये जन बूझ कर ऐसी भेड़ें भी रखते हैं पालते पोषते हैं जैसे अपने कलमांडी साहब जो इन दिनों स्केप गोट बने हुए हैं ....
ऐसे ही सोर ग्रेप्स का मामला है -अंगूर खट्टे हैं! और ..स्पिल द बीन्स मतलब कोई राज खोल देना .....अब मेरी इस पोस्ट से कोई राज खुला क्या ?..नहीं तब तो आपको अभी और इंतज़ार करना होगा !:) स्ट्रेट फ्राम हार्स'स माउथ.... बी पेशेंट .....
ई स्लीप-टाइट का नुस्खा वैसे हमरी समझ में भी नहीं आया है,हालाँकि हमें आज तक सीधे-सीधे ये सुनहरा-ऑफर नहीं मिला है!टुन्न होके टाइट होना तो आम बात है,खैर...आपने कई विलायती कहावतों को हाले-फुल्के ढंग से समझा दिया है !
जवाब देंहटाएं'खटमल धीरे से आना खटियन में' यह हमारे नेताओं का आदर्श वाक्य हो सकता है.खटमल तो रात के अँधेरे में हमारा खून चूस लेते हैं और ये बहादुर ,दिन-दहाड़े ही ,कई सालों से !
खटमल-दादा का इतना बड़ा फोटू काफी दिनों बाद देखा है,काफी तंदुरुस्त हो गए हैं !
बढ़िया है .....
जवाब देंहटाएंअपनी स्माल डिक्शनरी में भी यह जुड़ गया आज से :-)
बहुत से फिरंगी मुहावरे पढने को मिल गए भाई .
जवाब देंहटाएंलेकिन गर्मी के मौसम में स्लीप टाईट --मुश्किल सा लगता है .
ये आखिरी वाला तो बोम्ब का गोला सा लग रहा है . देखते हैं क्या निकलेगा .
हम्म ! ज्ञानवर्धन हुआ.
जवाब देंहटाएंवैसे आपकी ये नयी दोस्त है कौन?
यह जानने की उत्सुकता मुझे भी है ...??
जवाब देंहटाएं@सतीश भाई ,वह मुक्ति की एक अनुज है और उतना ही विद्वान् !
जवाब देंहटाएंSleep tight, wake up loose,
जवाब देंहटाएंVoltage high, repair fuse.
यूरेका, अंग्रेजी में भी हो गयी कविता।
@Pravin ji ,
जवाब देंहटाएंWonderful Limerick!
मुहावरों के प्रयोगों पर रोचक जानकारी दी है आपने.
जवाब देंहटाएंताऊ हमेशा ताऊ ही रहेगा.:)
जवाब देंहटाएंरामराम.
अच्छा है,एक नया शब्द ज्ञान.
जवाब देंहटाएंअंग्रेजी के शब्दों से ऐसी miss under standing होना स्वाभाविक है !
जवाब देंहटाएं'hotdog' sunkar mujhe bhi first time ajeeb sa laga tha ki kya ye dog ki slice sandwich mein lagate hain??
खटमल का चित्र वो भी इत्ता बड़ा..यक!
......
:) सच में कहावतों का अर्थ सही न समझा जाये तो अर्थ का अनर्थ हों आते है.... अब ख्याल रहेगा...
जवाब देंहटाएंkhatmal ki khoobsurati dhekhte hi ban rahi ,post kafi majedaar hai ,aajkal khatmal ko koi yaad nahi kar raha nahi uspar gaane bana raha .
जवाब देंहटाएंजुल्मी सितमगर गैर जबान.
जवाब देंहटाएंबढ़िया है ,ज्ञानवर्धन होता रहे !
जवाब देंहटाएंबधाई आभासी मित्र मिलने की। दोस्ती सलामत रहे।
जवाब देंहटाएंखटमल घराने की एक पोस्ट हमें भी ध्यान आ गई:
जवाब देंहटाएंबीच बजरिया खटमल काटे
ha ha badhiya hai!!
जवाब देंहटाएंक्या बात है इसी तरह हम तो साउंड स्लीप का अर्थ खर्राटे मार कर सोना समझते थे :)
जवाब देंहटाएंगाने की आगे की पंक्तियां...
जवाब देंहटाएंछुप छुप के प्यार करे तू,
बड़ा छुपा हुआ रूस्तम है तू,
ले ले हमको भी अपनी शरण में...ओ खटमल,
धीरे से जाना खटियन में...
जय हिंद...
morning light
जवाब देंहटाएंTo do what’s right
With all your might. अपनी रिदम लय ताल लिए हुए है .कुछ लोगों को ठंड ज्यादा लगती है सर्दियों में ,कन्वेक्टर रजाई में रखके सोतें हैं .वो बुज़ुर्ग सही कहतें हैं ,असली कन्वेक्टर रखो ,स्वीट डिश खाओ ,नींद आपसे आप आयेगी .
. ..कृपया यहाँ भी आयें - http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/2011/08/blog-post_09.html
Tuesday, August 9, 2011
माहवारी से सम्बंधित आम समस्याएं और समाधान ...(.कृपया यहाँ भी पधारें -).
http://veerubhai1947.blogspot.com/
जवाब देंहटाएंWhat the Yuck: Can PMS change your boob साइज़?
अनुज या अनुजा ?
जवाब देंहटाएंसर बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी मिली आभार
जवाब देंहटाएंसर बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी मिली आभार
जवाब देंहटाएंधोये सब से साफ- सनलाइट :) शुभरात्री-स्लीप टाइट॥
जवाब देंहटाएंअंग्रेज़ी से हिन्दी के शाब्दिक अर्थ करने लगें तो कई बार ऐसे खतरे आ जाते हें कि कोई कहे कुछ और दूसरा समझे कुछ.
जवाब देंहटाएंआप का लिखने का तरीका बहुत रोचक है.
सुनील दीपक जी,
जवाब देंहटाएंहिन्दी से अंग्रेजी में भी तो ऐसा होता है।
खटमल के साथ स्लीप टाईट
जवाब देंहटाएंDon’t let the bedbugs bite,
जवाब देंहटाएंWake up bright
In the morning light
To do what’s right
With all your might. नींद आती तो खाब आते ,खाब आते तो तुम आते ,
तुम्हारी याद में न नींद आई ,न खाब आये ,न तुम आये -खटिया में खटमल थे ....
http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/
Wednesday, August 10, 2011
पोलिसिस -टिक ओवेरियन सिंड्रोम :एक विहंगावलोकन .
व्हाट आर दी सिम्टम्स ऑफ़ "पोली -सिस- टिक ओवेरियन सिंड्रोम" ?
अच्छा लगा आपको पढ़ना. कई राज भी खुला है. आभार |
जवाब देंहटाएं:P
जवाब देंहटाएं