बुधवार, 25 दिसंबर 2013

ह्रदय का रिक्त है फिर एक कोना!

भरा था स्नेह में उसके कभी जो

बेसुधी रहती थी  हर रोज छाई

बेरुखी से अब उसी के संतप्त होना

ह्रदय का रिक्त है फिर एक कोना  

 

संयोग होगा न ऐसी अब आस कोई

मौन हैं वसंत के स्वर न उजास कोई

उसी की टेर में अब क्यों वक्त खोना

ह्रदय का रिक्त है फिर एक कोना

 

सुधि न ली मेरी कभी भी लौटकर
था मुग्ध मैं सर्वस्व जिसको सौंपकर
अब उसी पाषाण की क्या चाहना
ह्रदय का रिक्त है फिर एक कोना  

 

है प्रतीक्षा अब नए इक मीत की

इंद्रधनुषी कामना, नई इक प्रीति की

लौट के ना आयेगी वह क्रूर छलना

ह्रदय का रिक्त है फिर एक कोना

40 टिप्‍पणियां:

  1. कोई मेरे लिए भी कभी विरह-गीत गाएगा ?

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. विरह में उद्दीप्त आशा को विज्ञ जन क्यों नहीं देख पा रहे :-)

      हटाएं
  3. 'मौन हैं वसंत के स्वर न उजास कोई''
    वाह !बढ़िया .
    यह विरह गीत अच्छा लिखा है.

    जवाब देंहटाएं
  4. पण्डित जी! आपका यह रूप...!! किंतु विरह गीत पसन्द आया.. थोड़ी प्रांजलता का कमी दिखी, किंतु भावों के सम्प्रेषण में कविता सफल रही है... आपका यह विरह-गीत एक मिलन यामिनी की पहली सीढ़ी बने यही आशा है!!

    जवाब देंहटाएं
  5. .
    यह कौन है प्रीति यहाँ, जिसके लिए कविता बनी
    उम्मीद का दामन लिए , इस उम्र में कविता रची !
    आई थी शायद मुस्कराकर, बिन कहे ही खो गयी !
    है कौन निष्ठुर यह यहाँ, इस कदर जो दिल में बसी !

    जवाब देंहटाएं
  6. वह कौन सी फिरदौस,जो दिलदार इतनी है यहाँ !
    आ जायेगी बेझिझक हो,यारों के इस दरबार में !
    मानसिकताएँ सभी की , रोकती इज़हार को !
    वरना दिलदारों की किल्लत है नहीं संसार में !

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह जी वाह, आपकी अभिव्यक्ति और उस पर सतीश भाईजी का दहला।
    बाई द वे, मीत अगर जेंडरनिरपेक्ष शब्द है तो सही है वरना धारा 377 का ध्यान रखियेगा:)

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे!!!! आप के यहाँ यह कविता चौंका रही है।

    वैसे - इतनी उदासी क्यों ? सर जी , आप कि मैडम कहीं बाहर गयी हुई हैं क्या ? :)

    जवाब देंहटाएं

  9. संयोग होगा न ऐसी अब आस कोई
    मौन हैं वसंत के स्वर न उजास कोई
    उसी की टेर में अब क्यों वक्त खोना
    ह्रदय का रिक्त है फिर एक कोना

    स्वप्न में सब मिलेगा एक दिन ,

    हृदय का फिर भरेगा हर कौना। स्वप्न देखना ज़ारी रहे।वासना मुक्त करते हैं स्वप्न

    जवाब देंहटाएं
  10. कल 26/12/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  11. कोयल मौन तुम्हें रहना है तुम्हें देख सब भाव पढेंगे ।
    वाणी की है शक्ति अपरिमित विग्रह निज अनुरूप गढेंगे।
    शब्द -बेचारे पडते बौने भावों के हैं अनगिन छौने ।
    तेरी मदिर-मधुर ध्वनि सुनकर प्रियजन सुधी प्रतीक्षा करते
    कोयल तुम रहना पास हमारे बडे प्रेम से तुमसे कहते ।
    प्रेम प्यास में ही पलता है तप ही तो जीवन गढता है ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. क्या बात है -असली कवि हैं आप ही...... हम तो पल्लवग्राही हैं -हर ओर निर्लज्ज हाथ आजमा लेते हैं!

      हटाएं
  12. प्राञ्जल-प्रवाह-पूर्ण प्रशंसनीय प्रस्तुति । सुन्दर एवम् सम्यक शब्द-विन्यास । बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह ... फिर आह ... दिल के ऐसे कोने खाली नहीं होने चाहियें ... विरह और मिलन .... बहुत कम है दूरी ...

    जवाब देंहटाएं
  14. सभी के भीतर एक कवि होता है। मुझे लगता है.. बड़ा से बड़ा उपन्यासकार हो या आलोचक उसके हृदय में सर्वप्रथम कविता ही फूटी होगी। कवि हृदय हुए बिना साहित्यकार होना संभव नहीं। आप भी कवि हैं।

    कभी-कभी मिलन के क्षणों में भी ओने-कोने विरह-वेदना की यादें पहाड़ी झरनों-सी झरने लगती हैं और उनमें डुबकी लगाना सुखकर प्रतीत होता है। मित्र चिंतित न हों.. प्रस्तुत कविता भी कुछ ऐसी ही यादों की खिड़की लगती है। :)

    जवाब देंहटाएं
  15. आपकी इस ब्लॉग-प्रस्तुति को हिंदी ब्लॉगजगत की सर्वश्रेष्ठ कड़ियाँ (25 दिसंबर, 2013) में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,,सादर …. आभार।।

    कृपया "ब्लॉग - चिठ्ठा" के फेसबुक पेज को भी लाइक करें :- ब्लॉग - चिठ्ठा

    जवाब देंहटाएं
  16. बढ़िया विरह गीत है जिसे पढते पढते किसी शायर की दो पंक्तियाँ याद आ गयी,

    कब ठहरेगा दर्द ऐ दिल, कब रात बसर होगी
    सुनते थे वह आयेंगे, सुनते थे सहर होगी !

    @ है प्रतीक्षा अब नए इक मीत की
    फिर वही छलना छलाना
    बड़ा अजीब है यह प्रेम और विरह :)

    जवाब देंहटाएं
  17. अतिसुन्दर!
    मेंटल एज अपना असर छोड़ रहा है..:)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कवि युवा या बूढा हो सकता है, कविता नहीं! :-)

      हटाएं
    2. " जयन्ति ते सुकृतिनो रससिध्दा: कवीश्वरा: ।
      नास्ति येषां यशः काये जरामरणजं भयम् ॥"

      भर्तृहरि कहते हैं कि उन रससिध्द कवियों की जय हो जिनके यशः शरीर को बुढापा एवम् मृत्यु का भय नहीं होता ।

      हटाएं
  18. कमाल है ! चढ़ती ज़वानी की कविता ढलती ज़वानी मे !!

    जवाब देंहटाएं
  19. वाह! सुंदर सरल भावभीनी प्रभावमयी कविता पढ़कर अच्छा लगा।

    जवाब देंहटाएं
  20. 'नए इक मीत की प्रतीक्षा' इस कविता( विरह) में प्राण का संचार कर रही है..शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव