गुरुवार, 27 नवंबर 2008

शोक ऑर केवल शोक !

साभार -५०%+५०%

11 टिप्‍पणियां:

  1. शोक में,
    साथ हैं
    पर हम
    कितने बेबस हैं ?

    जवाब देंहटाएं
  2. बेबस ना होँ अपने अपने सरकारी सचिव से मिलेँ और उन से अपना रोष व्यक्त करेँ -
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  3. दो ही रास्ते हैं -

    १. शोक करते रहो और मरते रहो
    २. विद्रोह करो और जिंदा रहो

    च्वाइस आपकी?

    राजा अगर नपुंसक हो तो उसकी प्रजा का यही हश्र होता है, प्रजा को अगर जिंदा रहना है तो उसे ऐसे नपुंसक राजा और उसकी नपुंसक सेना दोनों के खिलाफ विद्रोह कर उन्हें गद्दी से हटा देना चाहिये।

    जवाब देंहटाएं
  4. yae chitr lagaa kar ham apni ek juttaa ka parichay dae rahey haen , yae shok haen aakrosh haen , ham ek jut hogey tabhie badal sakeyae
    pehlae ek juttaa dikyaae

    जवाब देंहटाएं
  5. हार्दिक श्रद्धांजली मेरे उन शहीद भाईयो के लिये जो हमारी ओर हमारे देश की आबरु की रक्षा करते शहीद हो गये।लेकिन मन मै नफ़रत ओर गुस्सा अपनी निकाम्मी सरकार के लिये

    जवाब देंहटाएं
  6. आतंक को खत्म करने के लिये राष्ट्रीय चैतन्यता और एकता की जरुरत है!

    जवाब देंहटाएं
  7. ईश्वर मारे गए लोगों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें . उनके परिजनों को दु:ख सहने की ताकत दें .

    जवाब देंहटाएं
  8. क्या शोक का हमारे जीवन और दर्शन में कोई स्थान है? ऐसे में हमारी संस्कृति पीछे मुड़ कर न देखने की हिदायत देती है।

    जवाब देंहटाएं
  9. " आज शायद सभी भारतीय नागरिक की ऑंखें नम होंगी और इसी असमंजस की स्थति भी, हर कोई आज अपने को लाचार बेबस महसूस कर रहा है और रो रहा है अपनी इस बदहाली पर ..."ईश्वर मारे गए लोगों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें . उनके परिजनों को दु:ख सहने की ताकत दें .

    जवाब देंहटाएं
  10. अपनी एक जुटता का परिचय दे रहा हैं हिन्दी ब्लॉग समाज । आप भी इस चित्र को डाले और अपने आक्रोश को व्यक्त करे । ये चित्र हमारे शोक का नहीं हमारे आक्रोश का प्रतीक हैं । आप भी साथ दे । जितने ब्लॉग पर हो सके इस चित्र को लगाए । ये चित्र हमारी कमजोरी का नहीं , हमारे विलाप का नहीं हमारे क्रोध और आक्रोश का प्रतीक हैं । आईये अपने तिरंगे को भी याद करे और याद रखे की देश हमारा हैं ।

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव