शनिवार, 14 जनवरी 2012

मेहदी हसन साहब ..उनसा कोई नहीं है!

मेहदी हसन साहब आई सी यू में भर्ती किये गए हैं ,उनके दुश्मनों की तबीयत नासाज है ..हम उनके भारतीय प्रशंसक ,दीवाने ये दुआ करते हैं कि वे जल्दी ठीक हों और फिर अपनी आवाज का जादू बिखरने के लिए हमारी नज़रों के सामने हों ....यह खुशी की बात है कि भारत सरकार ने उनके यहाँ इलाज के लिए वीजा की पहल शुरू कर दी है .... समकालीन ग़ज़ल गायकी के सिरमौर हैं मेहदी हसन साहब ..उनसा कोई नहीं है सारी दुनिया में और अगरचे इस सारे ब्रह्माण्ड में भी कहीं दीगर भी ग़ज़ल गायकी और ग़ज़ल गायक हों तो भी मेहंदी हसन साहब की बराबरी नहीं ..अभी तो आप भी उनकी यह ग़ज़ल सुनिए ....और उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना  कीजिये ...


31 टिप्‍पणियां:

  1. ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें

    जवाब देंहटाएं
  2. उन्हें बहुत बहुत शुभकामनायें !



    वे उन चुनिन्दा लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं सुनना पसंद करता हूं और सुनते हुए अक्सर अपनी हैसियत पे तिलमिलाकर रह जाता हूं ! अनगिनत बार कह नहीं सका...वाह वाह...जाओ अब से ये रियासत तुम्हारी हुई !

    जवाब देंहटाएं
  3. कल इनके इंतकाल की अफवाह बहुत ज़ोरों में थी.. बदकिस्मती से हम भी उसमें शामिल थे.. राजस्थान की माटी की खुशबू से महकी आवाज़ जिसने गज़ल को हर खासोआम तक पहुंचाया आज खामोश पडी है.. जगजीत सिंह साहब लंबे अरसे तक उनके इलाज का खर्च उठाते रहे..
    परमात्मा उनको सेहत बख्शे..!

    जवाब देंहटाएं
  4. मेंहदी हसन जी की गजलें मेरे बहुत करीब रही हैं.... उनकी गायकी का अंदाज़ ही कुछ और है। ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य प्रदान करें।

    जवाब देंहटाएं
  5. जब से मेहंदी हसन को सुनना शुरू किया है,बाकी सब भुला-सा गया है.ऐसा तरन्नुम कि बस.....दिल के जां से उठता है....!

    आज सुबह ही उनकी प्यारी गज़ल 'एक बार चले आओ.....' सुन रहा था !


    उनके लिए हम सबकी दुआएं,ईश्वर करे काम आयें !

    जवाब देंहटाएं
  6. मेरी ओर से भी उनके शीघ्र स्वाथ्य लाभ की कामना सम्मिलित है.

    जवाब देंहटाएं
  7. ईश्वर करें वे स्वस्थ हो जाएँ
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  8. ईश्वर उन्हें शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ दे।

    जवाब देंहटाएं
  9. ईश्वर उन्हें शीघ्र सुस्वास्थ्य प्रदान करें।
    मेरी शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  10. सर मैंने भी कल आज तक पर मेहँदी हसन जी पर एक विशेष रिपोर्ट देखा |मेरी भी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना |

    जवाब देंहटाएं
  11. ईश्वर करें वे स्वस्थ हो जाएँ
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  12. कला किसी सरहद की मोहताज़ नहीं होती ।
    मेहदी हसन जल्दी स्वस्थ हों , यही दुआ करते हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  13. उन्हें बहुत बहुत शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  14. मुझे तो लगता है जैसे "डालडा" वनस्पति तेल का पर्याय बन चला है वैसे ही मेहदी हसन का मतलब ग़ज़ल ही होगा. वे शीघ्र स्वस्थ हों ऐसी दुवा करते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  15. गज़ल गायकी के पर्याय 'मेहंदी हसन' के स्वास्थ्य लाभ की कामना ...

    जवाब देंहटाएं
  16. ओह, ये आप कैसी खबर लाए हैं?
    भगवान उन्हें जल्दी स्वस्थ करे, यही हमारी प्रार्थना है।

    जवाब देंहटाएं
  17. ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे !

    जवाब देंहटाएं
  18. मोहब्बत करने वाले कम न होंगे ,तेरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे .मेहँदी हसन साहब ग़ज़ल हो जाते थे गाते गाते .सलाम उनको .अल्लाह ताला उन्हें सुकून बख्शे .

    जवाब देंहटाएं
  19. मेहँदी हसन को सुनना एक रूहानी तजुर्बा होता है, भगवान उनको जल्दी बढ़िया कर दे!!

    जवाब देंहटाएं
  20. हाँ उनकी सेहत के बारे में सुना था. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें.

    जवाब देंहटाएं
  21. जिंदगी में तो सभी प्यार किया करतें हैं,
    मै तो मर कर भी मेरी जान तुम्हे चाहूँगा...
    मेहदी हसन साहब की आवाज़ खुदा की आवाज़ है जब वे गातें हैं तो तो हम किसी और दुनिया में चले जातें हैं....
    अल्लाह ताला उन्हें लम्बी उम्र दे......rajesh pandey, bikaner

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव