सोचता हूँ लगे हाथ स्लमड़ाग शब्द की मीमांसा भी कर ली जाय .समीक्षकों की दरियादिली ऐसी है कि इसे साढे चार स्टार से नवाजा जा चुका है और आस्कर की कई श्रेणियों के लिए यह नामित हो चुकी है .कोई आश्चर्य नही कि इसे कोई /कई आस्कर मिल ही न जायं ! तो आईये इसके नाम को लेकर थोड़ा पूर्वाभ्यास कर ही लिया जाय ।
अभी तक यह शब्द किसी भी डिक्शनरी में नही है .विदेशी भाष्यकार बोल रहे हैं यह शब्द दो शब्दों के योग से बना है -स्लम और अंडरड़ाग (underdog )! स्लम बोले तो झुग्गी झोपडी ! और अंडरड़ाग शब्द को आईये आक्सफोर्ड एडवान्स्ड डिक्सनरी में पहले देख लेते हैं -a person ,team ,etc thought to be in weaker position ,and therefore not likely to win a competition ,fight ,etc-usage example-Before the match we were definitely the uderdogs. तो मतलब यह कि झुगी झोपडी का सीकिया पहलवान ! अब इस शब्द को गढ़ने के पीछे असली मंशा तो इसके निदेशक डैनी बोयल ही जानते होंगे .पर इसके पक्षधर स्लम + अंडरड़ाग= स्लमड़ाग का ही आलाप ले रहे हैं !
मगर इस शब्द का एक सहज बोध तो यही है कि झुगी झोपडी का कुत्ता ! जैसे कि धोबी का कुता ( न घर का न घाट का ) या गली का कुत्ता ! तो अब इन कहावतों में अब एक इजाफा होकर कुत्ता कहावत का नया संस्करण आ गया है -अरे यार यह तो झुगी /झोपडी का कुत्ता निकला ! यह कुत्ता कोई घर का या घाट का बेकार कुत्ता नही है यह झुगी झोपडी का करोड़पति हो जाने की हैसियत रखने वाला कुत्ता है -यह किसी भी 'अपनी गली में शेर बन जाने वाले ' कुत्ते से कम नही अधिक ही हैयह ! इसे अब हलके में मत लीजिये ! इसको लेकर अब सावधान हो जाइए .कुत्तों के दिन भी अब फिर रहे हैं ! देखो देखो देखो वह स्लमड़ाग भी करोड़पति बन गया बे ! हे ब्रितानी भाईयों .हे अमेरिकन भाईयों अरे देखो कैसा घोर कलियुग आ गया कि अब साले स्लमडाग भी मिलियेनर बन रहे हैं ! अब एक नई कहावत यह भी हो सकती है -स्लमडाग सक्सेस ! सी हाऊ हिन्दी ब्लाग्स हैव अचीव्ड ए स्लम डाग सक्सेस !
डैनी बोयल ने मित्रों, एक तीर से कई शिकार कर लिया है -अपनी नस्लभेदी मानसिकता को बरकरार रखते हुए भारतीय परिवेश की गन्दगी को हमें तो दिखा ही दिया -पश्चिमी दुनिया को उसे बेंच दिया और पुरस्कारों की लाईन में भी लग लिए ! यह है एक टिपिकल अंगरेजी मानसिकता जिसकी भोलेभाले भारतीय भला कहाँ थाह पा सकते हैं ।
स्लम + अंडरड़ाग= स्लमड़ाग के पक्षधरों को इसमे कोई व्यंगोक्ति ,कोई श्लेष (pun),कोई लाक्षणिकता(मेटाफर ) नजर नही आ रही है ! वे इसे अभी अभी ज्ञानदत्त जी द्वारा भी पिछले पोस्ट पर किए गए कमेन्ट में गढे गये नए शब्द -स्लमगाड जैसा पवित्र मान रहे हैं -ठीक वैसे ही जिस तरह मेरे विश्विद्यालयी दिनों में एक छात्रावासी मित्र अपने गाँव से आए दिन आने वाले लोगों को खीज से ग्राम्यदेवता कह कर बुलाता था ! यहाँ वह भाषा की व्यंजनात्मक शक्ति की आड़ ले अपनी खिसियाहट मिटाता था !
तो अब स्लमडाग डैनी बोयल के लिए अगर ग्राम्यदेवता की ही तर्ज पर बकौल ज्ञानदत्त जी स्लमगाड बन गया है तो किसी के लिए क्या आपत्ति हो सकती है ! उस अंग्रेज मानसिकता ने तो एक तीर से कई शिकार कर ही लिए हैं और भोले भाले भारतीय भला उसके मन की थाह कहाँ पा सकते हैं !
Alarma sobre creciente riesgo de cyber ataque por parte del Estado Islámico
-
Un creciente grupo de hacktivistas está ayudando Estado Islámico difundir
su mensaje al atacar las organizaciones de medios y sitios web, una empresa
de se...
9 वर्ष पहले