शनिवार, 26 जुलाई 2008

नाल -भाषाई दुनिया का नया शब्द !

विकिपीडिया के समानांतर गूगल ने नाल नामक यह नया ज्ञानकोष लोकार्पित किया है ।
नाल बोले तो ज्ञान की ईकाई -नालेज से नाल शब्द लेकर बना यह नाल ।यह वैश्विक भाषा जगत को मिलने शब्द -उपहार है -
यह हिन्दी में नाल के रूप में जाना जायेगा ।
मेरेमनमेरे मन में इस शब्द ने कुछ हलचल मचाई है जिसे आप के साथ साझा कराने की इच्छा है -
हमारे लोक जीवन में नाल शब्द पहले से ही जाना पहचाना है -इसलिए यह साहित्य के यमक को या श्लेष को समृद्ध करेगा या अबिधा ,लक्षणा ,व्यंजना से तालमेल बिठाएगा यह तो भाषाशास्त्री और वैयाकरनी ही बता पायेंगे .मगर मैं नाल शब्द के कुछ प्रचलित शब्दार्थों को उधृत कर रहा हूँ -
नाल जैसा कि गर्भनाल में यानी नाली /नली सदृश्य
नाल जैसा कि कमल नाल में यानी पुष्प वृंत
वजन उठाने में लगाने वाले अतिरिक्त भार इकाईयों को भी नाल कहते हैं
जुआघरों के मालिकों द्वारा लिया जाने वाला कमीशन भी नाल है
क्या किसी तंत्र अनुष्ठान मे विरोधी को परास्त करने की नीयत से 'नाल चलाया जाता है ?
कोई बन्धु बांधवी बताएँगे क्या ?

3 टिप्‍पणियां:

  1. नाल बहुत खुदबुदा रहा है विचारों को! और आपने तो प्रयोग भी कर ड़ाला। बहुत बधाई!
    भविष्य में बहुत काम का पढ़ने को मिलेगा इसपर, और बहुत से नये लेखक/विशेषज्ञ सामने आयेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  2. तंत्र अनुष्ठानतंत्र अनुष्ठान का तो नहीपता पर गूगल ने विकीपीडिया के वर्चस्‍व को तोडने के लिए ही इसका श्रीगणेश किया है।

    जवाब देंहटाएं
  3. नए ब्लॉग की बधाई, बहुत सुंदर और सराहनीय प्रयास है आपका, हिन्दी चिट्टा जगत में आपका स्वागत है, सक्रिय लेखन कर हिन्दी को समृद्ध करें, शुभकामनाओ सहित
    आपका मित्र -

    सजीव सारथी
    09871123997
    www.podcast.hindyugm.com

    जवाब देंहटाएं

यदि आपको लगता है कि आपको इस पोस्ट पर कुछ कहना है तो बहुमूल्य विचारों से अवश्य अवगत कराएं-आपकी प्रतिक्रिया का सदैव स्वागत है !

मेरी ब्लॉग सूची

ब्लॉग आर्काइव